Rajasthan Road Accident: एक साथ बूझे 8 घरों के चिराग, महाकुंभ जा रहे दोस्तों की गाड़ी को बस ने मारी टक्कर, हादसे में सभी की मौत

Rajasthan Road Accident: एक साथ बूझे 8 घरों के चिराग, महाकुंभ जा रहे दोस्तों की गाड़ी को बस ने मारी टक्कर, हादसे में सभी की मौत

  •  
  • Publish Date - February 7, 2025 / 06:49 PM IST,
    Updated On - February 7, 2025 / 06:50 PM IST

Road Accident in Jabalpur/ Source- IBC24 File Photo

भीलवाड़ा। Rajasthan Road Accident: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां महाकुंभ में शामिल होने जा रहे दोस्तों की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। बताया गया कि, यह हादसा कल गुरुवार सुबह तब हुआ जब उनकी एक बस से भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि, कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही सभी आठ युवकों की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की।

Read More: CM Sai In Ambikapur: सरगुजा-बिलासपुर में CM विष्णुदेव साय का धुंआधार प्रचार-प्रसार.. निकाय इलेक्शन में कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ करने का दावा

मिली जानकारी के अनुसार, हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पोस्मार्टम के बाद सभी के शव आज यानी शुक्रवार को उनके पैतृक गांव लाया गया। वहां पांच दोस्तों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया, जिससे पूरे गांव में गम का माहौल छा गया और गांववाले फूट-फूट कर रोने लगे।

Read More: Thandel Movie Review: लोगों को पसंद आ रही नागा चैतन्य-साई पल्लवी की फिल्म Thandel, कैसा रहा दर्शकों का अनुभव, जानें यहां

गांव में पसरा मातम

Rajasthan Road Accident: बताया गया कि, मृतकों में से पांच युवक एक ही गांव बडलियास के रहने वाले थे। उनके नाम थे, दिनेश, नारायण, रविकांत, किशनलाल, और मुकेश, थे, जबकि दो मृतक फलासिया और एक मृतक मुकुंदपुरिया गांव के थे। एक साथ गांव के पञ्च युवा की जन जानें पर गांव में मातम पसार हैं। हर किसीके आंखों में आंसू नजर आ रहा है।

 

No products found.

Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API