Congress tiranga yatra: कांग्रेस ने रायपुर में निकाली ‘जय हिंद तिरंगा यात्रा’, भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव की गैर हाजिरी पर उठे सवाल

Congress Tiranga Yatra: रायपुर में पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में यह यात्रा आज दोपहर को कालीबाड़ी स्थित इंदिरा गांधी चौक से निकली जो कोतवाली चौक मालवीय रोड होते हुए जय स्तंभ चौक पहुंची।

  •  
  • Publish Date - May 9, 2025 / 06:50 PM IST,
    Updated On - May 9, 2025 / 06:50 PM IST

Congress tiranga yatra, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • सभी राज्यों के प्रदेश मुख्यालयों में निकली जय हिंद तिरंगा यात्रा
  • पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव की अनुपस्थिति चर्चा का विषय

रायपुर: Congress tiranga yatra ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवानों के अदम्य साहस और इस ऑपरेशन की सफलता के लिए कांग्रेस ने आज रायपुर सहित सभी राज्यों के प्रदेश मुख्यालयों में जय हिंद तिरंगा यात्रा निकाली । इस यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही ।

रायपुर में पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में यह यात्रा आज दोपहर को कालीबाड़ी स्थित इंदिरा गांधी चौक से निकली जो कोतवाली चौक मालवीय रोड होते हुए जय स्तंभ चौक पहुंची। यात्रा के दौरान कांग्रेसी हाथ में तिरंगा लिए भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे ।

इस यात्रा में प्रमुख रूप से नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, सांसद ज्योत्सना महंत, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, एजाज ढेबर, प्रभारी संगठन महामंत्री मलकीत सिंह गेंदु, जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा सहित काफी संख्या में युवक और महिला कांग्रेसी मौजूद थे । इस यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यात्रा के कुछ देर बाद ही दिल्ली जाने के लिए भिलाई से रायपुर पहुंचे थे ।

दीपक बैज ने कहा कि भारतीय सेना के जवान जिस तरह से पाकिस्तान को उसकी कायराना करतूत का जवाब दे रहे हैं, उनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है । उन्हें सेल्यूट करने के लिए आज हमने जय हिंद तिरंगा यात्रा निकाली है इस मुद्दे पर सेना और देश के साथ है ।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान

आपरेशन सिंदूर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आतंकवादियों सफाई के लिए भारतीय सेना लगातार प्रयास कर रही है। आतंकवादियों के 9 ठिकानों की सफाई की है पाकिस्तान की मिसाइलों को रोकने का काम किया है इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। इसके आभार के लिए कांग्रेस पार्टी ने सभी राज्यों के मुख्यालय में जय हिंद तिरंगा यात्रा निकाली है, बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल हुए । सभी राजनीतिक दलों ने एक जुटता का परिचय दिया है, भारत सरकार को समर्थन दिया है, देश की 140 करोड़ जनता सेना के साथ है, हम भारतीय सेना पर गर्व करते हैं उनके साथ हैं ।

read more: Bijapur Naxal News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक साथ 38 नक्सलियों ने किया सरेंडर, पुलिस के सामने छोड़ा हथियार

read more: Raipur-Jagdalpur new railway line: रायपुर से सीधे जुड़ेंगे बस्तर के कई जिले, रायपुर-जगदलपुर के बीच 140 KM नई रेल लाइन का होगा निर्माण