Waqf Amendment Bill 2025: ‘मुझे लगा जिन्ना की आत्मा कब्र से उठकर आपके शरीर में घुस गई’, राज्यसभा में सांसद संजय राउत ने कसा तंज

MP Sanjay Raut on waqf amendment bill: राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भी अपने संबोधन के दौरान सरकार को निशाने पर लिया। बड़ी बात यह रही कि उन्होंने अपनी स्पीच में मोहम्मद अली जिन्ना का जिक्र तक कर दिया, तंज कसा कि सरकार के अंदर उनकी आत्मा आ गई है

  •  
  • Publish Date - April 3, 2025 / 07:26 PM IST,
    Updated On - April 3, 2025 / 07:28 PM IST
HIGHLIGHTS
  • संजय राउत का सरकार पर तंज
  • हिंदू-मुस्लिम का खेल कर रही सरकार- राउत
  • वक्फ संशोधन बिल को लेकर राज्यसभा में चर्चा

नईदिल्ली : Sanjay Raut On Waqf Amendment Bill 2025: वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में चर्चा के बाद आज राज्यसभा में चर्चा जारी है,इ इस दौरान कई नेताओं के तीखे और मजेदार बयान भी सामने आ रहे हैं। राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के बीच शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने भाजपा पर दिलचस्प तंज कसा, बोले: बैरिस्टर मोहम्मद अली जिन्ना ने भी कभी इतनी चिंता मुसलमानों की नहीं की थी, जितनी आप कल से कर रहे हो, मुझे तो लगा कि बैरिस्टर जिन्ना की आत्मा कब्र से उठकर आपके शरीर में घुस गई।

वक्फ संशोधन बिल को लेकर राज्यसभा में चर्चा जारी है। राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भी अपने संबोधन के दौरान सरकार को निशाने पर लिया। बड़ी बात यह रही कि उन्होंने अपनी स्पीच में मोहम्मद अली जिन्ना का जिक्र तक कर दिया, तंज कसा कि सरकार के अंदर उनकी आत्मा आ गई है। एक कदम आगे बढ़कर संजय राउत ने ऊपदी सदन में दावा किया कि सरकार हिंदू राष्ट्र नहीं हिंदू पाकिस्तान बनाने की कोशिश कर रही है।

Sanjay Raut On Waqf Amendment Bill 2025 : संजय राउत का सरकार पर तंज

संजय राउत ने कहा कि मैंने सभी का भाषण सुना, गृह मंत्री का भाषण सुना, कानून मंत्री का भाषण सुना, जितनी चिंता शायद बैरिस्टर जिन्ना ने नहीं की थी, उससे ज्यादा चिंता तो आप लोग कल से कर रहे हो। एक बार तो मुझे भी लगा कि कहीं बैरिस्टर जिन्ना की कब्र से आत्मा उठकर आपके शरीर में घुस गया। हमे तो पहले लगता था कि हम सभी मिलकर हिंदू राष्ट्र बना रहे हैं, लेकिन अब लग रहा है कि आप तो हिंदू पाकिस्तान बना रहे हैं।

हिंदू-मुस्लिम का खेल कर रही सरकार- राउत

सांसद राउत ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि यह जो बिल सरकार लेकर आई है, ये दूसरे मुद्दों से ध्यान भटकाने का एक तरीका है। एक तरफ ट्रंप ने 26 फीसदी टैरिफ लगा दिया, भारत को नुकसान हुआ, उसी दिन आप यह बिल लेकर आ गए। चर्चा तो इस बात पर होनी चाहिए थी कि ट्रंप ने जो यह टैरिफ लगाया है, इसका भारत पर क्या असर होने वाला है। लेकिन आपने लोगों का ध्यान इस बात से हटा दिया और फिर हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा उठा दिया।

वैसे संजय राउत के अलावा कई दूसरे नेताओं ने भी वक्फ बिल पर अपने विचार रखे हैं। एक तरफ सरकार इसे ऐतिहासिक मान रही है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष इसे मुस्लिमों के अधिकार छीनने का एक तरीका मान रही है। AIMIM प्रमुख ओवैसी ने तो लोकसभा के पटल से बुधवार को कहा था कि वक्फ संशोधन बिल के ज़रिये नरेंद्र मोदी सरकार ने देश की सबसे बड़ी अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ जंग का ऐलान किया है। इस बिल का मक़सद मुसलमानों को ज़लील और रुसवा करना है, मुसलमानों को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाना इनका मक़सद है। ओवैसी के मुताबिक इस बिल के बाद कोई गरीबी दूर नहीं होने वाली है, बल्कि यह पूरी तरह आर्टिकल 14 का उल्लंघन है।

read more: Jabalpur News: 1100 करोड़ रु के गोंड सिंचाई प्रोजेक्ट पर HC का फैसला

read more: GMR Airports Shares: रुपये तक जा सकता है यह शेयर, अभी 82 रुपये का है शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो – NSE:GMRAIRPORT, BSE:532754

1. वक्फ संशोधन बिल 2025 क्या है?

वक्फ संशोधन बिल 2025, वक्फ प्रॉपर्टी के प्रबंधन और उनके मामलों में सुधार के लिए लाया गया एक प्रस्ताव है। इसमें वक्फ बोर्डों के अधिकारों और जिम्मेदारियों को फिर से परिभाषित किया गया है, ताकि वक्फ संपत्तियों का बेहतर तरीके से प्रबंधन हो सके और इनमें पारदर्शिता बढ़ सके।

2. संजय राउत ने जिन्ना का जिक्र क्यों किया?

संजय राउत ने भाजपा के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार को मुसलमानों के मामलों में अधिक चिंता हो रही है, जैसे कि बैरिस्टर मोहम्मद अली जिन्ना ने कभी नहीं की। उनका यह बयान एक राजनीतिक टिप्पणी थी, जिसमें उन्होंने भाजपा की नीतियों पर सवाल उठाया।

3. संजय राउत का 'हिंदू पाकिस्तान' वाला बयान किस संदर्भ में था?

संजय राउत ने यह टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य हिंदू राष्ट्र नहीं, बल्कि हिंदू पाकिस्तान बनाना है। यह बयान उनके द्वारा भाजपा की नीतियों और उनके द्वारा लाए गए बिल पर उठाए गए सवालों के संदर्भ में था, जो उन्होंने मुस्लिम समुदाय के अधिकारों को प्रभावित करने वाला बताया।

4. वक्फ संशोधन बिल पर ओवैसी का क्या कहना था?

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस बिल को मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि यह बिल मुसलमानों के अधिकारों को छीनने का एक तरीका है और इसे संविधान के आर्टिकल 14 का उल्लंघन मानते हुए इसके खिलाफ आवाज उठाई।