Amit Shah CG Visit News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का दूसरा दिन, दंतेश्वरी मंदिर में पूजा से लेकर मुरिया दरबार तक इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Amit Shah CG Visit News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे के अंतर्गत शुक्रवार रात छत्तीसगढ़ पहुंचे।

Amit Shah CG Visit News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का दूसरा दिन, दंतेश्वरी मंदिर में पूजा से लेकर मुरिया दरबार तक इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Amit Shah CG Visit News/ Image Credit: Vishnudeo sai X Handle

Modified Date: October 4, 2025 / 07:02 am IST
Published Date: October 4, 2025 6:56 am IST
HIGHLIGHTS
  • केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे के अंतर्गत शुक्रवार रात छत्तीसगढ़ पहुंचे।
  • एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया।
  • गृहमंत्री शाह ने शुक्रवार की रात नवा रायपुर में ही रात्रि विश्राम किया।

Amit Shah CG Visit News: रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे के अंतर्गत शुक्रवार रात छत्तीसगढ़ पहुंचे। इस दौरान रायपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। गृहमंत्री शाह ने शुक्रवार की रात नवा रायपुर में ही रात्रि विश्राम किया। वहीं आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का दूसरा दिन है। गृहमंत्री अमित शाह आज जगदलपुर जाएंगे और मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह कई अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: Shahdol News: शहडोल में दुर्गा विसर्जन जुलूस पर पथराव, मस्जिद के पास घटी घटना, 3 लोग बुरी तरह घायल…

गृहमंत्री शाह का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

Amit Shah CG Visit News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार, वे सुबह 11.20 बजे रायपुर से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे। इसके बाद दोपहर 12.05 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से दंतेश्वरी मंदिर के लिए रवाना होंगे। गृहमंत्री शाह दोपहर 12.15 दंतेश्वरी माता मंदिर पहुंचेंगे और मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। गृहमंत्री शाह दंतेश्वरी मंदिर से रवाना होकर दोपहर 12.35 बजे सिरहासार भवन पहुंचेंगे और यहां दोपहर 12.35 से 1.20 बजे मुरिया दरबार में होंगे शामिल। मुरिया दरबार में शामिल होने के बाद गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 1.25 बजे लालबाग पहुंचेंगे और 1.25 से 2.30 बजे तक प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि के जातकों पर बरसेगी शनिदेव की कृपा, सभी बाधाएं होगी दूर, जानें आज क्या कहते हैं आपके सितारे 

अमित शाह को दिया था मुरिया दरबार का न्योता

Amit Shah CG Visit News: बस्तर दशहरा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें बस्तर दशहरा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित मुरिया दरबार में शामिल होने का निमंत्रण दिया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बस्तर सांसद एवं दशहरा समिति के अध्यक्ष महेश कश्यप ने किया। उनके साथ पारंपरिक मांझी-चालकी सहित समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Indian Army News: बार-बार बेनकाब हो रहा पाकिस्तान! भारतीय वायुसेना के प्रमुख एपी सिंह ने खोली पाकिस्तानी सेना के दावों की पोल 

हाई अलर्ट पर बस्तर पुलिस

Amit Shah CG Visit News: अमित शाह 4 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे। यहां मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद वे अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर प्रवास को ध्यान में रखते हुए कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं। पूरे बस्तर संभाग में सभी थानों, पुलिस चौकियों एवं फ़ॉरवर्ड बेस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। राष्ट्रीय राजमार्गों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा जिन स्थानों पर केंद्रीय गृहमंत्री का कार्यक्रम निर्धारित है वहां तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। सीमावर्ती क्षेत्रों में नाकाबंदी के साथ ही सघन जांच भी की जा रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.