CG Nikay Chunav: चिरमिरी में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प, पूर्व विधायक को जमीन में गिराकर मारपीट के आरोप

Clash between BJP and Congress workers in Chirmiri: चिरमिरी में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प, पूर्व विधायक को जमीन में पटक कर मारने के आरोप

CG Nikay Chunav: चिरमिरी में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प, पूर्व विधायक को जमीन में गिराकर मारपीट के आरोप
Modified Date: February 4, 2025 / 08:46 pm IST
Published Date: February 4, 2025 6:51 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पूर्व विधायक को जमीन में पटक कर मारने के आरोप
  • नगर निगम चिरमिरी के प्रत्याशी डॉ विनय जायसवाल बीच बचाव करने आए

मनेंद्रगढ़: Clash between BJP and Congress workers in Chirmiri, एमसीबी जिले के चिरमिरी नगर निगम से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां IBC24 टीवी चैनल के डिबेट में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी आमने-सामने आ गए और इनके बीच काफी झड़प हो गई । बताया जा रहा है कि बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच टीका टिप्पणी से शुरू हुई झड़प काफी बड़ी बन गई। इस बीच पूर्व भाजपा विधायक और नगर निगम चिरमिरी के प्रत्याशी डॉ विनय जायसवाल बीच बचाव करने आए ।

आईबीसी24 के संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में झड़प देखी गई। इसी दौरान डॉक्टर विनय जायसवाल (dr vinay jaiswal video) विरोध करते हुए जमीन पर लेट गए। उनका कहना था कि यदि मारपीट करना है तो पहने उनके साथ करें। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने डॉ विनय जायसवाल को धक्के मार कर जमीन में गिरा दिया । बहरहाल इस मामले की जांच की जा रही है।

read more: अंधविश्वास की वजह से मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास में रहने नहीं जा रहे फडणवीस : राउत का दावा

मिली जानकारी के अनुसार चिरमिरी नगर निगम के डोमनहिल बाजार में आईबीसी24 के द्वारा चुनावी डिबेट का कार्यक्रम रखा गया था। जहां आम जनता की समस्याओं को सुनने और भावी जनप्रतिनिधियों की सोच को जानने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहां पर कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ0 विनय जायसवाल और भाजपा के प्रत्याशी राम नरेश राय डिबेट में शामिल थे। डिबेट के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता और पार्षद प्रत्याशी शिवांश जैन ने एक टिप्पड़ी की जो कि भाजपा को कार्यकर्ता राजू नायक को काफी नागवार गुजरी। इसे लेकर कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता में तनातनी का माहौल पैदा हो गया और ये सभी आमने-सामने गए थे, इसी दौरान बीच बचाव करने पूर्व विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. विनय जायसवाल भी पहुंच गए थे।

हालाकि इस मामले को करीब 15 मिनट बाद शांत करा लिया गया, लेकिन कांग्रेस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है कि ‘मनेंद्रगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक एवं वर्तमान महापौर प्रत्याशी डॉ. विनय जायसवाल को भा.ज.पा के कार्यकर्ताओं द्वारा IBC24 के डिबेट में धक्का मार कर गिराया गया है। उनका कहना है कि भाजपा हार के डर से बौखलाई हुई है, इसलिए इस तरह के कृत्य को अंजाम दिया गया है।

बता दें कि यह मनेंद्रगढ़ विधानसभा का क्षेत्र है, जहां से प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ​श्याम​ बिहारी जायसवाल ही विधायक हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com