CG Weather News Today: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कई इलाकों में रेड जोन जैसी स्थिति, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

CG Weather News Today: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कई इलाकों में रेड जोन जैसी स्थिति, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी Raipur News

CG Weather News Today: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कई इलाकों में रेड जोन जैसी स्थिति, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

CG Weather News Today/Image Source: IBC24

Modified Date: July 17, 2025 / 08:07 am IST
Published Date: July 17, 2025 8:07 am IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में मानसून ने पकड़ी रफ्तार,
  • बस्तर संभाग में भारी बारिश का अलर्ट,
  • कई जिलों में रेड जोन जैसी स्थिति,

रायपुर: Raipur News: छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी झेल रहे प्रदेशवासियों को अब मानसून की सक्रियता से राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है और इसके प्रभाव से कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है।

Read More : CG Vidhan Sabha Award: उत्कृष्ट विधायक सम्मान मिलने पर भावुक हुईं भाजपा विधायक भावना बोहरा, कहा- जनता के भरोसे से पहुंची विधानसभा तक

CG Weather News Today:  सरगुजा संभाग के सूरजपुर, बलरामपुर और बलौदाबाजार जिलों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश दर्ज की गई है। लगातार हो रही बारिश के कारण अब मानसूनी हवाओं का रुख दक्षिण छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ गया है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बस्तर संभाग के जिलों बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव, नारायणपुर और बस्तर में 17 जुलाई से भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है।

 ⁠

Read More :  Swachh Survekshan Award: छत्तीसगढ़ ने फिर लहराया स्वच्छता में परचम, स्वच्छ सर्वेक्षण में फिर मिलेंगे राष्ट्रीय अवार्ड, सात नगरीय निकायों को राष्ट्रपति मुर्मु करेंगी सम्मानित

CG Weather News Today:  IMD रायपुर ने 17 जुलाई के लिए कई जिलों में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इनमें सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव, नारायणपुर और बस्तर जिले शामिल हैं। साथ ही 17 जुलाई के बाद से बस्तर संभाग में मानसून के और अधिक सक्रिय होने के संकेत मिले हैं जिससे अगले कुछ दिनों तक लगातार बारिश जारी रहने की संभावना है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।