Publish Date - March 28, 2025 / 06:59 AM IST,
Updated On - March 28, 2025 / 08:03 AM IST
Kathua Encounter Update | Image Source | sierra🇮🇳 X Handle
HIGHLIGHTS
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एनकाउंटर,
एनकाउंटर में मारे गए 3 आतंकी,
जम्मू-कश्मीर पुलिस के 3 जवान शहीद,
जम्मू-कश्मीर: Kathua Encounter Update: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चला रखा है। पिछले चार दिनों से चल रहे इस अभियान में अब तक तीन आतंकियों को मार गिराया गया है, जबकि तीन जवान शहीद हुए हैं। गुरुवार को कठुआ के राजबाग इलाके के जखोले गांव में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई।
Kathua Encounter Update: चार दिन से सेना, पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ और एनएसजी की संयुक्त कार्रवाई जारी हैं। मारे गए आतंकी हाल ही में हीरानगर में हुई मुठभेड़ से जुड़े हो सकते हैं। आतंकियों की फायरिंग में सुरक्षाबलों को भी नुकसान पहुंचा हैं । एम-4 कार्बाइन, ग्रेनेड, बुलेटप्रूफ जैकेट, आईईडी बनाने की सामग्री जब्त की हैं । हेलीकॉप्टर, यूएवी, ड्रोन, बुलेटप्रूफ वाहन और डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है।
Kathua Encounter Update: गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश में राजबाग के जखोले गांव में तलाशी अभियान शुरू किया। खुद को घिरता देख आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को मार गिराया गया। ऑपरेशन अभी भी जारी है, क्योंकि इलाके में और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सेना और पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक इलाके को पूरी तरह से आतंकवादियों से मुक्त नहीं कर दिया जाता। सेना, पुलिस, बीएसएफ और एनएसजी के जवान मोर्चे पर तैनात हैं।
यह ऑपरेशन पिछले चार दिनों से जारी है, जिसमें तीन आतंकियों को ढेर किया जा चुका है और सुरक्षाबलों के तीन जवान शहीद हुए हैं।
मारे गए आतंकियों का संबंध किस संगठन से है?
हालांकि अभी तक किसी संगठन का आधिकारिक नाम सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि ये आतंकी उसी ग्रुप का हिस्सा थे, जिनकी रविवार को हीरानगर में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ हुई थी।
ऑपरेशन में किन-किन सुरक्षा एजेंसियों की भागीदारी है?
इस ऑपरेशन में भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ और एनएसजी शामिल हैं।
क्या इलाके में अभी और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है?
हाँ, सुरक्षाबलों को आशंका है कि कुछ और आतंकी इलाके में छिपे हो सकते हैं। इसलिए व्यापक तलाशी अभियान जारी है।
ऑपरेशन में कौन-कौन से आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है?
ऑपरेशन में हेलीकॉप्टर, यूएवी (ड्रोन), बुलेटप्रूफ वाहन और डॉग स्क्वायड का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि आतंकियों का पता लगाकर उन्हें खत्म किया जा सके।