Delhi Election Result 2025 : दिल्ली चुनाव के बाद स्वाति मालीवाल ने किया बड़ा खुलासा, भगवान के द्वार पहुंचकर कह दी यह बड़ी बात
दिल्ली चुनाव के बाद स्वाति मालीवाल ने किया बड़ा खुलासा...Delhi Election Result 2025: After Delhi elections, Swati Maliwal made a big revelation
Delhi Election Result 2025 : Swati Maliwal X
- सच्चाई की जीत पर हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना
- दिल्ली चुनाव के बाद स्वाति मालीवाल का बड़ा बयान
- पिछला 1 साल मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल साल रहा - स्वाति मालीवाल
नई दिल्ली: Delhi Election Result 2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल लगातार अपनी ही पार्टी के खिलाफ मुखर रही हैं। चुनावी नतीजों के बाद उन्होंने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की, जहां उनकी मां भी उनके साथ मौजूद रहीं। इस दौरान स्वाति मालीवाल भावुक नजर आईं और उन्होंने अपनी संघर्षपूर्ण यात्रा को याद करते हुए अपनी बात रखी। स्वाति मालीवाल ने कहा, “मैं आज बहुत भावुक हूं, क्योंकि इस जीत के लिए मैंने बड़ा संघर्ष किया। इस दौरान मुझ पर बहुत अत्याचार किए गए, लेकिन मैंने हर मुश्किल का डटकर सामना किया। सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं।” उन्होंने कहा कि उनके विरोधी बेहद ताकतवर थे, उनके पास सत्ता, पैसा और संसाधन थे, लेकिन उन्होंने अकेले ही यह लड़ाई लड़ी और आखिरकार सच्चाई की जीत हुई।
“पिछला साल मेरी जिंदगी का सबसे कठिन दौर रहा”
Delhi Election Result 2025 राज्यसभा सांसद ने बीते एक साल को अपनी जिंदगी का सबसे कठिन समय बताते हुए कहा, “इस पूरे साल में सिर्फ भगवान ने हमारी मदद की। हमने यह लड़ाई अकेले लड़ी, क्योंकि सामने वालों के पास बहुत ताकत थी। लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी, क्योंकि मेरा विश्वास था कि बुराई कितनी भी बड़ी क्यों न हो, उसे सच्चाई के आगे झुकना ही पड़ता है।” उन्होंने आगे कहा कि “मेरे विरोधी बहुत ताकतवर थे, लेकिन मैं एक आम इंसान की तरह थी। फिर भी मैंने यह लड़ाई लड़ी और आज भगवान के आशीर्वाद से मैं जिंदा हूं और सच्चाई के लिए लड़ पा रही हूं।”
#WATCH | Delhi: Rajya Sabha MP Swati Maliwal says, “The last one year has been the most difficult year of my life. In this whole year, only and only God has helped us. We have fought this battle alone and I believe that no matter how big the evil is, how powerful it is, it… https://t.co/6CXTq9A3MV pic.twitter.com/Arj8IrYMmX
— ANI (@ANI) February 9, 2025
“भगवान पर अटूट विश्वास”
Delhi Election Result 2025 स्वाति मालीवाल ने कहा कि उन्होंने यह संघर्ष ईमानदारी और हिम्मत के साथ लड़ा है, और इस कठिन दौर में हनुमान जी की कृपा हमेशा उनके साथ रही। उन्होंने कहा, “मेरे साथ भगवान हैं और आगे भी रहेंगे। बुराई में इतनी शक्ति नहीं है कि सच्चाई को झुका दे।” हनुमान मंदिर में दर्शन और पूजा के बाद, उन्होंने भगवान का आशीर्वाद लिया और यह विश्वास जताया कि आगे भी वह सत्य और न्याय के लिए संघर्ष करती रहेंगी।
No products found.
Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



