Publish Date - February 26, 2025 / 06:31 AM IST,
Updated On - February 26, 2025 / 06:36 AM IST
Mahashivratri Mahakumbh 2025 | Image source | Mahakumbh 2025 X
HIGHLIGHTS
महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में उमड़ रही भारी भीड़
महाकुंभ में भारी भीड़ को देखते हुए वीआईपी प्रोटोकॉल रद्द
श्रद्धालुओं के लिए तीन स्नान जोन (झूंसी जोन, अरेल जोन और संगम जोन) बनाए गए
प्रयागराज : महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। विशेष रूप से महाशिवरात्रि, जो इस बार बुधवार को है, के अवसर पर महाकुंभ का अंतिम स्नान होगा। इसे देखते हुए प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए हैं ताकि भीड़ प्रबंधन सुचारू रूप से हो सके। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई कड़े नियम लागू किए गए हैं।
वीआईपी प्रोटोकॉल रद्द: आम जनता को प्राथमिकता देने के लिए प्रशासन ने सभी वीआईपी प्रोटोकॉल को समाप्त कर दिया है।
तीन जोन में स्नान की व्यवस्था: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तीन स्नान जोन बनाए गए हैं – झूंसी जोन, अरेल जोन और संगम जोन। जिस भी जोन में श्रद्धालु पहुंचेंगे, उन्हें उसी जोन में स्नान करना होगा।
मंदिरों में दर्शन-पूजन की अनुमति: शहर के सभी शिव मंदिर खुले रहेंगे, जहां श्रद्धालु दर्शन और पूजा कर सकेंगे, लेकिन किसी भी प्रकार की शिव बारात या जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
नो व्हीकल जोन घोषित: महाकुंभ नगर और प्रयागराज शहर को पूरी तरह से नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। किसी भी वाहन को शहर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।
सुरक्षा के लिए सेक्टोरियल सिस्टम लागू: पांटून पुल के माध्यम से सेक्टोरियल सिस्टम लागू किया गया है, जिसके तहत श्रद्धालु अपने सेक्टर में ही स्नान करेंगे और किसी को भी दूसरे सेक्टर में जाने की अनुमति नहीं होगी।
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: महाशिवरात्रि 2025 की तैयारियों पर महाकुंभ DIG वैभव कृष्ण ने कहा, “कल 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व है और महाकुंभ का आखिरी स्नान भी है। हमने सभी शिवालयों पर पुलिस की तैनाती की है। स्नान घाटों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं… पूरे क्षेत्र को नो… pic.twitter.com/2k6LJmHYLx
प्रशासन के अनुमान के मुताबिक, महाशिवरात्रि पर 3 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। विभिन्न राज्यों से आने वाली बसें और ट्रेनें पहले से ही पूरी तरह से भरी हुई हैं, साथ ही निजी वाहनों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।