Finland Helicopter Crash | Image Source | IBC24
फिनलैंड: Finland Helicopter Crash फिनलैंड के पश्चिमी यूरा प्रांत में मंगलवार को एक भीषण हादसा हुआ, जब दो हेलिकॉप्टरों के बीच हवा में टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों हेलिकॉप्टरों के गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना यूरा क्षेत्र के पास हुई, जब दोनों हेलिकॉप्टर एक ही समय पर उड़ रहे थे और आपस में टकरा गए।
Read More : Korba news: SECL की मानिकपुर खदान में ठेका कंपनी के मैनेजर और चालकों के बीच हुई मारपीट, घायल कंपनी के मैनेजर
Finland Helicopter Crash प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद दोनों हेलिकॉप्टरों का नियंत्रण खो गया और वे जमीन पर गिरकर पूरी तरह से ध्वस्त हो गए। दोनों हेलिकॉप्टरों में कुल पांच लोग सवार थे जो सभी हादसे का शिकार हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने हादसे की पुष्टि की है और कहा है कि घटनास्थल पर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
Finland Helicopter Crash फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और जांच टीम ने दोनों हेलिकॉप्टरों के पायलट और अन्य सवारों के बारे में जानकारी एकत्रित करना शुरू कर दिया है। फिनलैंड के रक्षा मंत्रालय और आपातकालीन सेवाओं की टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है।