Free Bus Service: अब बस में फ्री में सफर करेंगी महिलाएं, नहीं देने होंगे एक भी रुपए, इस दिन से प्रदेश में लागू होगी नई योजना

अब बस में फ्री में सफर करेंगी महिलाएं, नहीं देने होंगे एक भी रुपए, Now women will travel for free in buses, they won't have to pay a single rupee

  •  
  • Publish Date - May 17, 2025 / 11:55 PM IST,
    Updated On - May 17, 2025 / 11:56 PM IST

Free Bus Service. image Source- IBC24 Archive

HIGHLIGHTS
  • आंध्र प्रदेश सरकार जल्द ही महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की सुविधा शुरू करने जा रही है
  • मुख्यमंत्री ने चुनावी वादों को पूरा करने की प्रतिबद्धता दोहराई

कुरनूल: Free Bus Service: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने स्वतंत्रता दिवस से महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की सुविधा को पूरा करने का शनिवार को वादा किया। कुरनूल जिले के नंदयाल चेकपोस्ट पर जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा ‘अन्नदाता सुखीभव’ और ‘तल्लिकी वंदनम’ जैसे कई वादों को ‘‘जल्द’’ पूरा करने की बात दोहराई।

Read More : Korba news: SECL की मानिकपुर खदान में ठेका कंपनी के मैनेजर और चालकों के बीच हुई मारपीट, घायल कंपनी के मैनेजर 

Free Bus Service: नायडू ने कहा, ‘‘बहुत जल्द हम महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा देंगे। अगर जरूरत पड़ी तो 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन ऐसा किया जाएगा। इस सरकार की जिम्मेदारी है कि वह उसी समय (15 अगस्त) से महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था करे।’’ वर्ष 2024 के चुनावों से पहले, नायडू ने ‘सुपर सिक्स’ के बैनर तले कई कल्याणकारी वादे किए, जिसमें 19 से 59 वर्ष की आयु वर्ग की प्रत्येक महिला को 1,500 रुपये मासिक सहायता, युवाओं के लिए 20 लाख नौकरियां या 3,000 रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ता और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा शामिल है।

Read More : Crime News: परिजनों ने कहा- नहीं हो सकती तुम लोगों की शादी, प्रेमी जोड़े ने उठा लिया ये बड़ा कदम, बुलानी पड़ी पुलिस 

‘सुपर सिक्स’ के अंतर्गत अन्य योजनाएं हैं- प्रत्येक स्कूल जाने वाले बच्चे को प्रति वर्ष 15,000 रुपये (तल्लिकी वंदनम), प्रत्येक परिवार को तीन मुफ्त गैस सिलेंडर (दीपम-2) और प्रत्येक किसान को 20,000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता (अन्नदाता सुखीभव)। अपने कार्यकाल का पहला साल पूरा होने के मौके पर नायडू ने ‘अन्नदाता सुखीभव’ का वादा दोहराया और इसे तीन किस्त में पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, ‘‘यह सरकार किसानों का कल्याण चाहती है। मैं किसानों को आश्वस्त करता हूं कि लाभकारी मूल्य दिया जाएगा। किसानों की मदद के लिए आगे आएंगे और कृषि को लाभदायक बनाएंगे।’’

आंध्र प्रदेश में महिलाओं को मुफ्त बस सेवा कब से मिलेगी?

मुख्यमंत्री ने संकेत दिया है कि महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा 15 अगस्त 2025 से दी जा सकती है।

बेरोजगार युवाओं को कब से भत्ता मिलेगा?

भत्ता योजना लागू करने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी, हालांकि सटीक तिथि अभी घोषित नहीं की गई है।

क्या ‘अन्नदाता सुखीभव’ योजना लागू हो चुकी है?

मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह योजना जल्द ही लागू की जाएगी और लाभ तीन किस्तों में किसानों को मिलेगा।