Kathua Encounter News Today: कठुआ के पंजतीर्थी इलाके में एनकाउंटर, 9 दिनों में तीसरी मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा
कठुआ के पंजतीर्थी इलाके में एनकाउंटर...Kathua Encounter News Today: Encounter in Panjtirthi area of Kathua, third encounter in 9 days
Kathua Encounter News Today | Image Source | ANI
- कठुआ के पंजतीर्थी इलाके में देर रात मुठभेड़ ,
- कठुआ में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा ,
- 9 दिन में आतंकियों से तीसरी मुठभेड़,
कठुआ,जम्मू-कश्मीर: Kathua Encounter News Today: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के पंजतीर्थी इलाके में सोमवार देर रात आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर भारी गोलीबारी की। सुरक्षाबलों ने रातभर इलाके की घेराबंदी बनाए रखी ताकि जंगल में छिपे तीन आतंकी भाग न सकें। यह पिछले 9 दिनों में कठुआ जिले में आतंकियों से तीसरी बड़ी मुठभेड़ है। इससे पहले 28 मार्च को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था, लेकिन इस दौरान SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) के चार जवान शहीद हो गए थे और DSP धीरज सिंह समेत तीन अन्य जवान घायल हुए थे जिनका इलाज अभी जारी है।
आखिरी आतंकी के खात्मे तक जारी रहेगा ऑपरेशन
Kathua Encounter News Today: 30 मार्च को डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) शिव कुमार शर्मा ने बयान दिया था कि ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा, जब तक इलाके में आखिरी आतंकी का सफाया नहीं हो जाता। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों के स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि यदि उन्हें कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत सुरक्षाबलों को सूचना दें।
9 दिनों में कठुआ में तीसरी मुठभेड़
- 23 मार्च: पहली मुठभेड़ कठुआ के हीरानगर सेक्टर में हुई थी, जहां सुरक्षाबलों ने आतंकियों के एक ग्रुप को घेर लिया, लेकिन वे भागने में कामयाब हो गए।
- 28 मार्च: दूसरी मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए, लेकिन इस दौरान SOG के 4 जवान शहीद हो गए और 3 जवान घायल हुए।
- 31 मार्च (सोमवार देर रात): तीसरी मुठभेड़ पंजतीर्थी इलाके में हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने जंगल में छिपे आतंकियों को चारों ओर से घेर लिया।
आतंकियों का संगठन और उद्देश्य
Kathua Encounter News Today: सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, मारे गए और छिपे हुए आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के प्रॉक्सी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) से जुड़े हैं। इन आतंकियों का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाना और सुरक्षाबलों पर हमले करना है। सुरक्षाबलों ने कठुआ जिले में हाई अलर्ट घोषित किया है।सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि कोई भी आतंकी बच न सके। स्थानीय लोगों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत सुरक्षा बलों को देने के निर्देश दिए गए हैं।

Facebook



