CLOSED

India Pakistan War LIVE Updates: पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी, देखें लाइव अपडेट

India Pakistan War LIVE Updates: पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी, देखें लाइव अपडेट

India Pakistan War LIVE Updates: पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी, देखें लाइव अपडेट

India Pakistan War LIVE Updates | IBC24

Modified Date: May 11, 2025 / 12:47 am IST
Published Date: May 10, 2025 8:41 am IST

नई दिल्ली:  India Pakistan War LIVE Updates:  भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बड़ा दावा किया है। उन्होंने मध्यस्थता में चली लंबी बातचीत के बाद युद्धविराम पर सहमति जता दी है. इसे लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया है। ये कदम तब उठाया गया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर लगातार ड्रोन हमले, गोलेबारी और तनावपूर्ण हालात बने हुए थे, जिससे क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर चिंता बढ़ गई थी।

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच 7 मई को भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की पहचान सामने आ गई है। यह स्ट्राइक पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत की गई थी। इस कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के कई शीर्ष आतंकियों का सफाया हुआ है। सूत्रों के अनुसार इस ऑपरेशन में मारे गए आतंकियों में से कुछ सीधे तौर पर भारत में आतंकी हमलों में शामिल थे, जबकि कई हथियारों की तस्करी और ऑपरेशनल कमांड में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे थे।

सामने आए आतंकियों के नाम

  1. मुदस्सर खादियन खास उर्फ ​​मुदस्सर उर्फ ​​अबू जुंदाल (लश्कर-ए-तैयबा)
  2. खालिद उर्फ ​​अबू अकाशा (लश्कर-ए-तैयबा)
  3. हाफिज मुहम्मद जमील (जैश-ए-मोहम्मद)
  4. मोहम्मद यूसुफ अजहर उर्फ ​​उस्ताद जी उर्फ ​​मोहम्मद सलीम उर्फ ​​घोसी साहब (जैश-ए-मोहम्मद)
  5. मोहम्मद हसन खान (जैश-ए-मोहम्मद)

 

The liveblog has ended.

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।