Chirimiri nagar nigam bjp candidate: ​पार्षद चुनाव में मात्र 4 वोट पाने वाले को भाजपा ने बनाया महापौर का उम्मीदवार

Chirimiri nagar nigam bjp candidate: चिरमिरी से पार्टी ने रामनरेश राय को टिकट दी है, जो पेशे से अधिवक्ता हैं और भाजपा विधि प्रकोष्ठ में पदाधिकारी रह चुके हैं। कभी निर्दलीय पार्षद का चुनाव लड़ने वाले रामनरेश को केवल चार वोट मिले थे ।

Chirimiri nagar nigam bjp candidate: ​पार्षद चुनाव में मात्र 4 वोट पाने वाले को भाजपा ने बनाया महापौर का उम्मीदवार
Modified Date: January 26, 2025 / 05:28 pm IST
Published Date: January 26, 2025 5:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नगरनिगम में मेयर का पद सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित
  • मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के साथ कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी

मनेंद्रगढ़: Chirimiri nagar nigam bjp candidate, छतीसगढ़ भाजपा ने दस नगरनिगम के लिए प्रत्याशियों के नाम तय कर दिया है। चिरमिरी से पार्टी ने रामनरेश राय को टिकट दी है, जो पेशे से अधिवक्ता हैं और भाजपा विधि प्रकोष्ठ में पदाधिकारी रह चुके हैं। कभी निर्दलीय पार्षद का चुनाव लड़ने वाले रामनरेश को केवल चार वोट मिले थे ।

नगरनिगम में मेयर का पद सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है, लेकिन भाजपा ने यहां से ओबीसी चेहरे को मैदान में उतारा है । यहां 40 से ज्यादा दावेदार थे लेकिन रामनरेश राय को आखिरकार टिकट मिली । टिकट मिलने के बाद वे भाजपा कार्यालय पहुँचे। यहां मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के साथ कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी।

read more:  दिल्ली में हमारे उम्मीदवार पर ‘हमला करने वाले’ अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो: कांग्रेस

 ⁠

बता दें कि चिरमिरी न सिर्फ मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल का विधानसभा क्षेत्र है बल्कि उनका गृहजिला और उनका स्थानीय निवास भी है, अब ऐसे में जाहिर है कि उनकी प्रतिष्ठा भी दांव पर लग गई है । भाजपा प्रत्याशी रामनरेश राय को टिकट देकर पार्टी ने सबको चौंका दिया है। उनसे बात की संवाददाता सतीश गुप्ता ने

चुनाव में मेरी प्रतिष्ठा नहीं लगी : मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

हालाकि टिकट वितरण को लेकर बोले स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि बीजेपी के निर्णय चौकाने वाले होते हैं। चुनाव में मेरी प्रतिष्ठा नहीं लगी है। हर एक कार्यकर्ता जीत के लिए लगेगा। कांग्रेस को चुनाव में दाल, आटे का भाव पता चलेगा। विधानसभा और लोकसभा में जनता धुलाई कर चुकी है।

read more: संघर्ष के बावजूद मणिपुर के विकास के लिए काम कर कर रहे हैं: मुख्यमंत्री बीरेन सिंह

 

बीजेपी ने चिरमिरी नगर निगम के 40 वार्डों के प्रत्याशियों के नाम का भी ऐलान कर दिया है जो इस प्रकार हैं।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com