Pahalgam Terror Attack: कश्मीर में जन्मदिन पर मातम… पत्नी-बच्चों के सामने आतंकियों ने शैलेश कलठिया को उतारा मौत के घाट

कश्मीर में जन्मदिन पर मातम...Pahalgam Terror Attack: Mourning on birthday in Kashmir... Terrorists killed Shailesh Kalthia in front

Pahalgam Terror Attack: कश्मीर में जन्मदिन पर मातम… पत्नी-बच्चों के सामने आतंकियों ने शैलेश कलठिया को उतारा मौत के घाट

Pahalgam Terror Attack | Image Source | IBC24

Modified Date: April 23, 2025 / 05:14 pm IST
Published Date: April 23, 2025 5:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पहलगाम के बैसरन घाटी में मंगलवार को आतंकी हमला,
  • जन्मदिन मनाने आए शैलेश कलठिया की दर्दनाक मौत,
  • हिंदू पर्यटकों को पहचान कर बनाया निशाना,

पहलगाम: Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर की सुरम्य वादियों में स्थित पहलगाम के बैसरन घाटी में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। नकली वर्दी में आए आतंकियों ने बैसरन घाटी में भ्रमण कर रहे पर्यटकों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। इस हमले में अब तक 26 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें कई निर्दोष पर्यटक शामिल हैं। आतंकियों ने नाम और मजहब पूछकर विशेष रूप से हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाया। इस बर्बर हमले में मुंबई निवासी शैलेश कलठिया की जान चली गई, जो अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने आए थे। शैलेश मूल रूप से गुजरात के अमरेली जिले के रहने वाले थे और सूरत में उनका परिवार निवास करता है। वे पिछले एक साल से मुंबई में बैंक की नौकरी कर रहे थे।

Read More : BJP MLA Lalita Yadav Viral Video: पूरा देश मना रहा था शोक तो बर्थडे का जश्न मना रहीं थी भाजपा विधायक, डांस करते वीडियो वायरल

जन्मदिन का जश्न बना मातम

Pahalgam Terror Attack: 44 वर्षीय शैलेश अपने जन्मदिन के खास मौके पर पत्नी शीतल, बेटी नीति और बेटे नक्षत्र के साथ कश्मीर पहुंचे थे। मंगलवार को जब परिवार घुड़सवारी का आनंद ले रहा था, तभी अचानक गोलियों की आवाजें गूंज उठीं। भगदड़ के बीच शैलेश आतंकियों की गोली का शिकार हो गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सौभाग्य से उनकी पत्नी और बच्चे इस हमले में सुरक्षित हैं।

 ⁠

Read More : Shivraj Singh Chouhan: मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान, कहा- आतंकियों ने विकसित भारत की प्रगति यात्रा से परेशान होकर उठाया ये कदम 

गुजरात के अन्य पर्यटक भी बने शिकार

Pahalgam Terror Attack: शैलेश कलठिया के अलावा गुजरात के भावनगर निवासी यतीशभाई परमार और उनके 17 वर्षीय पुत्र स्मित की भी इस हमले में जान चली गई। यतीशभाई एक हेयर सैलून चलाते थे और उनका बेटा कक्षा 11वीं का छात्र था। वे श्रीनगर में मोरारी बापू की कथा में शामिल होने के बाद परिवार सहित पहलगाम घूमने आए थे। उनकी पत्नी काजलबेन परमार इस हमले में सुरक्षित बच गईं। हमले के बाद कुछ समय तक यतीशभाई और स्मित का संपर्क नहीं हो पाया था। देर रात सूचना मिली कि दोनों गंभीर रूप से घायल हैं लेकिन बुधवार सुबह उनकी मृत्यु की पुष्टि हो गई।

Read More : Kashmir Terror Attack Updates: अपनी करतूतों को छिपाते पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने क्यों किया छत्तीसगढ़ का जिक्र?.. इस तरह की आतंकी हमले पर पर्दा डालने की कोशिश, सुनें बयान..

सोची-समझी साजिश, हिंदू परिवारों को बनाया निशाना

Pahalgam Terror Attack: जानकारी के अनुसार, हमले के समय आतंकियों ने नकली सैन्य वर्दी पहन रखी थी जिससे किसी को उन पर शक नहीं हुआ। कुछ देर बाद आतंकियों ने पर्यटकों से नाम और मजहब पूछना शुरू किया और पहचान होने पर उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। विशेष रूप से उन हिंदू पुरुषों को निशाना बनाया गया जो अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे। इस हमले में कई महिलाएं अपने पति को खोने के बाद बिलखती नजर आईं। वायरल हो रहे वीडियो में मातम और चीख-पुकार का मंजर रूह कंपा देने वाला है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।