Viral Video : स्कूल में शराब के नशे में शिक्षक, मोबाइल में गाना बजाकर बच्चियों के साथ डांस करते आए नजर..

Drunk teacher dancing with girls in school: एक शिक्षक का शराब के नशे में बच्चियों के साथ डांस करते हुए वीडियो सामने आया है । यह वीडियो पशुपतिपुर प्राइमरी स्कूल का बताया जा रहा है।

  •  
  • Publish Date - July 3, 2025 / 06:06 PM IST,
    Updated On - July 3, 2025 / 06:07 PM IST

Drunk teacher dancing with girls in school, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • रोज 300 ml शराब पीकर आते हैं स्कूल 
  • शिक्षा विभाग को इस पूरे मामले की जानकारी नहीं

वाड्रफनगर: Drunk teacher dancing with girls in school, वाड्रफनगर से एक ऐसा शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक शिक्षक का शराब के नशे में बच्चियों के साथ डांस करते हुए वीडियो सामने आया है । यह वीडियो पशुपतिपुर प्राइमरी स्कूल का बताया जा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद स्कूल में शिक्षकों की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं।

जब बच्चों के भविष्य के निर्माता खुद ही अनुशासन की सीमाएं लांघ जाएं, तो सवाल उठना लाजमी है। दरअसल यह बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि स्कूल में एक टीचर मोबाइल पर गाना बजा कर बच्चियों के साथ डांस कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस शिक्षक का नाम लक्ष्मी नारायण सिंह है। जो नशे में धुत्त होकर रोज स्कूल आता है। साथ ही बच्चों ने शिक्षक पर शराब के नशे में मारपीट करने का भी गंभीर आरोप लगाया है।

रोज 300 ml शराब पीकर आते हैं स्कूल

बच्चों ने खुद कैमरे के सामने बताया कि ये गुरूजी अक्सर शराब पीकर क्लास में आते हैं और गुरूजी का शराब पीकर स्कूल आना बच्चों को अच्छा नहीं लगता। वहीं शिक्षक लक्ष्मी नारायण सिंह खुद कह रहे कि वे रोज 300 ml शराब पीकर स्कूल आते हैं। क्योंकि उन्हें डॉक्टर ने शराब पीने की सलाह दी है।

शिक्षा विभाग को इस पूरे मामले की जानकारी नहीं

Drunk teacher dancing with girls in school, मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहा है। सवाल ये है कि क्या अब स्कूलों में बच्चों को ज्ञान मिल पाएगा या फिर ऐसे शराबी गुरुओं से शर्मनाक सबक ही मिलेगा? फिलहाल शिक्षा विभाग को इस पूरे मामले की जानकारी नहीं है। विकास खंड शिक्षा अधिकारी भी जानकारी नहीं होने का हवाला देते नजर आए । वहीं स्थानीय विधायक मामले में सख्त कार्रवाई की बात कह रही हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि शराब के नशे में धुत्त होकर शिक्षा का मजाक उड़ाने वाले ऐसे गुरूजी पर कब कार्रवाई होती है?

read more; Indore Love Jihad: फिर सामने आया लव जिहाद का मामला! फ्लैट में लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए दो युवक,

read more:  महाराष्ट्र: व्यक्ति ने अपने सौतेले बेटे की हत्या करने के बाद शव जंगल में फेंका