Publish Date - May 8, 2025 / 01:55 PM IST,
Updated On - May 8, 2025 / 02:43 PM IST
Operation Sindoor | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
दिल्ली- सर्वदलीय बैठक खत्म
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर जारी है
ऑपरेशन में 100 आतंकी मारे गए: भारत सरकार
नई दिल्ली: Operation Sindoor: राजधानी दिल्ली में गुरुवार को केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक सम्पन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी दलों को देश की सुरक्षा स्थिति और चल रहे सैन्य अभियानों की जानकारी दी।
Operation Sindoor: राजनाथ सिंह ने बताया कि सेना द्वारा चलाया जा रहा विशेष सैन्य अभियान ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन के तहत अब तक 100 से अधिक आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। रक्षा मंत्री ने कहा की देश की सुरक्षा सर्वोपरि है। ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय आतंकवादियों का सफाया करना है। सेना पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है और हमें हमारे जवानों पर गर्व है।
Operation Sindoor: यह अहम बैठक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी। बैठक में सत्तापक्ष और विपक्ष के तमाम प्रमुख नेता शामिल हुए। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सरकार की ओर से मौजूद थे। वहीं, विपक्ष की तरफ से कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी बैठक में शामिल हुए। बैठक के दौरान विपक्ष के नेताओं ने साफ तौर पर कहा कि “हम संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार के साथ हैं”
"ऑपरेशन सिंदूर" भारतीय सेना द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में आतंकवाद के खात्मे के लिए चलाया जा रहा एक विशेष सैन्य अभियान है।
"ऑपरेशन सिंदूर" में अब तक क्या सफलता मिली है?
रक्षा मंत्री के अनुसार, "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत अब तक 100 से अधिक आतंकियों को ढेर किया गया है।
"सर्वदलीय बैठक" का उद्देश्य क्या था?
"सर्वदलीय बैठक" का उद्देश्य देश की सुरक्षा स्थिति और ऑपरेशन सिंदूर पर सभी राजनीतिक दलों को जानकारी देना और एकजुटता दिखाना था।
क्या विपक्ष ने "ऑपरेशन सिंदूर" का समर्थन किया है?
जी हां, सर्वदलीय बैठक में विपक्षी नेताओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि “हम संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार के साथ हैं।”
"सर्वदलीय बैठक" में कौन-कौन से नेता शामिल हुए थे?
सरकार की ओर से राजनाथ सिंह, अमित शाह, किरेन रिजिजू, जेपी नड्डा उपस्थित थे, जबकि विपक्ष की ओर से राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, और असदुद्दीन ओवैसी मौजूद रहे।