Reported By: Satish gupta
,मनेंद्रगढ़: Clash between BJP and Congress workers in Chirmiri, एमसीबी जिले के चिरमिरी नगर निगम से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां IBC24 टीवी चैनल के डिबेट में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी आमने-सामने आ गए और इनके बीच काफी झड़प हो गई । बताया जा रहा है कि बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच टीका टिप्पणी से शुरू हुई झड़प काफी बड़ी बन गई। इस बीच पूर्व भाजपा विधायक और नगर निगम चिरमिरी के प्रत्याशी डॉ विनय जायसवाल बीच बचाव करने आए ।
आईबीसी24 के संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में झड़प देखी गई। इसी दौरान डॉक्टर विनय जायसवाल (dr vinay jaiswal video) विरोध करते हुए जमीन पर लेट गए। उनका कहना था कि यदि मारपीट करना है तो पहने उनके साथ करें। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने डॉ विनय जायसवाल को धक्के मार कर जमीन में गिरा दिया । बहरहाल इस मामले की जांच की जा रही है।
चिरमिरी में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी विनय जयसवाल पर भाजपाइयों द्वारा हमला।
एक टीवी चैनल के कार्यक्रम के दौरान कैमरे के सामने जब भाजपा इस कदर गुंडागर्दी कर रही है तो सोचिये पर्दे के पीछे भाजपा क्या-क्या नहीं कर रही होगी। pic.twitter.com/uBAY2qaOqP
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) February 4, 2025
read more: अंधविश्वास की वजह से मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास में रहने नहीं जा रहे फडणवीस : राउत का दावा
मिली जानकारी के अनुसार चिरमिरी नगर निगम के डोमनहिल बाजार में आईबीसी24 के द्वारा चुनावी डिबेट का कार्यक्रम रखा गया था। जहां आम जनता की समस्याओं को सुनने और भावी जनप्रतिनिधियों की सोच को जानने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहां पर कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ0 विनय जायसवाल और भाजपा के प्रत्याशी राम नरेश राय डिबेट में शामिल थे। डिबेट के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता और पार्षद प्रत्याशी शिवांश जैन ने एक टिप्पड़ी की जो कि भाजपा को कार्यकर्ता राजू नायक को काफी नागवार गुजरी। इसे लेकर कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता में तनातनी का माहौल पैदा हो गया और ये सभी आमने-सामने गए थे, इसी दौरान बीच बचाव करने पूर्व विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. विनय जायसवाल भी पहुंच गए थे।
हालाकि इस मामले को करीब 15 मिनट बाद शांत करा लिया गया, लेकिन कांग्रेस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है कि ‘मनेंद्रगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक एवं वर्तमान महापौर प्रत्याशी डॉ. विनय जायसवाल को भा.ज.पा के कार्यकर्ताओं द्वारा IBC24 के डिबेट में धक्का मार कर गिराया गया है। उनका कहना है कि भाजपा हार के डर से बौखलाई हुई है, इसलिए इस तरह के कृत्य को अंजाम दिया गया है।
बता दें कि यह मनेंद्रगढ़ विधानसभा का क्षेत्र है, जहां से प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ही विधायक हैं।
Follow us on your favorite platform: