Maihar News/ image source: IBC24
Maihar News: मैहर: मध्य प्रदेश: मैहर जिले के अमरपाटन क्षेत्र के लंका मैदान में एक बड़ी आग लगने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, पटाखा दुकानों पर पटाखे की टेस्टिंग के दौरान चिंगारी से आग भड़क उठी, जिसने आसपास की 5 से 6 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इस आगजनी से लाखों रुपए के पटाखे जल कर खाक हो गए।
Maihar News: पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को आग लगने की सूचना तुरंत मिलते ही मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे की मेहनत से आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक कई दुकानों का सामान जल चुका था। घटना के कारण स्थानीय दुकानदार और आसपास के लोग सकते में आ गए। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि पटाखों की टेस्टिंग के दौरान अचानक एक चिंगारी ने आग पकड़ ली, जो तेजी से अन्य दुकानों तक फैल गई। कई दुकानदारों ने अपनी सारी बचत इस मौके पर खो दी है, जिससे उनके आर्थिक हालात प्रभावित हुए हैं।
Maihar News: अमरपाटन पुलिस और जिला प्रशासन ने इस घटना की गंभीरता को समझते हुए प्रभावित दुकानदारों की मदद के लिए जल्द ही योजना बनाने की बात कही है। फायर ब्रिगेड के अधिकारी भी आग लगने की वजहों की पूरी जांच कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
प्रशासन की ओर से कहा गया है कि पटाखा दुकानों की नियमित जांच की जाएगी और जो दुकानदार सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह घटना स्थानीय प्रशासन के लिए एक चेतावनी के रूप में सामने आई है कि पटाखा व्यवसाय के लिए कड़े नियमों और सुरक्षा उपायों की जरूरत है।