Jodhpur Collectorate Bomb Threat/ Image Credit: IBC24
जोधपुर। Jodhpur Collectorate Bomb Threat: जोधपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ई-मेल से मिली धमकी के बाद प्रशासन व पुलिस के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियां कलेक्ट्रेट के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली है। फिलहाल कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। पुलिस के अनुसार, जोधपुर कलेक्टर कार्यालय की आईडी पर आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक ईमेल आया, जिसमें जोधपुर कलेक्ट्रेट को आईडी डायोड नुमा बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
इसकी सूचना पर डीसीपी (ईस्ट) आलोक श्रीवास्तव, एडीसीपी (ईस्ट) वीरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। इसके बाद बीएसएफ, आरपीएफ और सीआईएसएफ की टीमों को सूचना देकर बुलाया गया। संयुक्त टीमों ने पूरे कलेक्ट्रेट परिसर की तलाशी शुरू की लेकिन कहीं कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। कलेक्टर ने बताया कि, धमकी के बारे में जानकारी मिलने के बाद सघन तलाशी अभियान चलाया। फिलहाल कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। बाकी पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Jodhpur Collectorate Bomb Threat: वहीं दूसरी ओर करीब 11 बजे ईमेल को जांच के लिए पुलिस की साइबर टीम को भेजा गया। डीसीपी ईस्ट की साइबर एक्सपर्ट टीम के साथ-साथ कमिश्नरेट की साइबर विशेषज्ञों की टीम भी छानबीन में जुटी हुई है कि आखिर यह ईमेल किस आईपी एड्रेस से और किस शहर से भेजी गई थी। बता दें कि, इससे पहले भीलवाड़ा, राजसमंद, सीकर, पाली, टोंक और दौसा जिलों के कलेक्ट्रेट को आरडीएक्स, बम से उड़ाने की धमकी कलेक्टर की मेल आईडी पर मंगलवार को दी गई थी। इसके बाद संबंधित जिलों की पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया था। हालांकि किसी भी जिले में तलाशी के दौरान कुछ भी नहीं निकला।