PM Modi CG Visit: बिलासपुर में पीएम मोदी ने 3 लाख हितग्राहियों को सौंपी पीएम आवास की चाबी, अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन का शुभारंभ

PM Modi CG Visit: पीएम मोदी ने पीएम आवास योजना के 3 लाख हितग्राहियों को आवास की चाबी सौंपी। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह माता कौशल्या, मां महामाया और मां कर्मा की धरती है।

  •  
  • Publish Date - March 30, 2025 / 04:56 PM IST,
    Updated On - March 30, 2025 / 05:01 PM IST
HIGHLIGHTS
  • विकसित भारत की संकल्पना में छत्तीसगढ़ का भी योगदान : सीएम साय
  • 33,700 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
  • विकास कार्य छग को सुविधा, रोजगार देने वाले

रायपुर: PM Modi CG Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ बिलासपुर के मोहभट्ठा में विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान 33,700 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने पीएम आवास योजना के 3 लाख हितग्राहियों को आवास की चाबी सौंपी। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह माता कौशल्या, मां महामाया और मां कर्मा की धरती है।

पीएम ने कहा कि आज से नवरात्र शुरू हो रहा है, ये मां महामाया की धरती है, ऐसे में मातृ शक्ति के लिए ये दिन महत्वपूर्ण है। मेरा सौभाग्य है नवरात्र के पहले दिन मैं यहां पहुंचा, पीएम ने कहा कि बीते दिन माता कर्मा के नाम भी डाक टिकट जारी हुआ है इसके लिए भी आपको बधाई। पीएम ने कहा कि छग की रामभक्ति अद्भुत है, यहां रामनामी समाज ने अपना पूरा शरीर राम को समर्पित किया है, राम के ननिहाल वालों को मेरा जय श्रीराम है। पीएम ने कहा कि मोहभट्ठा में स्वयंभू शिवलिंग के आशीर्वाद से छग के विकास को गति देने का अवसर मिला है। प्रदेश को 33,700 करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात मिली है, ये विकास कार्य छग को सुविधा, रोजगार देने वाले हैं।

PM Modi CG Visit पीएम मोदी ने कहा कि हमारी परम्परा में किसी को आश्रय देना पुण्य माना जाता है, लेकिन किसी के घर का सपना पूरा हो इससे बड़ा पुण्य है। छग के 3 लाख परिवारों के आवास का सपना पूरा हो रहा है, आपके सहयोग से ये संभव हो पाया है, क्योंकि आपने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया। बस्तर, सरगुजा जैसे आदिवासी क्षेत्र में आदिवासियों को घर मिला है। कई जिंदगियां लोगों की झोपड़ियों में गुजरी हैं, ये जनता के सपनों का घर है। हमारी सरकार सिर्फ चार दिवारी नहीं बनाती। हमारी सरकार लोगों की जिंदगी भी बनाती है। हर सुविधा हम उस घर में देते हैं। पहली बार कई माताओं बहनों के नाम कोई संपत्ति रजिस्टर्ड हुई है। लोगों की ये खुशी ही मेरी संपत्ति है।

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार छग के लोगों से किए हर वायदे को पूरा कर रही है।त्रिस्तरीय चुनाव में जिस तरह आशीर्वाद मिला उसके लिए भी जनता का आभार है। हमारी सरकार कितनी तेजी से गारंटी पूरा कर रही आपने अनुभव किया है। माताओं बहनों को महतारी वंदनल योजना का लाभ, धान किसानों को बड़ा लाभ, कांग्रेस सरकार में भर्ती परीक्षाओं में खूब घोटाले हुए, हमारी सरकार ने इस पर जांच बैठाया, हमारी सरकार पारदर्शी तरीके से भर्ती कर रही है।

छग का रजत जयंती वर्ष, अटल जी का रजत जयंती वर्ष भी

पीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बने 25 साल हो रहे हैं, ये वर्ष छग का रजत जयंती वर्ष है, संयोग से ये अटल जी का रजत जयंती वर्ष भी है। अटल जी ने छग बनाया, हमारा संकल्प है हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे। छग राज्य इसलिए बना क्योंकि यहां विकास योजनाएं नहीं पहुंच पा रही थीं। कांग्रेस शासन में यहां विकास नहीं पहुंच पा रहा था, कांग्रेस उसमें भी घोटाले कर देती थी।

इस बीच पीएम मोदी ने जनता के बीच से एक बच्ची का अभिवादन किया, बच्ची पीएम मोदी का ड्राइंग पेंटिंग बना के लाई थी, पीएम मोदी ने कहा, वो उसे पत्र लिखेंगे।

गैस भी अब पाइप लाइन के जरिए घर तक मिलेगा

पीएम मोदी ने कहा कि हमने एक ऐसी योजना शुरू की है, जिसमें आपका बिजली बिल जीरो हो जाएगा। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से इसका लाभ ले सकते हैं। नेक नीयत का एक उदाहरण गैस पाइप लाइन भी है, गैस भी अब पाइप लाइन के जरिए घर तक मिलेगा कांग्रेस की नीतियों की वजह से नक्सलवाद फलता फूलता रहा, जिस दल ने 60 साल सरकार चलाई उन्होंने क्या किया? उन जिलों को पिछड़ा जिला बना दिया, उस समय की सरकारों की ये उदासीनता आग में घी डालने जैसी रही। जो लोग सामाजिक न्याय पर झूठ बोलते हैं, वो आदिवासी समाज को उपेक्षित करते रहे, जिसे किसी ने नहीं पूछा उसे मोदी पूजता है।

