Home » Ibc24 Originals » CBSE 12th Result 2025: Important information has come out regarding CBSE board result, know when the 10th-12th result will be released
CBSE 12th Result 2025: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट को लेकर सामने आयी अहम जानकारी, जानें कब जारी होगा 10-12वीं का रिजल्ट
CBSE 12th Result 2025: सीबीएसई क्लास 12 रिजल्ट 2025 लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल चेक करने के लिए आप सीबीएसई बोर्ड का ट्विटर हैंडल- CBSE Board Twitter विजिट कर सकते हैं। ये CBSE HQ के नाम से एक्स पर है।
Publish Date - May 6, 2025 / 04:06 PM IST,
Updated On - May 6, 2025 / 04:10 PM IST
CBSE 12th Result 2025, image source: FormFees
HIGHLIGHTS
सीबीएसई बोर्ड मार्कशीट देखने के लिए लॉग इन क्रेडेंशियल
कहां देखें ऑफिशियल जानकारी
ऐप पर कैसे देखें अपना रिजल्ट?
नईदिल्ली: CBSE 12th Result 2025 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित करने वाला है। इसी सप्ताह नतीजे जारी करने का लक्ष्य रखा गया है। बता दें कि सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट डेट और टाइम की जानकारी पहले से नहीं देता है। ऐसे में किसी भी वक्त सीधे CBSE 10th Result 2025 Link और CBSE 12th Result 2025 Link जारी कर दिया जाएगा।
CBSE 12th Result 2025: कहां देखें ऑफिशियल जानकारी
सीबीएसई रिजल्ट चेक करने के लिए आपके पास ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in के अलावा और भी कई विकल्प हैं। सीबीएसई क्लास 12 रिजल्ट 2025 लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल चेक करने के लिए आप सीबीएसई बोर्ड का ट्विटर हैंडल- CBSE Board Twitter विजिट कर सकते हैं। ये CBSE HQ के नाम से एक्स पर है।
CBSE 12th Result 2025: कब आएगा CBSE 10th 2025 का रिजल्ट
सीबीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 की घोषणा मई के इसी हफ्ते में संभावित है। तय तारीख को दोपहर 12 बजे के आसपास क्लास 10 रिजल्ट CBSE Board का लिंक एक्टिव किया जा सकता है। आपको बता दें कि सीबीएसई रिजल्ट डेट और टाइम को लेकर अलग से कोई सूचना पहले नहीं दी जाती है।
ऐप पर कैसे देखें अपना रिजल्ट?
आप UMANG App पर सीबीएसई बोर्ड क्लास 10 रिजल्ट 2025 चेक कर सकेंगे। इसके लिए एंड्रॉयड फोन पर गूगल प्ले स्टोर से उमंग ऐप डाउनलोड कर लें। नाम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी बेसिक जानकारियां भरकर रजिस्टर कर लें। यहां से आपको आपका उमंग ऐप लॉगिन क्रिडेंशियल मिल जाएगा। उसी के जरिए आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
सीबीएसई बोर्ड मार्कशीट देखने के लिए लॉग इन क्रेडेंशियल
अपनी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की आधिकारिक मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए, कक्षा 10 – 12 सीबीएसई छात्रों को ये क्रेडेंशियल्स अपने पास रखने चाहिए, जिनके जरिए आप अपना मार्कशीट देख सकते हैं।
1. सीबीएसई रोल नंबर
2. एडमिट कार्ड आईडी
3. स्कूल नंबर
4. जन्म तिथि
उत्तर: CBSE बोर्ड मई 2025 के पहले या दूसरे सप्ताह में रिजल्ट जारी कर सकता है। सटीक तारीख और समय की घोषणा पहले नहीं की जाती, रिजल्ट अचानक लिंक एक्टिव कर जारी किया जाता है।
CBSE Result 2025 कहां देखें?
उत्तर: आप CBSE का रिजल्ट निम्न वेबसाइट्स पर देख सकते हैं: results.cbse.nic.in cbseresults.nic.in UMANG App DigiLocker App सीबीएसई का आधिकारिक ट्विटर/एक्स हैंडल @cbseindia29
रिजल्ट देखने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट या डिटेल्स जरूरी हैं?
उत्तर: रिजल्ट देखने और मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए इन चीजों की जरूरत होगी: CBSE Roll Number Admit Card ID School Number Date of Birth (जन्म तिथि)
मोबाइल ऐप्स से CBSE Result कैसे चेक करें?
उत्तर: UMANG App: गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें, लॉगिन करें और "CBSE Result" सर्च करके रिजल्ट चेक करें। DigiLocker App: रजिस्ट्रेशन के बाद 'Issued Documents' में CBSE की ओर से जारी मार्कशीट और सर्टिफिकेट मिलते हैं।