Gujarat Cabinet Expansion: गुजरात में भूपेंद्र पटेल की नई कैबिनेट टीम तैयार, हर्ष सांघवी बने डिप्टी CM, रिवाबा जडेजा समेत 19 मंत्रियों ने ली शपथ

Gujarat Cabinet Expansion: गुजरात में भूपेंद्र पटेल की नई कैबिनेट टीम तैयार, हर्ष सांघवी बने डिप्टी CM, रिवाबा जडेजा समेत 19 मंत्रियों ने ली शपथ

Gujarat Cabinet Expansion: गुजरात में भूपेंद्र पटेल की नई कैबिनेट टीम तैयार, हर्ष सांघवी बने डिप्टी CM, रिवाबा जडेजा समेत 19 मंत्रियों ने ली शपथ

Gujarat Cabinet Expansion/Image Source: IBC24

Modified Date: October 17, 2025 / 01:42 pm IST
Published Date: October 17, 2025 1:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • CM भूपेंद्र पटेल की नई टीम तैयार
  • हर्ष सांघवी बने डिप्टी CM,
  • रिवाबा जडेजा समेत 19 मंत्री शामिल,

गांधीनगर: Gujarat Cabinet Expansion: गुजरात में आज मंत्रिमंडल का बड़ा विस्तार किया गया है। इस विस्तार में 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है जिनकी जगह करीब 25 नए चेहरों को सरकार में शामिल किया गया है। गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में 22 नए मंत्रियों ने शपथ ली।

इस मंत्रिमंडल विस्तार की सबसे अहम घोषणा रही हर्ष संघवी को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की। संघवी लंबे समय से संगठन और प्रशासन में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे और अब उन्हें सरकार में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। नए मंत्रियों में कौशिक वेकारिया, प्रफुल पानसेरिया, कांति अमृतिया, ऋषिकेश पटेल, जीतूभाई वाघाणी, कमलेश पटेल ने शपथ ली। मनीषा वकील, डॉ. प्रद्युम्न वाजा, दर्शन वाघेला, रमेश कटारा, पी.सी. बरंडा, जयराम गामित, नरेश पटेल, रिवाबा जडेजा, संजयसिंह महीडा ने शपथ लिया।

Gujarat Cabinet Expansion: जबकि कुंवरजी बावलिया, अर्जुन मोढवाडिया, परसोत्तम सोलंकी, त्रिकम छांगा, प्रवीण माली, स्वरूपजी ठाकोर, ईश्वरसिंह पटेल, रमन सोलंकी, कनुभाई देसाई, हर्ष संघवी ने शपथ लिया। इस मंत्रिमंडल विस्तार में सभी प्रमुख जातीय और सामाजिक वर्गों को प्रतिनिधित्व देकर भाजपा नेतृत्व ने आगामी विधानसभा चुनावों और सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए संतुलन साधने की कोशिश की है। इस बार के विस्तार में महिला नेताओं को भी स्थान दिया गया है, जिनमें मनीषा वकील, दर्शना वाघेला और रिवाबा जडेजा प्रमुख नाम हैं।

यह भी पढ़ें

 

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।