Pahalgam Terror Attack: कश्मीर में जन्मदिन पर मातम… पत्नी-बच्चों के सामने आतंकियों ने शैलेश कलठिया को उतारा मौत के घाट
कश्मीर में जन्मदिन पर मातम...Pahalgam Terror Attack: Mourning on birthday in Kashmir... Terrorists killed Shailesh Kalthia in front
Pahalgam Terror Attack | Image Source | IBC24
- पहलगाम के बैसरन घाटी में मंगलवार को आतंकी हमला,
- जन्मदिन मनाने आए शैलेश कलठिया की दर्दनाक मौत,
- हिंदू पर्यटकों को पहचान कर बनाया निशाना,
पहलगाम: Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर की सुरम्य वादियों में स्थित पहलगाम के बैसरन घाटी में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। नकली वर्दी में आए आतंकियों ने बैसरन घाटी में भ्रमण कर रहे पर्यटकों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। इस हमले में अब तक 26 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें कई निर्दोष पर्यटक शामिल हैं। आतंकियों ने नाम और मजहब पूछकर विशेष रूप से हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाया। इस बर्बर हमले में मुंबई निवासी शैलेश कलठिया की जान चली गई, जो अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने आए थे। शैलेश मूल रूप से गुजरात के अमरेली जिले के रहने वाले थे और सूरत में उनका परिवार निवास करता है। वे पिछले एक साल से मुंबई में बैंक की नौकरी कर रहे थे।
जन्मदिन का जश्न बना मातम
Pahalgam Terror Attack: 44 वर्षीय शैलेश अपने जन्मदिन के खास मौके पर पत्नी शीतल, बेटी नीति और बेटे नक्षत्र के साथ कश्मीर पहुंचे थे। मंगलवार को जब परिवार घुड़सवारी का आनंद ले रहा था, तभी अचानक गोलियों की आवाजें गूंज उठीं। भगदड़ के बीच शैलेश आतंकियों की गोली का शिकार हो गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सौभाग्य से उनकी पत्नी और बच्चे इस हमले में सुरक्षित हैं।
गुजरात के अन्य पर्यटक भी बने शिकार
Pahalgam Terror Attack: शैलेश कलठिया के अलावा गुजरात के भावनगर निवासी यतीशभाई परमार और उनके 17 वर्षीय पुत्र स्मित की भी इस हमले में जान चली गई। यतीशभाई एक हेयर सैलून चलाते थे और उनका बेटा कक्षा 11वीं का छात्र था। वे श्रीनगर में मोरारी बापू की कथा में शामिल होने के बाद परिवार सहित पहलगाम घूमने आए थे। उनकी पत्नी काजलबेन परमार इस हमले में सुरक्षित बच गईं। हमले के बाद कुछ समय तक यतीशभाई और स्मित का संपर्क नहीं हो पाया था। देर रात सूचना मिली कि दोनों गंभीर रूप से घायल हैं लेकिन बुधवार सुबह उनकी मृत्यु की पुष्टि हो गई।
सोची-समझी साजिश, हिंदू परिवारों को बनाया निशाना
Pahalgam Terror Attack: जानकारी के अनुसार, हमले के समय आतंकियों ने नकली सैन्य वर्दी पहन रखी थी जिससे किसी को उन पर शक नहीं हुआ। कुछ देर बाद आतंकियों ने पर्यटकों से नाम और मजहब पूछना शुरू किया और पहचान होने पर उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। विशेष रूप से उन हिंदू पुरुषों को निशाना बनाया गया जो अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे। इस हमले में कई महिलाएं अपने पति को खोने के बाद बिलखती नजर आईं। वायरल हो रहे वीडियो में मातम और चीख-पुकार का मंजर रूह कंपा देने वाला है।

Facebook



