Actress Se Train Me Loot: ट्रेन में लूट का शिकार हुई छत्तीसगढ़ की फेमस फिल्म अभिनेत्री, वीडियो शेयर कर दी हैरान करने वाली जानकारी

Actress Se Train Me Loot: जब उन्होंने बहादुरी दिखाते हुए बदमाश का हाथ पकड़ लिया, तो उसने उनके चेहरे पर जोरदार मुक्का मारा, जिससे वे घायल हो गईं। घटना के बाद अभिनेत्री के साथ-साथ ट्रेन के अन्य यात्री भी दहशत में आ गए।

Edited By :  
Modified Date: June 22, 2025 / 09:09 AM IST
,
Published Date: June 21, 2025 10:13 pm IST
Actress Se Train Me Loot: ट्रेन में लूट का शिकार हुई छत्तीसगढ़ की फेमस फिल्म अभिनेत्री, वीडियो शेयर कर दी हैरान करने वाली जानकारी
HIGHLIGHTS
  • न तो पुलिस मौके पर पहुंची और न ही अब तक कोई ठोस कार्रवाई हुई
  • अकेली महिला यात्रियों के लिए ट्रेन यात्रा सुरक्षित है?

कटनी:  Actress Se Train Me Loot, छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री ज्योत्सना ताम्रकार के साथ ट्रेन में लूटपाट की सनसनीखेज़ वारदात सामने आई है। घटना उस समय हुई जब वे ट्रेन नंबर 18248 में रीवा से बिलासपुर की यात्रा कर रही थीं। इस हमले की जानकारी खुद अभिनेत्री ने एक वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया के ज़रिए दी, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है।

ज्योत्सना ताम्रकार ने बताया कि ट्रेन जब कटनी जंक्शन आउटर पर रुकी थी, तभी एक अज्ञात व्यक्ति, जिसने चेहरा कपड़े से ढका हुआ था, अचानक उनके कोच में चढ़ आया और उनका पर्स और मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगा। जब उन्होंने बहादुरी दिखाते हुए बदमाश का हाथ पकड़ लिया, तो उसने उनके चेहरे पर जोरदार मुक्का मारा, जिससे वे घायल हो गईं। घटना के बाद अभिनेत्री के साथ-साथ ट्रेन के अन्य यात्री भी दहशत में आ गए।

read more:  Lataa Saberwal Separation From Sanjeev Seth: शादी के 15 साल बाद अलग हुए हिना खान के ऑनस्क्रीन माता-पिता, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

न तो पुलिस मौके पर पहुंची और न ही अब तक कोई ठोस कार्रवाई हुई

ज्योत्सना का कहना है कि ट्रेन के अन्य डिब्बों में भी चोरी की घटनाएं हुईं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह किसी एक व्यक्ति की हरकत नहीं बल्कि एक संगठित गैंग की साजिश थी। उन्होंने रेलवे हेल्पलाइन पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन न तो पुलिस मौके पर पहुंची और न ही अब तक कोई ठोस कार्रवाई हुई है।ज्योत्सना ने सरकार और रेलवे प्रशासन से मांग की है कि इस गंभीर मामले को हल्के में न लिया जाए और ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

read more:  एयर इंडिया ने दुर्घटना पीड़ितों को 25-25 लाख रुपये का अंतरिम मुआवजा जारी करना शुरू किया

अकेली महिला यात्रियों के लिए ट्रेन यात्रा सुरक्षित है?

साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि क्या आज के दौर में अकेली महिला यात्रियों के लिए ट्रेन यात्रा सुरक्षित है? जीआरपी थाना प्रभारी एल. पी. कश्यप ने बताया कि घटना की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली है और अब पूरी जानकारी लेकर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। यह घटना न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है बल्कि आम यात्रियों के मन में डर का माहौल भी पैदा कर रही है। रेलवे को अब यह तय करना होगा कि यात्रियों की सुरक्षा सिर्फ कागज़ों तक सीमित रहेगी या ज़मीनी स्तर पर भी कुछ बदलेगा।

read more:  इजराइल के साथ युद्ध के कारण जर्मन साइकिल चालक को हिरासत में लिया गया: ईरान

read more:  भारत ने नेपाल को ईरान से उसके नागरिकों को निकालने का आश्वासन दिया

ज्योत्सना ताम्रकार के साथ लूट की घटना कब और कहां हुई?

उत्तर: यह घटना ट्रेन नंबर 18248 में रीवा से बिलासपुर की यात्रा के दौरान हुई, जब ट्रेन कटनी जंक्शन आउटर पर रुकी थी।

घटना में अभिनेत्री को क्या चोट आई?

उत्तर: जब उन्होंने लुटेरे को रोकने की कोशिश की, तो उसने उनके चेहरे पर जोरदार मुक्का मारा, जिससे वे घायल हो गईं।

क्या इस लूटपाट की शिकायत पुलिस को दी गई?

उत्तर: हां, ज्योत्सना ने रेलवे हेल्पलाइन पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई। लेकिन न तो घटनास्थल पर पुलिस पहुँची और न ही अब तक कोई ठोस कार्रवाई हुई है।

क्या यह सिर्फ एक लुटेरे का काम था?

उत्तर: नहीं, अभिनेत्री का दावा है कि ट्रेन के अन्य डिब्बों में भी चोरी की घटनाएं हुईं, जिससे यह एक संगठित गैंग की साजिश प्रतीत होती है।

रेलवे और प्रशासन की प्रतिक्रिया क्या रही?

उत्तर: जीआरपी थाना प्रभारी एल. पी. कश्यप ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी सोशल मीडिया से मिली है और अब विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। अभिनेत्री और आम लोग रेलवे से सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम की मांग कर रहे हैं।