Bhilai News, image source: facebook
भिलाई : Bhilai News, कांग्रेस ने युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। जारी सूची के अनुसार छत्तीसगढ़ से मोहम्मद शाहिद राष्ट्रीय महासचिव बनाए गए हैं। मोहम्मद शाहिद भिलाई के रहने वाले हैं। इस सूची में 14 महासचिवों की नियुक्ति की गई है। जिसमें से 6वें नंबर पर मोहम्मद शहिद का नाम है। मोहम्मद शाहिद यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव भी रह चुके हैं।
यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 14 राष्ट्रीय महासचिव और 62 राष्ट्रीय सचिवों की घोषणा हुई है, कार्यकारिणी में 8 जॉइंट सेक्रेटरी बनाए गए हैं। संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह सूची जारी की है।