Israel-Gaza War: इजराइल ने गाजा पर फिर बरपाया कहर, एयर स्ट्राइक में 146 लोगों की मौत, कई घायल

Israel-Gaza War: इजराइल ने गाजा पर फिर बरपाया कहर, एयर स्ट्राइक में 146 लोगों की मौत, कई घायल

Edited By :  
Modified Date: May 17, 2025 / 07:57 PM IST
,
Published Date: May 17, 2025 7:57 pm IST
HIGHLIGHTS
  • इजरायली सेना गाजा पर हमला किया।
  • हवाई हमले में 146 लोगों की मौत।
  • कई लोग घायल हो गये।

गाजा पट्टी। Israel-Gaza War:  इजरायल और गाजा के बीच वॉर लगातार जारी है।  दोनों देश एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं। इस  इजरायल द्वारा गाजा पर किए गए हमलों में 146 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गये।  गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि, शुक्रवार के हवाई हमलों में 27 महिलाएं और 31 बच्चे मारे गए तथा सैकड़ों अन्य घायल हुए हैं। इजरायल ने शुक्रवार को यमन में दो बंदरगाहों पर भी हमला किया, जिसके बारे में उसने कहा कि इनका इस्तेमाल हूती विद्रोही समूह हथियारों के लेनदेन के लिए कर रहे थे।दीर अल-बला के बाहरी इलाकों और खान यूनिस शहर में बृहस्पतिवार रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक हमले किये गये। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सैकड़ों लोग घायल भी हुए हैं।

Read More: Hurricanes In America: आसमानी आफत ने मचाई तबाही, यहां बवंडर और भयंकर तूफान से पांच लोगों की मौत, मची चीख-पुकार

वहीं ट्रंप का खाड़ी देशों का दौरा शुक्रवार को समाप्त हो गया। इस मौके पर हालांकि ट्रंप ने इजरायल का दौरा नहीं किया। लोगों को उम्मीद थी कि, ट्रंप के दौरे से युद्धविराम या मानवीय सहायता के रास्ते खुल सकते हैं। गाजा में इजरायल की नाकेबंदी का अब तीसरा महीना है। अपनी यात्रा के अंतिम दिन अबू धाबी में एक व्यापार मंच पर पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि वह गाजा समेत कई वैश्विक समस्याओं को हल करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम गाजा की स्थिति पर नजर रख रहे हैं।’’

पिछले हमले में 130 से अधिक लोग मारे गए थे

इजरायल ने शुक्रवार को कहा कि वह गाजा में आतंकवादियों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखे हुए है और पिछले दिन उसने 150 ठिकानों पर हमले किये। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हमले शुक्रवार सुबह तक होते रहे और लोगों को जबालिया शरणार्थी शिविर एवं बेत लाहिया शहर से भागना पड़ा। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले हमलों में 130 से अधिक लोग मारे गए थे। यमन में हमलों के बाद किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है। हूती के उपग्रह चैनल अल-मसीरा ने हमलों की बात स्वीकार की, लेकिन कोई अन्य विवरण नहीं दिया।

Read More: Youth Congress protest: राहुल गांधी के खिलाफ FIR, रायपुर में पुतला दहन के दौरान पुलिस और युवा कांग्रेस के बीच हुई झूमाझटकी

इजरायली सेना ने कहा कि,  उसने ट्रंप की यात्रा के दौरान यमन से इजरायली हवाई क्षेत्र की ओर दागी गई कई मिसाइलों को रोक दिया। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पहले ही कह चुके हैं कि हमास को खत्म करने के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए वे गाजा में हमलों को और तेज करेंगे। नेतन्याहू ने मंगलवार को जारी बयान में कहा था कि उनकी सेनाएं कुछ ही दिनों में पूरे बल के साथ गाजा में प्रवेश करेंगी और ‘‘मिशन पूरा करेंगी, जिसका मतलब है हमास का विनाश।”

इजरायली सेना अपने अभियान तेज कर रही है

यह स्पष्ट नहीं है कि शुक्रवार के हमले इस अभियान की शुरुआत हैं या नहीं। इजरायली सरकार के प्रवक्ता डेविड मेन्सर ने शुक्रवार को ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि इजरायली सेना अपने अभियान तेज कर रही है। उन्होंने कहा कि इजरायल ने अभियान को तब से तेजी दी है जब से हमास ने बंधकों को रिहा करना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य उन्हें (बंधकों को) वापस घर लाना और हमास को सत्ता से हटाना है।’ उन्होंने कहा कि इजरायल बातचीत के दौरान हमास पर दबाव बनाना जारी रखेगा और कहा कि नतीजे मिल रहे हैं।

Read More: Corona New Cases: Covid-19 को लेकर फिर बढ़ी दुनियाभर में टेंशन, इन देशों में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, अलर्ट जारी

इजरायल में आतंकवादियों ने घुसपैठ कर 1,200 लोगों की हत्या की थी

Israel-Gaza War:  इजरायल और गाजा के बीच यह युद्ध सात अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ था, जब हमास के नेतृत्व में आतंकवादियों ने दक्षिणी इजरायल में घुसपैठ कर 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी। इसके जवाब में इजरायल ने व्यापक सैन्य कार्रवाई की, जिसमें गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक 53,000 से अधिक फलस्तीनी मारे जा चुके हैं। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इनमें से लगभग 3,000 की मौत 18 मार्च को युद्धविराम टूटने के बाद हुई है। हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल पर हमले के दौरान बंधक बनाए गए लगभग 250 लोगों में से 58 को अब भी बंधक बना रखा है। इनमें से 23 के अब भी जीवित होने का अनुमान है।