PM Modi Meeting Today: ऑपरेशन सिंदूर के बाद PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग, सभी मंत्रालयों को अलर्ट रहने और तैयारी मजबूत करने के निर्देश

ऑपरेशन सिंदूर के बाद PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग...PM Modi Meeting Today: PM Modi's high level meeting after Operation Sindoor, instructions

PM Modi Meeting Today | Image Source | IBC24

Modified Date: May 8, 2025 / 03:19 PM IST
Published Date: May 8, 2025 3:18 pm IST

नई दिल्ली: PM Modi Meeting Today:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हालिया घटनाक्रमों के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में भारत सरकार के प्रमुख मंत्रालयों और विभागों के सचिव शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य राष्ट्रीय तैयारियों की समीक्षा करना, आपसी समन्वय को मजबूत करना और सभी मंत्रालयों को संभावित आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रखना था।

Read More : Operation Sindoor: “जारी है ऑपरेशन सिंदूर, अब तक 100 आतंकी ढेर” रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान

PM Modi Meeting Today:  बैठक में प्रधानमंत्री ने सचिवों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने मंत्रालयों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा करें और सुनिश्चित करें कि सभी प्रणालियाँ पूर्णतः सुरक्षित और प्रभावी रूप से कार्य कर रही हों। उन्होंने विशेष रूप से तत्परता, आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमता और आंतरिक संचार प्रोटोकॉल पर ध्यान केंद्रित करने को कहा।

Read More : Matrimonial Fraud: सोच-समझकर करें ऑनलाइन प्यार! जीवनसाथी डॉट कॉम में फर्जी नेवी अफसर ने महिला के साथ कर दिया ये कांड, लाखों में चुकानी पड़ी कीमत

PM Modi Meeting Today:  सभी मंत्रालयों ने संघर्ष से जुड़ी अपनी कार्रवाई योग्यताओं की पहचान की है और अपनी प्रक्रियाओं को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं। नागरिक सुरक्षा तंत्र को सुदृढ़ करना, फर्जी खबरों और गलत सूचना से निपटना, और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सुरक्षा सुनिश्चित करना बैठक के प्रमुख विषयों में शामिल था। प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रालयों को राज्य सरकारों और जमीनी संस्थाओं के साथ घनिष्ठ समन्वय बनाए रखने की सलाह दी।

Read More : NSA Ajit Doval Meets PM Modi: अचानक पीएम मोदी से मिलने पहुंचे NSA डोभाल, ऑपरेशन सिंदूर समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

PM Modi Meeting Today:  इस बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, और रक्षा, गृह, विदेश, सूचना एवं प्रसारण, बिजली, स्वास्थ्य और दूरसंचार जैसे प्रमुख मंत्रालयों के सचिव उपस्थित थे।

लेखक के बारे में