Vande Bharat: PM मोदी का ‘मिशन बिहार’ हुआ शुरु, कर्पुरी ठाकुर के गांव से भरी चुनावी हुंकार, देंखें वीडियो

Bihar Chunav 2025: PM मोदी का 'मिशन बिहार' हुआ शुरु, कर्पुरी ठाकुर के गांव से भरी चुनावी हुंकार, देंखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - October 24, 2025 / 11:56 PM IST,
    Updated On - October 24, 2025 / 11:56 PM IST

Bihar Chunav 2025/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • PM Modi का 'Mission Bihar' हुआ शुरु
  • कर्पुरी ठाकुर के गांव से भरी चुनावी हुंकार
  • बिहार चुनावी जंग में रैलियों का मेला

पटना : Bihar Chunav 2025 बिहार की चुनावी जंग अब सीधे-सीधे प्रचार वॉर पर आ चुकी है। वोटर्स को लुभाने दिग्गजों की ताबड़तोड़ रैलियां हैं, तो दावों का दिलचस्प पिटारा भी खुल चुका है। शुक्रवार को देश के प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार पहुंचकर NDA कैंडिडेट के पक्ष में माहौल बनाया, जबकि महागठबंधन के CM फेस तेजस्वी यादव ने सभाओं में वादों का दांव खेला।

बिहार के जननायक कर्पूर ठाकुर की धरती से प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार से बीजेपी के मिशन बिहार की शुरुआत कर दी। मोदी ने समस्तीपुर में कर्पूर ठाकुर को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार से भी मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने समस्तीपुर और बेगूसराय में चुनावी सभाएं कीं और इसके जरिए NDA की एकजुटता भी दिखाई। मंच पर मोदी के साथ सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और जीतनराम मांझी समेत NDA के तमाम नेता मौजूद रहे। मोदी ने रैली में लालू के जंगलराज की याद दिलाई और महागठबंधन को ‘लठबंधन’ बताते हुए तंज कसा।

Bihar Chunav 2025 पीएम मोदी की समस्तीपुर की सभा में उनका अलग अंदाज भी देखने को मिला। दरअसल, मोदी के मंच पर लाइट नहीं थी तब उन्होंने लोगों से अपने मोबाइल से रोशनी करने को कहा। पीएम मोदी ने RJD और कांग्रेस पर चुन-चुनकर हमला बोला, तो महागठबंधन की तरफ से भी पलटवार आया। महागठबंधन के सीएम पद के दावेदार तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसा।

पीएम मोदी के बिहार के दंगल में उतरने से चुनावी जंग और दिलचस्प हो गई है। पीएम विपक्ष पर तीखे शब्दों से हमले के लिए जाने जाते हैं, तो दूसरी तरफ महागठबंधन भी आपसी मतभेद दूर कर सत्ता पक्ष पर पलटवार के लिए तैयार है। 6 नवंबर को बिहार में पहले चरण का चुनाव है, जिसमें 121 सीटें दांव पर हैं। मतदान से पहले हवा का रुख अपनी ओर मोड़ने के लिए दोनों अलायंस में ऐसी ही जोर आजमाइश और दांव-पेंच देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ें

पटना चुनाव में पीएम मोदी और तेजस्वी यादव की रैलियों का क्या महत्व है?

यह रैलियां मतदाताओं को प्रभावित करने और चुनावी माहौल बनाने के लिए हैं।

पटना चुनाव में कौन-कौन NDA के प्रमुख नेता हैं?

मुख्य नेता हैं पीएम मोदी, सीएम नीतीश कुमार, चिराग पासवान और जीतनराम मांझी।

बिहार चुनाव में पहला चरण कब है और कितनी सीटें दांव पर हैं?

पहला चरण 6 नवंबर को है, जिसमें 121 सीटें दांव पर हैं।