Reported By: Rajesh Mishra
,CG Nikay Election Candidate List: Image Source-IBC24
रायपुर : CG Nikay Eelction Candidate List: छत्तीसगढ़ में राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। इसी के साथ प्रदेश में आचार संहिता 20 जनवरी से लागू हो गई है। नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में 11 फरवरी को होगा। जबकि पंचायत चुनाव तीन चरणों में 17 फरवरी से शुरू होंगे। चुनावी कार्यक्रमों की घोषणा होते ही कांग्रेस ने टिकट वितरण की कवायद तेज कर दी है। महापौर और 70 वार्ड के प्रत्याशियों के लिए कांग्रेस की जिला चयन समिति की मैराथन मीटिंग हुई । कल सुबह लगभग साढ़े 12 बजे शुरू हुई है मीटिंग शाम करीब 7:30 बजे तक चली। बैठक में महापौर और 70 वार्ड के पार्षद पद के दावेदारों को लेकर चर्चा हुई।
CG Nikay Eelction Candidate List मिली जानकारी के अनुसार महापौर के लिए 8 दावेदारों के नाम सामने आए हैं। जिसमें पूर्व महापौर प्रमोद दुबे की पत्नी दीप्ति दुबे,पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा और पूर्व विधायक प्रत्याशी कन्हैया अग्रवाल की पत्नी के नाम शामिल है । महापौर पद के लिए बैठक में एक नाम पर सहमति नहीं बनी। अब आठ नाम का पैनल पीसीसी को भेजा जाएगा जिसमें से एक नाम तय किया जाएगा। 70 वार्डों में केवल 15 वार्डों में सिंगल नाम तय हुए हैं। बाकी वार्डों में 3 से 4 नामों का पैनल PCC की चयन समिति को भेजा जाएगा । प्रदेश कांग्रेस की चयन समिति की बैठक 25 जनवरी को प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की उपस्थिति में होने वाली है। कल हुई बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, रायपुर ग्रामीण के प्रत्याशी पंकज शर्मा, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे सहित जिला कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद थे।