Lucknow News: बस कुछ ही मिनटों में सब बर्बाद…लखनऊ की व्यस्त गली में लगी भीषण आग, छत का हिस्सा गिरते ही बदल गया मंजर

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के व्यस्त इलाके में शनिवार देर रात एक तीन मंजिला इमारत में अचानक लगी भीषण आग से अफरा-तफरी मच गई।

  •  
  • Publish Date - October 25, 2025 / 06:37 AM IST,
    Updated On - October 25, 2025 / 06:37 AM IST

Lucknow News/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • लखनऊ की 3 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग।
  • आग पर काबू पाने में दमकल की 8 गाड़ियाँ लगीं।
  • इमारत की छत का एक हिस्सा गिरा, 5 फायरमैन घायल।

Lucknow News: लखनऊ: उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के व्यस्त इलाके में शनिवार देर रात एक तीन मंजिला इमारत में अचानक लगी भीषण आग से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की आठ गाड़ियाँ पहुंचीं और राहत-बचाव अभियान शुरू किया गया। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरी इमारत धुएं से घिर गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन इस हादसे में पांच फायरमैन घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया डरा देने वाला मंजर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 11 बजे अचानक इमारत की पहली मंजिल से धुआँ उठता दिखा। कुछ ही मिनटों में आग ने दूसरी और तीसरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। इमारत में कई लोग फंसे हुए थे जिन्हें दमकल कर्मियों ने बड़ी बहादुरी से सुरक्षित बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि आग लगने के समय इमारत में करीब 15 से 20 लोग मौजूद थे। दमकल कर्मियों की त्वरित कार्रवाई से किसी की जान नहीं गई, लेकिन पाँच जवानों को हल्की चोटें आईं।

राहत कार्य के दौरान छत का एक हिस्सा भरभराया

Lucknow News: राहत कार्य के दौरान इमारत की छत का एक हिस्सा अचानक भरभराकर गिर पड़ा, जिससे मौके पर मौजूद फायरमैनों को चोटें आईं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने आसपास के इलाकों को खाली कराया ताकि किसी अन्य अप्रिय घटना से बचा जा सके।

फायर विभाग के अधिकारियों का बयान आया सामने

Lucknow News: फायर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। आग इतनी भीषण थी कि उसे पूरी तरह बुझाने में करीब चार घंटे का समय लग गया। इमारत में मौजूद इलेक्ट्रॉनिक सामान, फर्नीचर और दस्तावेज पूरी तरह जलकर खाक हो गए हैं। नुकसान का सटीक आंकलन अभी नहीं किया गया है, लेकिन लाखों रुपये के नुकसान की संभावना जताई जा रही है।

 इन्हें भी पढ़ें :- 

Aaj Ka Rashifal: आज कैसा रहेगा सभी 12 राशियों का हाल, किस पर बरसेगी शनिदेव की कृपा, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे

शह मात The Big Debate: जेल में कैदी मस्त.. ये है सुरक्षा जबरदस्त? आखिर बार-बार बंदियों को सुविधा देने का खेल कौन खेलता है?

आग कहाँ लगी थी?

लखनऊ के एक व्यस्त इलाके में स्थित तीन मंजिला इमारत में आग लगी थी।

आग लगने का कारण क्या था?

प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।

क्या कोई जनहानि हुई?

सौभाग्य से किसी की जान नहीं गई, लेकिन 5 फायरमैन घायल हुए हैं।