पीएम मोदी ने कहा कि छग की स्थिति तेजी से बदल रही है, सुकमा के स्वास्थ्य केंद्र को राष्ट्रीय गुणवत्ता पुरस्कार मिलता है, नया विश्वास जगता है, नक्सल क्षेत्र में स्थाई शांति का नया दौर नजर आ रहा है। बस्तर ओलंपिक छग में आ रहे बदलाव का परिणाम है, छग और बस्तर के नौजवानों का बेहतर भविष्य मैं देख रहा हूं।

अभनपुर—रायपुर मेमू ट्रेन का शुभारंभ

वहीं पीएम मोदी ने अभनपुर—रायपुर मेमू ट्रेन का शुभारंभ भी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोहभट्ठा से ही हरी झंडी दिखाकर करेंगे ट्रेन को रवाना किया। जबकि अभनपुर स्टेशन में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पर कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, मोती लाल साहू, खुशवंत साहेब, इंद्र साहू, रोहित साहू मौजूद रहे। इस दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अभनपुर वासियों को बधाई देते हुए कहा कि कुछ दिनों में यह ट्रेन धमतरी तक चलेगी।

विकसित भारत की संकल्पना में छत्तीसगढ़ का भी योगदान : सीएम साय

कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि आज से करीब डेढ़ साल पहले छत्तीसगढ़ की धरती से आपने आह्वान किया था, कि कांग्रेस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना है। मोदी की गारंटी पर भरोसा करते हुए जनता ने आशीर्वाद दिया और सभी चुनावों में ऐतिहासिक जीत मिली। आपके विकसित भारत की संकल्पना में छत्तीसगढ का भी योगदान रहेगा। हम छत्तीसगढ़ का विकास कर आपके विकसित भारत की संकल्पना में अपना योगदान देंगे।

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है​ कि हमारे बीच PM मोदी मौजूद हैं। पीएम मोदी ने कहा था, भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार को हराना है, आपकी मोदी गारंटी पर लोगों ने विश्वास जताया। देश धन्य है कि आप जैसे नेता के हाथ में बागडोर है। सीएम ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ पीएम मोदी के आशीर्वाद से संपन्न हुआ। केंद्रीय योजनाओं का छत्तीसगढ़ की जनता को लाभ मिल रहा है। पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कोई कमी नहीं रखी। इस दौरान CM विष्णु देव साय ने PM मोदी के जयकारे भी लगवाए।

read more: CM Nitish Kumar Statement: ‘हमने महागठबंधन में दो बार जाकर गलती की,अब इधर-उधर नहीं..’ जानें सीएम नीतीश कुमार ने क्यों कही ये बात

read more: आरएसएस भारत की अमर संस्कृति एवं आधुनिकीकरण का वट वृक्ष है : प्रधानमंत्री मोदी 

1. पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा क्यों महत्वपूर्ण था?

पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा इस कारण महत्वपूर्ण था क्योंकि उन्होंने ₹33,700 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके अलावा, उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 लाख लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी, जिससे राज्य में विकास और कल्याण की दिशा में कदम बढ़ाए गए।

2. कौन से विकास कार्य पीएम मोदी के दौरे के दौरान लॉन्च किए गए?

पीएम मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया, जिनमें सड़कें, पुल और अन्य महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं। मुख्य रूप से ₹33,700 करोड़ के विभिन्न प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की गई, जो राज्य में रोजगार के अवसर पैदा करेंगे और लोगों की जीवनशैली में सुधार करेंगे।

3. पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को भारत के विकास में किस प्रकार महत्वपूर्ण बताया?

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को भारत के विकास में महत्वपूर्ण बताया, और इसकी आध्यात्मिक, सांस्कृतिक विरासत के साथ-साथ आर्थिक प्रगति को भी सराहा। उन्होंने राज्य की रामभक्ति परंपरा को महत्व दिया और यह भी कहा कि राज्य स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर और शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है।

4. प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है और यह छत्तीसगढ़ को कैसे लाभ पहुंचा रही है?

प्रधानमंत्री आवास योजना एक सरकारी पहल है जिसका उद्देश्य गरीबों को सस्ते आवास उपलब्ध कराना है। पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के 3 लाख लाभार्थियों को आवास की चाबी दी, जिससे राज्य के आदिवासी क्षेत्रों, जैसे बस्तर और सरगुजा में रहने वाले लोगों को अपना घर मिलेगा। यह योजना सरकार की गरीबों के लिए बेहतर जीवन बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

5. एमईएमयू ट्रेन परियोजना का पीएम मोदी के दौरे के दौरान क्या महत्व था?

पीएम मोदी ने अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन का शुभारंभ किया, जो दोनों क्षेत्रों के बीच परिवहन को सुगम बनाएगी। इस ट्रेन सेवा के शुरू होने से लोगों को यात्रा में आसानी होगी और यह सेवा भविष्य में धमतरी तक विस्तारित की जाएगी, जिससे क्षेत्रीय परिवहन को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।