Free Bus Service. image Source- IBC24 Archive
कुरनूल: Free Bus Service: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने स्वतंत्रता दिवस से महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की सुविधा को पूरा करने का शनिवार को वादा किया। कुरनूल जिले के नंदयाल चेकपोस्ट पर जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा ‘अन्नदाता सुखीभव’ और ‘तल्लिकी वंदनम’ जैसे कई वादों को ‘‘जल्द’’ पूरा करने की बात दोहराई।
Free Bus Service: नायडू ने कहा, ‘‘बहुत जल्द हम महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा देंगे। अगर जरूरत पड़ी तो 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन ऐसा किया जाएगा। इस सरकार की जिम्मेदारी है कि वह उसी समय (15 अगस्त) से महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था करे।’’ वर्ष 2024 के चुनावों से पहले, नायडू ने ‘सुपर सिक्स’ के बैनर तले कई कल्याणकारी वादे किए, जिसमें 19 से 59 वर्ष की आयु वर्ग की प्रत्येक महिला को 1,500 रुपये मासिक सहायता, युवाओं के लिए 20 लाख नौकरियां या 3,000 रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ता और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा शामिल है।
‘सुपर सिक्स’ के अंतर्गत अन्य योजनाएं हैं- प्रत्येक स्कूल जाने वाले बच्चे को प्रति वर्ष 15,000 रुपये (तल्लिकी वंदनम), प्रत्येक परिवार को तीन मुफ्त गैस सिलेंडर (दीपम-2) और प्रत्येक किसान को 20,000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता (अन्नदाता सुखीभव)। अपने कार्यकाल का पहला साल पूरा होने के मौके पर नायडू ने ‘अन्नदाता सुखीभव’ का वादा दोहराया और इसे तीन किस्त में पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, ‘‘यह सरकार किसानों का कल्याण चाहती है। मैं किसानों को आश्वस्त करता हूं कि लाभकारी मूल्य दिया जाएगा। किसानों की मदद के लिए आगे आएंगे और कृषि को लाभदायक बनाएंगे।’’