IND vs PAK Asia Cup 2025, image source: file image
नई दिल्ली: IND vs PAK Asia Cup 2025, आगामी 8 सितंबर से शुरू होने जा रहे एशिया कप में भारत-पाकिस्तान की टक्कर 14 सितंबर को होना है। इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी हो चुका है। इसके बाद से ही पाकिस्तान वाले मैच के बायकॉट की मांग की जा रही है। इस पूरे मामले में भारत सरकार और बीसीसीआई दोनों ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारत-पाकिस्तान का मैच किसी भी हाल में रद्द नहीं हो सकता है। आखिर इसकी वजह क्या है तो आइए हम बताते हैं।
दरअसल, अमीरात क्रिकेट बोर्ड के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) सुभान अहमद ने एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए कहा, ”जब एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में खेलने का फैसला लिया जाता है तो संबंधित सरकारों से अनुमति पहले ही ले ली जाती है। ऐसा इस बार भी हुआ है और इसी के बाद शेड्यूल जारी किया गया है। हमें उम्मीद है कि WCL जैसी स्थिति यहां नहीं बनेगी।” वहीं अमीरात क्रिकेट बोर्ड के मुख्य परिचालन अधिकारी सुभान अहमद ने कहा, ‘हम कोई गारंटी नहीं दे सकते, लेकिन एशिया कप जैसे टूर्नामेंट की तुलना किसी निजी इवेंट से करना उचित नहीं है।’
आपको बात दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच जारी राजनीतिक तनाव के कारण कुछ भारतीय फैंस का कहना है कि ‘मेन इन ब्लू’ को पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करना चाहिए। ऐसा ही कुछ भारत के पूर्व क्रिकेटर्स ने हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में किया था, जहां उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से ही मना कर दिया था। जिसमें धवन, युवी और भज्जी के नाम शामिल हैं।
IND vs PAK Asia Cup 2025, जान लें कि 8 सितंबर से शुरू हो रहे टूर्नामेंट की मेजबानी भारत कर रहा है, लेकिन सारे मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे। भारत का पहला मैच 10 सितंबर को दुबई में मेजबान यूएई के खिलाफ खेला जाएगा और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार टक्कर 9 जून 2024 को न्यूयॉर्क में हुए T20 वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी। जिसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त रोमांच देखा गया था। अब एक बार फिर वही रोमांच दुबई में देखने को मिल सकता है।
इस साल का एशिया कप और भी दिलचस्प होने जा रहा है क्योंकि अगर भारत और पाकिस्तान दोनों फाइनल तक पहुंचते हैं तो फैंस को इन दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वियों के बीच तीन मुकाबले तक देखने को मिल सकते हैं। पहला मैच ग्रुप स्टेज में, दूसरा सुपर 4 में और तीसरा फाइनल में टक्कर होने की संभावना है।