Jagannath Rath Yatra: कल निकाली जाएगी भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा, छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े मंदिर में तैयारी पूरी…देखें तस्वीरें

Jagannath Rath Yatra: पुरी के अलावा पूरे छत्तीसगढ़ में भी रथयात्रा निकाली जाएगी । बात करें एमसीबी जिले के चिरमिरी की तो यहां छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा श्री जगन्नाथ मंदिर स्तिथ है जो ग्यारह काठी का बना है और 95 फिट ऊंचा है ।

  • Reported By: Satish gupta

    ,
  •  
  • Publish Date - June 26, 2025 / 08:25 PM IST,
    Updated On - June 26, 2025 / 08:55 PM IST

Jagannath Rath Yatra, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • चिरमिरी में है छतीसगढ़ का सबसे बड़ा जगन्नाथ मंदिर
  • पुरी में रखी गई मूर्ति से यहां की मूर्ति करीब 6 इंच छोटी
  • 2006 में की गई मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

मनेंद्रगढ़: Jagannath Rath Yatra 2025 , कल यानि 27 जून को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी । पुरी के अलावा पूरे छत्तीसगढ़ में भी रथयात्रा निकाली जाएगी । बात करें एमसीबी जिले के चिरमिरी की तो यहां छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा श्री जगन्नाथ मंदिर स्तिथ है जो ग्यारह काठी का बना है और 95 फिट ऊंचा है । श्रमदान और जनसहयोग से बना यह मंदिर पोड़ी इलाके में स्तिथ है । मंदिर में रथयात्रा को लेकर तैयारी पूरी हो गई है।

ब्रह्मलीन कल्पतरु पुरी जी महाराज के नेतृत्व में इस मंदिर का काम 1981 में ध्वजारोहण करने के बाद शुरू हुआ था । चिरमिरी में रहने वाले उत्कल समाज के चार हजार परिवार के लोगों के अलावा अन्य सामाजिक राजनीतिक लोग मन्दिर के निर्माण में आगे आये और 2006 में मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई ।

यहाँ उड़ीसा से लाई गई नीम की लकड़ी से बनी श्री जगन्नाथ बलभद्र और सुभद्रा की मूर्ति स्थापित है । पुरी में रखी गई मूर्ति से यहां की मूर्ति करीब 6 इंच छोटी है । मन्दिर को बनाने के लिए उड़ीसा से कारीगर आये थे ।

यहां बड़ी संख्या में यहां श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। आने वाले समय में यहां विमला और लक्ष्मी जी का मंदिर भी बनना है, जिसका काम शुरू हो चुका है । पुरी से आये हुए पंडा के द्वारा ही यहां सुबह से रात तक की पूजा की जाती है । आपको बता दें कि यहां हर साल इस मंदिर से रथयात्रा निकाली जाती है, जो चिरमिरी शहर का भ्रमण करते हुए वापस मन्दिर तक आती है ।

read more:  CG Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ 15 निरीक्षकों का ​स्थानांतरण, बदले गए कई थाना प्रभारी…देखें सूची

read more:  शुभांशु और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचने पर जश्न का माहौल