MP Police Vacancy/ Image Credit: IBC24 File
नई दिल्ली। RBI Recruitment 2025: बैंक में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए बड़े ही काम की साबित हो सकती है ये खबर। दरअसल, आरबीआई ने मेडिकल कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जा रही है। जिसके तहत कुल 13 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें आवेदन की आखिरी तारीख 11 जून 2025 है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस या एमडी की डिग्री होनी। इसके साथ ही जनरल मेडिसिन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो तो कम से कम दो साल का कार्य अनुभव होना चाहिए।
RBI ने इस भर्ती के लिए फिलहाल कोई उम्र सीमा तय नहीं की है।
इसमें चयनित उम्मीदवार को प्रति घंटे 1000 रुपए दिए जाएंगे। यानी कुछ ही घंटे काम करके आप अच्छी आमदनी कमा सकते हैं।
सबसे पहले RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर जाकर rbi.org.in पर जाएं।
यहां RBI Medical Conultant Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें।
अब अपना पंजीकरण करें, रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
यहां मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।