Gujrat News: कचरे के गोदामों में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम काबू पाने में जुटी, लोगों ने कहा डरा देने वाला मंजर…

गुजरात के वलसाड जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक कचरा डंपिंग एरिया में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते वहां मौजूद 5 से ज्यादा गोदाम इसकी चपेट में आ गए।

Gujrat News: कचरे के गोदामों में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम काबू पाने में जुटी, लोगों ने कहा डरा देने वाला मंजर…

gujrat news

Modified Date: October 4, 2025 / 07:23 am IST
Published Date: October 4, 2025 7:23 am IST
HIGHLIGHTS
  • वलसाड में कचरे के गोदाम में भीषण आग
  • 5 से अधिक गोदाम आग की चपेट में
  • फायर ब्रिगेड की 6-7 गाड़ियां मौके पर

Gujrat News: गुजरात: गुजरात के वलसाड जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक कचरा डंपिंग एरिया में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते वहां मौजूद 5 से ज्यादा गोदाम इसकी चपेट में आ गए। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 6 से 7 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए।

शनिवार सुबह के समय हुई घटना

बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवार सुबह के समय हुई, जब गोदामों से अचानक धुआं उठता देखा गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर डिपार्टमेंट को इसकी जानकारी दी। आग किस वजह से लगी, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन प्राथमिक अनुमान के अनुसार गोदाम में रखे ज्वलनशील कचरे या किसी शॉर्ट सर्किट से आग भड़क सकती है।

फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी

Gujrat News: फायर ब्रिगेड की टीमें लगातार पानी की बौछार और फोम स्प्रे की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए आसपास के इलाकों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। राहत की बात यह है कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन प्रशासन ने पूरी सतर्कता बरतते हुए मौके पर पुलिस बल भी तैनात कर दिया है ताकि भीड़ और अफरा-तफरी को रोका जा सके।

 read more: Mumbai News: DRI को मिली एक गुप्त सूचना… फ्लाइट से उतरीं दो महिलाएं… और फिर जो हुआ, वो किसी फिल्म से कम नहीं था!

 read more: Amit Shah CG Visit News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का दूसरा दिन, दंतेश्वरी मंदिर में पूजा से लेकर मुरिया दरबार तक इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।