Iran vs Israel , image source: FUF.se
नई दिल्ली: Iran vs Israel, हाल ही में इजरायल ने ईरान पर तड़के सैन्य कार्रवाई की है। जिसमें उसके सैन्य और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया गया। इससे पूरे मध्य-पूर्व क्षेत्र में तनाव गहरा गया है। अब माना जा रहा है कि ईरान इस हमले का कड़ा जवाब दे सकता है। ऐसे में सवाल उठता है कि आर्थिक और सैन्य लिहाज से दोनों देशों में कौन ज्यादा ताकतवर है? तो आइए इस खबर में देखते हैं।
ईरान की GDP: 413.5 अरब डॉलर
इजरायल की GDP: 525 अरब डॉलर से अधिक
अर्थव्यवस्था के मामले में इजरायल ईरान से काफी आगे है।
डिफेंस बजट: कौन किस पर भारी? इजरायल रक्षा खर्च में ईरान से ढाई गुना ज्यादा आगे है।
ईरान का रक्षा बजट: 9.95 अरब डॉलर
इजरायल का रक्षा बजट: 24.4 अरब डॉलर
इजरायल सिर्फ Iron Dome डिफेंस सिस्टम पर ही ईरान के कुल रक्षा बजट से तीन गुना अधिक खर्च करता है। Iron Dome एक अत्याधुनिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम है, जो दुश्मन की मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर देता है।
सैन्य शक्ति की तुलना की तो बता दें कि सैनिक बल के मामले में ईरान ज्यादा है। जाहिर है कि संख्यात्मक रूप से ईरान का सैनिक बल इजरायल से कहीं बड़ा है।
ईरान: 6.1 लाख एक्टिव सैनिक, 3.5 लाख रिजर्व सैनिक, 2.2 लाख अर्धसैनिक बल
इजरायल: 1.7 लाख एक्टिव सैनिक, 4.65 लाख रिजर्व सैनिक, 35,000 अर्धसैनिक बल
हवाई क्षमता की बात करें तो यहां भी इजराइल आगे हैं । तकनीकी रूप से इजरायल की एयर फोर्स अधिक आधुनिक और सक्षम मानी जाती है।
इजरायल: कुल 612 विमान, 241 लड़ाकू जेट, 146 हेलीकॉप्टर (48 हमलावर)
ईरान: कुल 551 विमान, 186 लड़ाकू जेट, 129 हेलीकॉप्टर (13 हमलावर)
टैंक और बख्तरबंद वाहनों की संख्या में ईरान आगे है, लेकिन इजरायल की तकनीक ज्यादा उन्नत है।
ईरान: 1,996 टैंक, 65,765 बख्तरबंद वाहन
इजरायल: 1,370 टैंक, 43,407 बख्तरबंद वाहन
समुद्री ताकत में ईरान की मौजूदगी ज्यादा दिखती है, लेकिन इजरायल की पनडुब्बियां अधिक उन्नत मानी जाती हैं।
ईरान: 7 फ्रिगेट, 3 पनडुब्बियां, 19 गश्ती जहाज
इजरायल: 0 फ्रिगेट, 5 पनडुब्बियां, 45 गश्ती जहाज
इस तरह से हम देखते हैं कि इजरायल रक्षा टेक्नोलॉजी, हवाई हमलों और आर्थिक संसाधनों में ईरान से काफी आगे है। वहीं, ईरान सैनिकों की संख्या और टैंकों के मामले में भारी है। दोनों देशों की ताकत अलग-अलग क्षेत्रों में मजबूत है, लेकिन किसी भी सीधी लड़ाई की स्थिति में आधुनिक तकनीक और गठबंधन इजरायल को रणनीतिक बढ़त दिला सकते हैं।
read more: अहमदाबाद-लंदन मार्ग पर विमान हादसे में लोगों की मौत को लेकर ब्रिटिश भारतीय शोकाकुल
read more: विमान दुर्घटना: परिवार की चाय की दुकान के पास सो रहा किशोर भी मृतकों में शामिल