Reported By: Rajesh Raj
,Mallikarjun Kharge compared to Ambedkar, image source: bjp X
रायपुर: Mallikarjun Kharge compared to Ambedkar, छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अंबेडकर का दूसरा अवतार बताया है। मल्लिकार्जुन खरगे आज एक जनसभा को संबोधित करने रायपुर पहुंचे हैं। अमरजीत भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में संविधान पर आक्रमण हो रहा है। आदिवासी क्षेत्र के जंगल काटे जा रहे हैं। किसान खाद बीज को लेकर हलाकान हैं। स्कूल में शिक्षक नहीं हैं, स्कूल बंद किए जा रहे हैं। ऐसे में हर वर्ग की आवाज बनकर खरगे अंबेडकर के दूसरे अवतार के रूप में छत्तीसगढ़ आए हैं।
अंबेडकर के अवतार हैं मल्लिकार्जुन खरगे, अमरजीत भगत के इस बयान पर छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री OP चौधरी ने कहा है कि खरगे की अंबेडकर से तुलना करना उनका अपमान है। अंबेडकर के साथ कांग्रेस ने अन्याय किया है। अंबेडकर को कभी कांग्रेस सरकार ने भारत रत्न नहीं दी। कांग्रेस ने अंबेडकर के विरुद्ध उनके PA को चुनाव लड़ाया था।
Kharge Compared With Ambedkar, वहीं बीजेपी ने एक्स पर लिखा है कि ‘क्या कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे, खुद को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का अवतार मानते हैं? ये कैसा पागलपन है? बाबासाहेब के इस अपमान के लिए कांग्रेस पार्टी माफ़ी मांगे या तो अमरजीत भगत को पार्टी से निष्कासित करे।’
वहीं छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान में नक्सलियों की तरफ से एक बार शांति वार्ता के लिए पत्र लिखा गया है। नक्सलियों ने तेलांगाना सरकार से शांति वार्ता कराने केंद्र से बातचीत करने के लिए पत्र लिखा गया है। इस पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि यह देश गांधी का, शांति का देश रहा है। यहां हर समस्या का समाधान बातचीत से निकाला गया है। देश अगर पाकिस्तान से बातचीत कर सकता है तो नक्सलियों से भी बात की जा जानी चाहिए, लेकिन नक्सलियों को भी हथियार डालने होंगे। हिंसा और वार्ता एक साथ नहीं चल सकती।
अमरजीत भगत ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर भी जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि खरगे से सवाल पूछने के बजाए उनहें अपने सीएम, अपने मंत्री और केंद्र की अपनी सरकार से सवाल पूछना चाहिए,ना कि कांग्रेस और कांग्रेस के नेता से। सांसद विजय बघेल के आरोप का भी उन्होंने जवाब दिया और कहा कि कांग्रेस के डीएनए में भ्रष्टाचार नहीं है, बल्कि बीजेपी खुद भ्रष्टाचार की वाशिंग मशीन है। जो भ्रष्टाचारी यहां आते हैं, सब धुल जाते हैं।
read more: Top 10 richest people in India 2025 | देश के सबसे अमीर मुकेश अंबानी, कितने नंबर पर अडानी?
read more: अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की अगली पीढ़ी तैयार करने को सरकारी स्कूलों में एस्ट्रो लैब की जा रही स्थापित