Haldwani Murder Case: दृश्यम स्टाइल में प्रेमी का मर्डर! शादीशुदा प्रेमिका ने पति संग मिलकर की तरुण की बेरहमी से हत्या, रूह कंपा देने वाली कहानी

शादीशुदा प्रेमिका ने पति संग मिलकर की तरुण की बेरहमी से हत्या....Haldwani Murder Case: Lover murdered in Drishyam style! Married girlfriend

  •  
  • Publish Date - June 2, 2025 / 03:17 PM IST,
    Updated On - June 2, 2025 / 03:19 PM IST

Haldwani Murder Case | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • बनभूलपुरा इलाके में एक दर्दनाक हत्या का मामला,
  • युवक तरुण सिंह रावत की बेरहमी से हत्या,
  • पुलिस ने तरुण की गर्लफ्रेंड और उसके पति को किया गिरफ्तार,

हल्द्वानी: Haldwani Murder Case:  हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में एक दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है जिसमें युवक तरुण सिंह रावत की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में तरुण की शादीशुदा गर्लफ्रेंड गीता और उसके पति अनिल साहू को गिरफ्तार किया है।

Read More : Chirag Paswan on Bihar Election: चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं? मीडिया के सामने खुद कर दिया खुलासा, जानिए क्या कहा उन्होंने

Haldwani Murder Case:  मिली जानकारी के अनुसार तरुण और गीता के बीच लंबे समय से अंतरंग संबंध थे। तरुण ने बार-बार गीता से आग्रह किया था कि वह अपने पति से तलाक लेकर उससे शादी कर ले लेकिन गीता ने अपने बसा-बसा परिवार छोड़ने से इंकार कर दिया। वहीं तरुण ने हर महीने गीता पर कई हजार रुपए खर्च किए।

Read More : Khargone News: थाने से हथकड़ी सहित दो आरोपी फरार, लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी निलंबित, जानें पूरा मामला

Haldwani Murder Case:  बीती रात तरुण को गीता ने मौज-मस्ती के बहाने अपने घर बुलाया था। तरुण गीता के घर में उसके बेड पर सो गया लेकिन वह रात उसकी आखिरी साबित हुई। गहरी नींद में पड़े तरुण पर गीता और उसके पति अनिल साहू ने मिलकर पत्थर से हमला किया और उसकी हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने मिलकर लाश को छुपाने की कोशिश की जैसे कि फिल्म दृश्यम में देखा गया था। मगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच शुरू की और आरोपी गीता व अनिल साहू को पकड़ लिया।

"तरुण सिंह रावत हत्या मामला" क्या है?

यह मामला हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में तरुण सिंह रावत की हत्या का है, जिसमें उसकी गर्लफ्रेंड गीता और उसके पति अनिल साहू आरोपी हैं।

हत्या के पीछे क्या कारण था "तरुण सिंह रावत हत्या मामला" में?

हत्या का कारण प्रेम संबंधों में उलझाव और गीता द्वारा अपने पति से तलाक लेने से इंकार बताया गया है।

"तरुण सिंह रावत हत्या मामला" में आरोपियों को कब गिरफ्तार किया गया?

पुलिस ने हत्या की रात ही एफआईआर दर्ज कर गीता और अनिल साहू को गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस ने "तरुण सिंह रावत हत्या मामला" में क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर आरोपी को गिरफ्तार किया है और आगे कानूनी प्रक्रिया जारी है।

क्या "तरुण सिंह रावत हत्या मामला" में और कोई संदिग्ध है?

फिलहाल पुलिस ने केवल गीता और उसके पति अनिल को आरोपी बनाया है, जांच जारी है।