Youth Congress protest: राहुल गांधी के खिलाफ FIR, रायपुर में पुतला दहन के दौरान पुलिस और युवा कांग्रेस के बीच हुई झूमाझटकी

Youth Congress protest: रायपुर के राजीव गांधी चौक में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में पुतला दहन कार्यक्रम हुआ। जहां पुलिस के साथ हल्की झूमझटकी भी हुई।

Youth Congress protest: राहुल गांधी के खिलाफ FIR, रायपुर में पुतला दहन के दौरान पुलिस और युवा कांग्रेस के बीच हुई झूमाझटकी
Modified Date: May 17, 2025 / 07:02 pm IST
Published Date: May 17, 2025 7:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रायपुर में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पुतला दहन कार्यक्रम
  • पुलिस के साथ हल्की झूमझटकी भी हुई
  • राहुल गांधी के खिलाफ FIR को लेकर विरोध प्रदर्शन

रायपुर: Youth Congress protest, बिहार के दरभंगा जिले में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के मामले पर छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने आज सभी जिलों में केंद्र और बिहार सरकार के खिलाफ पुतला फूंका। रायपुर के राजीव गांधी चौक में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में पुतला दहन कार्यक्रम हुआ। जहां पुलिस के साथ हल्की झूमझटकी भी हुई।

इस दौरान आकाश शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी बिहार की युवाओं से चर्चा करना चाहते थे। उनकी समस्याओं को जानना चाहते थे। लेकिन बिहार में भाजपा गठबंधन की सरकार ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और उल्टे उन पर FIR भी कर दिया गया। युवा कांग्रेस इस तरह के अन्याय को नहीं सहने वाली है। इसे लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

read more: Lightning Strike Death: आकाशीय बिजली का कहर, 6 महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत, शोक में डूबा पूरा गांव

 ⁠

उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष राहुल गांधी गुरुवार को बिहार में शिक्षा न्याय संवाद में बिहार की खोखली शिक्षा व्यवस्था पर बात करने गए थे। बिहार सरकार ने उनके इस कार्यक्रम को रोकने के लिए पूरा प्रयास किया। युवा नेता ने कहा कि इस प्रकार से कार्यक्रम को रोकना तानाशाही की पराकाष्ठा है। उन्होंने सवाल किया कि क्या अब दलित, वंचित, पिछड़े वर्ग के छात्रों से संवाद करना संविधान के खिलाफ है। राहुल गांधी के पीछे युवाओं की शक्ति है। इस प्रकार की एफआईआर से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

दरअसल, राहुल गांधी ने दरभंगा में अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) समुदाय के छात्रों से मुलाकात की थी। यह मुलाकात अंबेडकर हॉस्टल में हुई, जिसकी प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी। प्रशासन का दावा है कि छात्रावास में किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई थी, बावजूद इसके राहुल गांधी और उनके समर्थकों ने कार्यक्रम आयोजित किया। इस मामले में पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की हैं, दोनों में राहुल गांधी को नामजद किया गया था।

read more: हिमाचल बोर्ड से मान्यता नवीनीकरण नहीं करने पर स्कूलों पर लगेगा जुर्माना: अधिकारी

पहली एफआईआर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 163 (पूर्व में धारा 144) के उल्लंघन को लेकर दर्ज की गई है। मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट खुर्शीद आलम ने यह प्राथमिकी दर्ज कराई, आरोप है कि राहुल गांधी और उनके समर्थकों ने निषेधाज्ञा के बावजूद सभा की और कानून व्यवस्था को नजर अंदाज किया है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com