MP Weather News: मध्यप्रदेश में हल्की बारिश का दौर जारी, फिर शुरू हो सकती है झमाझम बारिश…

मध्यप्रदेश में 3-4दिनें के लिए तोज बारिश न होने का अनुमान जताया गया है। हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि 3-4 दिनों के बाद एमपी में फिर से तेज बारिश होगी।

  •  
  • Publish Date - September 19, 2025 / 07:51 AM IST,
    Updated On - September 19, 2025 / 07:51 AM IST

MP Weather News

HIGHLIGHTS
  • MP में चार दिन तेज बारिश का अलर्ट नहीं
  • आज से 4 दिन तक तेज बारिश का अलर्ट नहीं
  • अब तक 43.2 इंच बारिश दर्ज, सामान्य से 7.4 इंच ज्यादा।

MP Weather News: मध्यप्रदेश में मानसून के जाने का समय हो गया है। पर, मौसम के तेवर देखकर कुछ कहना मुश्किल हो रहा है। प्रदेश में तेज बारिश का दौर 3-4 दिनों के लिए थम गया है। हालंकि, कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा। पिछले 24 घंटे के दौरान 25 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। वहीं, शुक्रवार यानी आज से अगले 4 दिन तक हल्की बरसात का दौर जारी रहने की संभावना है।

क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक ?

मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि मानसून की विदाई के दौरान भी पूरे प्रदेश में तेज बारिश का एक और दौर शुरू हो सकता है। फिलहाल, आज से 4 दिन तक तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। हालांकि, गुरुवार को दो टर्फ और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन की एक्टिविटी प्रदेश में रही। इस वजह से कुछ जिलों में बारिश का दौर चला।

गुरुवार को ऐसा रह प्रदेश का मौसम

MP Weather News: बता दें कि, गुरुवार को छतरपुर के खजुराहो में 1 इंच से ज्यादा बारिश हो गई जबकि ग्वालियर में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा। भोपाल, जबलपुर, दतिया, इंदौर, श्योपुर, उज्जैन, मंडला, रीवा, टीकमगढ़, उमरिया, बालाघाट, राजगढ़ में भी हल्की बारिश हुई।

राजस्थान, गुजरात से लौट रहा मानसून

मौसम विभाग की मानें तो, अब मानसून की वापसी भी होने लगी है। आधे राजस्थान से मानसून लौट चुका है। वहीं, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के कई जिलों से भी मानसून लौटा है। गुरुवार को भी कई जिलों से मानसून लौट गया। अगर वापसी ही यही रफ्तार रही तो एमपी के भी कई जिलों में ऐसी स्थिति बन सकती है।

बता दें कि मध्यप्रदेश में 16 जून को मानसून ने आमद दी थी। तब से अब तक औसत 43.2 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 35.8 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से 7.4 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। यह कोटा पिछले सप्ताह ही पूरा हो गया है।

Read More: Maoists Surrender in Telangana: छत्तीसगढ़ के 4 हार्डकोर नक्सलियों ने तेलंगाना में किया सरेंडर.. ‘ऑपरेशन चेयुथा’ के तहत इस साल 320 माओवादियों ने डाले हथियार

Read also: Sidhi Road Accident News: सीधी सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई चार, सीएम डॉ. यादव ने रद्द किए अपने कार्यक्रम 

क्या Madhya Pradesh में अभी बारिश जारी रहेगी?

हाँ, अगले 4 दिन हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है।

किन जिलों में हाल ही में बारिश हुई है?

खजुराहो, ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन सहित 25+ जिलों में बारिश हुई।

क्या तेज बारिश का कोई अलर्ट है?

फिलहाल, तेज बारिश का कोई अलर्ट नहीं है।