Haldwani Murder Case | Image Source | IBC24
हल्द्वानी: Haldwani Murder Case: हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में एक दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है जिसमें युवक तरुण सिंह रावत की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में तरुण की शादीशुदा गर्लफ्रेंड गीता और उसके पति अनिल साहू को गिरफ्तार किया है।
Haldwani Murder Case: मिली जानकारी के अनुसार तरुण और गीता के बीच लंबे समय से अंतरंग संबंध थे। तरुण ने बार-बार गीता से आग्रह किया था कि वह अपने पति से तलाक लेकर उससे शादी कर ले लेकिन गीता ने अपने बसा-बसा परिवार छोड़ने से इंकार कर दिया। वहीं तरुण ने हर महीने गीता पर कई हजार रुपए खर्च किए।
Read More : Khargone News: थाने से हथकड़ी सहित दो आरोपी फरार, लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी निलंबित, जानें पूरा मामला
Haldwani Murder Case: बीती रात तरुण को गीता ने मौज-मस्ती के बहाने अपने घर बुलाया था। तरुण गीता के घर में उसके बेड पर सो गया लेकिन वह रात उसकी आखिरी साबित हुई। गहरी नींद में पड़े तरुण पर गीता और उसके पति अनिल साहू ने मिलकर पत्थर से हमला किया और उसकी हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने मिलकर लाश को छुपाने की कोशिश की जैसे कि फिल्म दृश्यम में देखा गया था। मगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच शुरू की और आरोपी गीता व अनिल साहू को पकड़ लिया।