Publish Date - February 9, 2025 / 08:02 AM IST,
Updated On - February 9, 2025 / 08:02 AM IST
रायपुरः Raipur News राजधानी रायपुर के VIP रोड पर हुए सड़क हादसे में घायल 3 युवको में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लोधीपारा चौक स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान अरुण विश्वकर्मा की दर्दनाक मौत हो गई, घायलों में ललित चंदेल नामक एक अन्य घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है और हादसे में घायल नीलकमल साहु की हालत स्थिर बताई जा रही है।
Raipur News आपको बता दें कि गुरुवार को वीआईपी रोड पर उज्बेकिस्तान की युवती ने एक तेज रफ्तार टाटा इंडिगो कार से एक्टिवा सवार इन तीन युवकों को टक्कर मारकर गंभीर घायल कर दिया था, जिसके बाद तीनों को गंभीर हालत में मेकाहारा में भर्ती किया गया था। घायलों के स्वजनों ने बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां शनिवार देर रात अरुण विश्वकर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई।
आपको बता दें कि इस सड़क हादसे के बाद उज्बेकिस्तान की युवती और एक पेशे से वकील भावेश आचार्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया था। फिलहाल तेलीबांधा थाना पुलिस ने इरादत हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
Raipur में वीआईपी रोड पर हुआ हादसा किस वजह से हुआ?
रायपुर के वीआईपी रोड पर एक तेज रफ्तार टाटा इंडिगो कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मारी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उज्बेकिस्तान की युवती द्वारा कार चलाने के कारण हुआ था।
Raipur में घायल युवकों में से कौन इलाज के दौरान मृत हुआ?
रायपुर के वीआईपी रोड पर हुए सड़क हादसे में घायल अरुण विश्वकर्मा इलाज के दौरान मौत का शिकार हो गए।
Raipur में हादसे के बाद क्या कार्रवाई की गई?
हादसे के बाद उज्बेकिस्तान की युवती और वकील भावेश आचार्य को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा गया। तेलीबांधा थाना पुलिस ने इरादत हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
Raipur में घायल युवकों की हालत कैसी थी?
हादसे में घायल तीन युवकों में से ललित चंदेल की हालत गंभीर थी, जबकि नीलकमल साहु की हालत स्थिर बताई जा रही थी।
इस हादसे के बाद इलाज कहां किया गया था?
घायलों को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया था।