Kolkata Gangrape CCTV: लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ हुई हैवानियत का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, पुलिस ने गार्ड को किया गिरफ्तार
Kolkata Gangrape CCTV: लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ हुई हैवानियत का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, पुलिस ने गार्ड को किया गिरफ्तार
Kolkata Gangrape CCTV/Image Credit: IBC24 File
- लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ हुए गैंगरेप का CCTV आया सामने
- पुलिस ने कॉलेज के गार्ड को गिरफ्तार किया
- कॉलेज के गेट से घसीटकर अंदर ले जाते दिखे आरोपी
Kolkata Gangrape CCTV: कोलकाता के लॉ कॉलेज में 25 जून को लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। बता दें कि, इस मामले में पुलिस ने चार लोग को गिरफ्तार भी किया है। मनोजीत मिश्रा, जैब अहमद और प्रमित मुकोपाध्याय और कॉलेज के गार्ड को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि, मोनोजीत पूर्व में लॉ कॉलेज में तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद् (TMCP) की इकाई के अध्यक्ष रह चुके हैं। पुलिस ने मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय एसआईटी गठित की है।
Read More: Congress Observer for Bihar Election: बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस ने नियुक्त किए 58 ऑब्जर्वर, छत्तीसगढ़ के 4 नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी
सामने आए सीसीटीवी फुटेज को देखते हुए पुलिस ने बताया कि, दो आरोपी पीड़िता को कॉलेज के गेट से घसीटकर अंदर ले गए थे। पीड़िता ने बताया कि आरोपी मनोजीत मिश्रा जब उसके साथ रेप कर रहा था तो अन्य दोनों आरोपी भी वहां मौजूद थे। पीड़िता ने उनके पैरों पर गिरकर मिन्नतें की फिर भी दरिंदों का दिल नहीं पसीजा और सभी ने बारी-बारी रेप किया। पुलिस ने बताया कि, घटना के वक्त गार्ड ड्यूटी पर था, लेकिन उसने छात्रा को बचाने की कोशिश नहीं की। गार्ड द्वारा कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर उसे भी गिरफ्तार किया गया है।
Read More: MP Tiger Reserve Closed: अचानक बंद किए गए सभी टाइगर रिजर्व और नेशनल फॉरेस्ट.. घूमने के लिए मिलेगी सिर्फ इतनी छूट
पुलिस ने बताया कि CCTV फुटेज से पता चलता है कि मनोजीत मिश्रा ने अन्य दो आरोपियों से छात्रा को अंदर लाने को कहा था। CCTV फुटेज से महिला के आरोप सही साबित होते हैं। इसमें तीनों आरोपियों, महिला और गार्ड के मूवमेंट दिखाई दिए है। फिलहाल फुटेज की गहराई से जांच की जा रही है। बता दें कि, मुख्य आरोपी ने पीड़िता को शादी के लिए प्रपोज किया था लेकिन छात्रा ने इनकार कर दिया था। फिर क्या आरोपी ने बदला लेने के लिए गैंगरेप की प्लानिंग की। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसका वीडियो भी बनाया और वायरल करने की धमकी दी थी।

Facebook



