Kanpur Hawala Racket: सट्टा किंग के घर मिला नोटों का पहाड़! मशीन में भी गिनते-गिनते थक गए अधिकारी, वीडियो देख आपके भी उड़ जाएंगे होश
Kanpur Hawala Racket: सट्टा किंग के घर मिला नोटों का पहाड़! मशीन में भी गिनते-गिनते थक गए अधिकारी, वीडियो देख आपके भी उड़ जाएंगे होश
Kanpur Hawala Racket/Image Source: @arvindchotia
- यूपी में गजब का हवाला रैकेट
- मुंबई-दिल्ली तक जुड़े तार
- 2 करोड़ कैश, 70 किलो चांदी बरामद
कानपुर: Kanpur Hawala Racket: उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस ने हवाला, सट्टा और अवैध शेयर ट्रेडिंग से जुड़े एक बड़े अंतरराज्यीय रैकेट का खुलासा किया है। कमिश्नरेट पुलिस की छापेमारी में ऐसा नजारा सामने आया, जिसे देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए। मौके से करीब 2 करोड़ रुपये नकद, 60 से 70 किलो चांदी, नेपाली करेंसी, लैपटॉप, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं। बरामद चांदी की कीमत भी करीब 2 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
2 करोड़ कैश, 70 किलो चांदी बरामद (Hawala Money Seizure)
Kanpur Hawala Racket: यह कार्रवाई एडीसीपी सुमित रामटेके के नेतृत्व में कलेक्टरगंज थाना क्षेत्र के धनकुट्टी इलाके में की गई। पुलिस को लंबे समय से इस क्षेत्र में हवाला और अवैध आर्थिक गतिविधियों की सूचनाएं मिल रही थीं। मुखबिर से मिली पुख्ता जानकारी के बाद एक मकान में दबिश दी गई, जहां नकदी और चांदी का बड़ा जखीरा मिला। नोटों की गिनती के लिए मशीनें लगानी पड़ीं और अधिकारी देर तक गिनती करते रहे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने इस रैकेट से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम शिवम त्रिपाठी, वंशराज, सचिन गुप्ता और रमाकांत बताए गए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह हवाला के जरिए बड़े पैमाने पर पैसों का लेन-देन कर रहा था, साथ ही सट्टा और अवैध शेयर ट्रेडिंग में भी सक्रिय था।
हे प्रभु… क्या-क्या चल रहा है?
यूपी के कानपुर में गजब का हवाला कारोबार चल रहा था जिसमें सट्टा और अवैध शेयर ट्रेडिंग की जा रही थी। पुलिस ने जब छापा मारा तो नोट और चांदी का जखीरा देखकर हैरान रह गई। दो करोड़ कैश मिला। 62 किलो चांदी मिली। चार करोड़ का कैश और चांदी के साथ ही लैपटॉप,… pic.twitter.com/pCQgarzL2v— Arvind Chotia (@arvindchotia) January 23, 2026
कानपुर में हवाला का महाभंडाफोड़! (UP Crime News)
Kanpur Hawala Racket: पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि इस रैकेट के तार मुंबई, दिल्ली, नोएडा, लखनऊ और जयपुर सहित कई बड़े शहरों से जुड़े हैं। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बुकी और विदेशी नेटवर्क से संपर्क की भी जांच की जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि गिरोह का नेटवर्क विदेशों तक फैला हो सकता है। एडीसीपी सुमित रामटेके ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि यह कार्रवाई हवाला और अवैध आर्थिक गतिविधियों पर बड़ी चोट है। फिलहाल पुलिस बरामद नकदी, चांदी और दस्तावेजों की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।


Facebook


