Gurugram Fire News: दिवाली की रात शोरूम में लगी भीषण आग, रातभर दमकल कर्मियों ने की मशक्कत, सारा सामान जलकर खाक

Gurugram Fire News: दिवाली की रात शोरूम में लगी भीषण आग, रातभर दमकल कर्मियों ने की मशक्कत, सारा सामान जलकर खाक

Gurugram Fire News: दिवाली की रात शोरूम में लगी भीषण आग, रातभर दमकल कर्मियों ने की मशक्कत, सारा सामान जलकर खाक

Gurugram Fire News/Image Source: IBC24

Modified Date: October 21, 2025 / 06:31 am IST
Published Date: October 21, 2025 6:31 am IST
HIGHLIGHTS
  • "दिवाली के बीच गुरुग्राम-अंबाला में भीषण आग,
  • शोरूम और गोदाम जलकर राख,
  • 170 से ज्यादा इमरजेंसी कॉल्स,

गुरुग्राम: Gurugram Fire News: गुरुग्राम के एक शोरूम में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। दुकान मालिक के अनुसार, उन्हें दोपहर करीब 2:30 बजे फोन आया जिसमें आग लगने की सूचना दी गई। पहले तो उन्हें लगा कि नुकसान मामूली होगा, लेकिन वहाँ पहुँचने पर पता चला कि दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। लकड़ी के सामान की वजह से आग तेज़ी से फैली और खिड़कियों के शीशे टूट गए।

दमकल की गाड़ियाँ घटनास्थल पर पहुँच गई हैं। फिलहाल खोज और बचाव कार्य जारी है।एक अन्य घटना में, हरियाणा के अंबाला में एक टायर और रीसाइक्लिंग सामग्री भंडारण गोदाम में सोमवार को भीषण आग लग गई। एक अधिकारी ने कहा कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के अनुसार बच्चन सिंह ने बताया कि आग भीषण थी। आग पर काबू पाने के लिए दो दमकल गाड़ियाँ और एक वाटर बॉज़र भेजा गया।

Gurugram Fire News: अग्निशमन विभाग के एक कर्मचारी बच्चन सिंह ने बताया कि डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि एक कारखाने के गोदाम में आग लग गई है। हमने दो दमकल वाहन और पानी का टैंकर यहां भेजा है। अग्निशमन अभियान जारी है। हमने एक और दमकल वाहन को यहां बुलाया है क्योंकि आग भीषण है आग बुझने के बाद ही नुकसान का पता चल पाएगा।”इस बीच, दिवाली के दौरान सुबह 11:30 बजे तक दिल्ली अग्निशमन सेवा को आग लगने की घटनाओं के बारे में 170 से ज़्यादा कॉल प्राप्त हुईं।

 ⁠

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।