Modis Mission Book Launch: चाय वाले से PM ऑफिस तक…पीएम मोदी के सफर पर आधारित बुक की आज होगी लॉंचिंग…सीएम फडणवीस भी होंगे शामिल…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सफ़र और उनके बदलाव के ज़रिए की कहानी बताती किताब ‘मोदीज़ मिशन’ आज, 24 अक्टूबर को मुंबई में लॉन्च की जाएगी। यह किताब मुंबई के वकील और लेखक बर्जिस देसाई द्वारा लिखी गई है।

Modis Mission Book Launch: चाय वाले से PM ऑफिस तक…पीएम मोदी के सफर पर आधारित बुक की आज होगी लॉंचिंग…सीएम फडणवीस भी होंगे शामिल…

Modis Mission Book Launch/ image source: IBC24

Modified Date: October 24, 2025 / 08:06 am IST
Published Date: October 24, 2025 8:06 am IST
HIGHLIGHTS
  • आज लॉन्च होगी पीएम मोदी पर आधारित किताब 'मोदीज मिशन'
  • वडनगर से PM ऑफिस तक निजी सफर पर आधारित है किताब
  • चर्चित विधि विशेषज्ञ और लेखक बर्जिस देसाई ने लिखी है किताब

Modis Mission Book Launch: मंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सफ़र और उनके बदलाव के ज़रिए की कहानी बताती किताब ‘मोदीज़ मिशन’ आज, 24 अक्टूबर को मुंबई में लॉन्च की जाएगी। यह किताब मुंबई के वकील और लेखक बर्जिस देसाई द्वारा लिखी गई है।

पीएम के राजनैतिक सफर पर आधारित है बुक

लेखक के अनुसार, यह किताब पीएम मोदी की राजनीति या चुनावों पर केंद्रित नहीं है, बल्कि उन्हें एक बदलाव के ज़रिया के रूप में पेश करती है। बर्जिस देसाई ने स्पष्ट किया कि यह किसी राजनीतिक विरोधी या चुनावी नैरेटिव को टारगेट करने वाली किताब नहीं है, बल्कि यह प्रधानमंत्री की सोच, उनके विचार और उनके द्वारा किए गए समाजिक तथा राष्ट्रीय परिवर्तन की कहानी है।

किताब का मकसद बहुत खास

Modis Mission Book Launch: किताब का मकसद पश्चिमी मीडिया और भारतीय बुद्धिजीवी तबके द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ बनाए गए नैरेटिव को दूर करना भी है। पिछले 24 सालों से पीएम मोदी सार्वजनिक जीवन में सक्रिय हैं और इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जीवन के लगभग हर क्षेत्र को छुआ है। बर्जिस देसाई ने कहा कि उनके इस विशाल काम को अभी तक पूरी तरह समझा नहीं गया है। इस किताब में यह दिखाया गया है कि पीएम मोदी ने किस प्रकार देश की सामूहिक सोच और राष्ट्रीय चेतना को बदलने का प्रयास किया।

 ⁠

Modis Mission Book Launch: ‘मोदीज़ मिशन’ में प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा वडनगर के शुरुआती वर्षों से लेकर नई दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय तक को दर्शाया गया है। यह केवल एक जीवनी नहीं है, बल्कि इसे “एक विचार की कहानी” के रूप में प्रस्तुत किया गया है। किताब में विस्तार से बताया गया है कि कैसे पीएम मोदी ने चुनौतियों और मुश्किलों के बावजूद राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा को मजबूती प्रदान करने के लिए काम किया। इसमें यह भी दिखाया गया है कि किस तरह उन्होंने अनुच्छेद 370 के हटाने जैसे बड़े फैसले सोच-समझकर लिए और देश के लिए ऐतिहासिक बदलाव लाए।

बर्जिस देसाई खुद एक प्रमुख गुजराती दैनिक के पूर्व पत्रकार और भारत की एक प्रमुख लॉ फर्म के मैनेजिंग पार्टनर रह चुके हैं। उन्होंने पारसी संस्कृति और सामाजिक विषयों पर कई किताबें लिखी हैं, जिनमें ‘ओह! दोज़ पारसीज़’ और ‘द बावाजी’ शामिल हैं। उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने इस किताब की प्रशंसा करते हुए कहा कि पीएम मोदी 21वीं सदी के उन नेताओं में से हैं, जिन पर सबसे ज्यादा नजर रखी जाती है।

विमोचन कार्यक्रम में सीएम भी होंगे शामिल

Modis Mission Book Launch: मुंबई में आज आयोजित विमोचन कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम शिंदे और अजित पवार सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की जीवन यात्रा, उनके विचार और उनके योगदान पर चर्चा होगी।

कुल मिलाकर, ‘मोदीज़ मिशन’ न केवल पीएम मोदी की निजी और पेशेवर यात्रा को दर्शाती है, बल्कि यह उनके विचारों और राष्ट्रीय बदलाव के ज़रिए को भी उजागर करती है। यह किताब उन लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है जो भारत के सामाजिक और राजनीतिक परिदृश्य में बदलाव लाने वाले व्यक्तियों की कहानी जानना चाहते हैं।

इन्हें भी पढ़ें :- 

Kurnool Bus Fire Accident: बस में लगी भीषण आग.. 20 यात्रियों की जिन्दा जलकर मौत होने की आशंका, वीडियो देखकर आप भी दहल जायेंगे..

Valsad Fire News: वलसाड में तड़के लगी भीषण आग, पेपर मिल और कपड़ा फैक्ट्री में हड़कंप, आग बुझाने के बावजूद हताहत नहीं…


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।