Pension Increased by Rs 700: वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांगजनों की पेंशन में 700 रुपए का इजाफा, तेजस्वी यादव बोले नीतीश कुमार ने टेंशन में बढ़ाई पेंशन

Pension increased by Rs 700: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं के पेंशन बढ़ोतरी की घोषणा की है। जिसके बाद अब इन लाभार्थियों को हर महीने 400 रुपए की जगह 1100 रुपए पेंशन मिलेगी।

  •  
  • Publish Date - June 21, 2025 / 04:26 PM IST,
    Updated On - June 21, 2025 / 04:41 PM IST

Pension increased by Rs 700, file image

HIGHLIGHTS
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1100 रुपए पेंशन
  • लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी
  • लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित

पटना: Pension increased by Rs 700, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं के पेंशन बढ़ोतरी की घोषणा की है। जिसके बाद अब इन लाभार्थियों को हर महीने 400 रुपए की जगह 1100 रुपए पेंशन मिलेगी।

नीतीश कुमार ने अपने एक्स एकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि ”मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रुपए की जगह 1100 रुपए पेंशन मिलेगी। सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी। सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा। इससे 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को काफी मदद मिलेगी।”

उन्होंने आगे लिखा कि ”वृद्धजन समाज का अनमोल हिस्सा हैं और उनका सम्मानजनक जीवन-यापन सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयत्नशील रहेगी।”

नीतीश कुमार ने टेंशन में पेंशन को बढ़ाया : तेजस्वी

Pension increased by Rs 700, वहीं राज्य सरकार के ​इस ऐलान के बाद जेडीयू में खलबली मच गई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर उनकी ही योजनाओं की नकल का आरोप मढ़ दिया।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पेंशन राशि में बढ़ोतरी करने की घोषणा पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “…असलीयत यही है कि जनता की महागठबंधन सरकार आ रही है और इसलिए नीतीश कुमार ने टेंशन में पेंशन को बढ़ाया है और उन्होंने हमारी योजनाओं की नकल की है…”

बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव

Pension increased by Rs 700, आपको बता दें कि बिहार में आयी इस बहार के कई मायने हैं, बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। जिसे लेकर राजनीतिक दल अभी से ही मतदाताओं को रिझाने के लिए बड़े बड़े ऐलान कर रहे हैं। जाहिर है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा की गई यह घोषणा भी इसी का नतीजा है।

read more: Love Story: युवती ने सिपाही के इश्क में ससुराल-मायका सब छोड़ा, 18 माह बाद प्रेमी ने दिया धोखा

read more:  Gupt Navratri 2025: इस दिन से शुरू हो रही है गुप्त नवरात्रि, करें इन मंत्रों का जाप, होगी समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति

वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांगजनों की पेंशन में कितनी बढ़ोतरी हुई है?

उत्तर: पेंशन में 700 रुपए का इजाफा हुआ है। पहले 400 रुपए मिलते थे, अब बढ़कर 1100 रुपए प्रति माह मिलेगी।

पेंशन बढ़ोतरी कब से लागू होगी?

उत्तर: यह बढ़ी हुई पेंशन राशि जुलाई महीने से सभी लाभार्थियों के खातों में जमा की जाएगी।

इस पेंशन योजना से कितने लाभार्थी प्रभावित होंगे?

उत्तर: लगभग 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थी इस योजना का लाभ पाएंगे।

पेंशन बढ़ोतरी को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रिया क्या रही?

उत्तर: राजद नेता तेजस्वी यादव ने इसे महागठबंधन की आगामी सरकार की योजनाओं की नकल और चुनावी रणनीति करार दिया है।

इस पेंशन बढ़ोतरी के पीछे क्या कारण बताया गया है?

उत्तर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं के सम्मानजनक जीवन यापन के लिए आवश्यक बताया है। साथ ही यह चुनाव के मद्देनजर भी एक कदम माना जा रहा है।