IAS pratibha pal: कलेक्टर प्रतिभा पाल को हाईकोर्ट से मिली फटकार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Collector Pratibha Pal reprimanded: जस्टिस विवेक अग्रवाल ने उन्हें कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि कलेक्टर का काम जनता को उनके अधिकार दिलाना है, न कि उन्हें परेशान करना।

IAS pratibha pal: कलेक्टर प्रतिभा पाल को हाईकोर्ट से मिली फटकार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Collector Pratibha Pal reprimanded by High Court, image source: Avinash Tiwari X

Modified Date: January 9, 2025 / 10:11 pm IST
Published Date: January 9, 2025 7:40 pm IST

रीवा: IAS pratibha pal, तेजतर्रार IAS अधिकारी और रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार उन्हें हाईकोर्ट से फटकार का सामना करना पड़ा है। मामला एक किसान से जुड़ा है, जिसकी सुनवाई एमपी हाईकोर्ट में चल रही थी। कोर्ट ने कलेक्टर को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का आदेश दिया था, लेकिन उन्होंने अपनी जगह एक जूनियर अधिकारी को भेज दिया। इस पर जज ने नाराजगी जताई और उन्हें चार घंटे के अंदर कोर्ट में हाजिर होने का सख्त आदेश दिया।

क्या है पूरा मामला?

रीवा के किसान राजेश कुमार तिवारी ने 2015 में हाईकोर्ट में प्रशासन के खिलाफ याचिका दायर की थी। दस साल से इस मामले में कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। कोर्ट ने रीवा कलेक्टर से मामले का जवाब मांगा, लेकिन संतोषजनक उत्तर न मिलने पर जस्टिस विवेक अग्रवाल ने 6 जनवरी 2025 को उन्हें कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया।

READ MORE: अमेरिकी ‘कुख्यात बाजारों’ की रिपोर्ट ने ऑनलाइन दवा विक्रताओं को लेकर किया आगाह

 ⁠

कलेक्टर की अनुपस्थिति पर कोर्ट नाराज

निर्देश के बावजूद कलेक्टर प्रतिभा पाल खुद अदालत नहीं पहुंचीं और अपनी जगह एक जूनियर आईएएस अधिकारी को भेज दिया। इस पर जज ने नाराजगी जताई और सुनवाई करने से इनकार कर दिया। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि कलेक्टर को चार बजे तक कोर्ट में उपस्थित होना होगा।

चार घंटे में कोर्ट में पेश हुईं कलेक्टर

कोर्ट के आदेश के बाद कलेक्टर चार बजे कोर्ट में हाजिर हुईं। जस्टिस विवेक अग्रवाल ने उन्हें कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि कलेक्टर का काम जनता को उनके अधिकार दिलाना है, न कि उन्हें परेशान करना। कलेक्टर ने अपनी अनुपस्थिति के पीछे पति की तबीयत खराब होने का कारण बताया, लेकिन कोर्ट ने इसे स्वीकार नहीं किया।

READ MORE:  बीते साल 40 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के 59 घर बिके : रिपोर्ट

कलेक्टर के पूर्व कार्यकाल की चर्चा

प्रतिभा पाल 2012 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने इंदौर नगर निगम में बतौर कमिश्नर शानदार काम किए हैं। 2021 में मां बनने के 12 घंटे पहले तक वह काम करती रहीं और डिलीवरी के 11 दिन बाद ड्यूटी पर लौट आईं। उनके इस समर्पण की उस समय खूब सराहना हुई थी।

बावड़ी हादसे के बाद ट्रांसफर

अप्रैल 2023 में इंदौर के बावड़ी हादसे में 36 लोगों की मौत के बाद इंदौर नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल उठे थे। हादसे के कुछ ही दिनों बाद प्रतिभा पाल का ट्रांसफर रीवा कर दिया गया।

रीवा की पहली महिला कलेक्टर

रीवा में बतौर कलेक्टर उनकी यह पहली तैनाती है। हालांकि, उनका कार्यकाल कभी सराहनीय कार्यों तो कभी विवादों के चलते चर्चा में रहता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com