Defence Experts on Operation Sindoor: ‘पहलगाम का बदला शुरू हो गया है’ ऑपरेशन सिंदूर पर बोलीं रक्षा विशेषज्ञ शिवाली देशपांडे
पहलगाम का बदला शुरू हो गया है...Defence Experts on Operation Sindoor: 'Revenge for Pahalgam has begun', says Defence Expert Shivali
Defence Experts on Operation Sindoor | Image Source | IBC24
- ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा विशेषज्ञ शिवाली देशपांडे का बयान,
- पहलगाम का बदला शुरू हो गया है- शिवाली देशपांडे,
- रात 1 से 2 बजे के बीच पाकिस्तानी ठिकानों पर स्थित आतंकी कैंपों पर बड़ा हमला,
नागपुर: Defence Experts on Operation Sindoor: भारत द्वारा मंगलवार देर रात पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक के बाद पूरे देश में प्रतिक्रिया का दौर जारी है। इसी बीच रक्षा विशेषज्ञ शिवाली देशपांडे ने ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारत ने अब अपने नागरिकों पर हुए हमले का माकूल जवाब देना शुरू कर दिया है।
Defence Experts on Operation Sindoor: देशपांडे ने नागपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा की देशवासियों को बधाई। हमने पहलगाम का बदला लेना शुरू कर दिया है। कल रात 1 से 2 बजे के बीच भारत ने 9 पाकिस्तानी ठिकानों पर स्थित आतंकी कैंपों पर बड़ा हमला किया है। इस पूरी कार्रवाई का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ है।
#WATCH | नागपुर, महाराष्ट्र: रक्षा विशेषज्ञ शिवाली देशपांडे ने #OperationSindoor पर कहा, “देशवासियों को बधाई। हमने पहलगाम का बदला लेना शुरू कर दिया है। कल रात 1 से 2 बजे के बीच हमने 9 पाकिस्तानी ठिकानों पर आतंकी कैंपों पर बड़ा हमला किया है… इस पूरी कार्रवाई का नाम ऑपरेशन सिंदूर… pic.twitter.com/2r7dTG3tB4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
Defence Experts on Operation Sindoor: उन्होंने जोर देकर कहा कि यह हमला केवल आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया है और किसी भी नागरिक या गैर-सैन्य ठिकाने को नुकसान नहीं पहुंचाया गया। हमने किसी नागरिक को निशाना नहीं बनाया। हमारे हमले पूरी तरह आतंकियों के ठिकानों पर केंद्रित थे। यह भारत की सटीक और नैतिक सैन्य नीति का उदाहरण है।
Defence Experts on Operation Sindoor: यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में शुरू किया गया जिसमें 26 टूरिस्ट मारे गए थे। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान और PoK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर एयरस्ट्राइक की।

Facebook



