Reported By: Saurabh Singh Parihar
,PM Modi meets Vishnu Deo Sai/Image Source: IBC24
नई दिल्ली: New Delhi News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे के दौरान आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच छत्तीसगढ़ के समग्र विकास, केंद्र और राज्य सर्कार के जनकल्याणकारी योजनाओं और चलाये जा रहे अभियानो को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। PM Modi meets Vishnu Deo Sai
Read More : आज से बिना हेमलेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, सभी पंपों में प्रशासन का सख्त आदेश लागू, जान लीजिए क्या है नया नियम
PM Modi meets Vishnu Deo Sai: सीएम साय ने इससे पहले केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया जी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान बस्तर ओलंपिक को ‘खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स’ का दर्जा देने पर सहमति मिली। सीएम ने कहा की यह सिर्फ एक खेल आयोजन नहीं, जनजातीय युवाओं की प्रतिभा को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। साथ ही रायपुर और बिलासपुर में 220-बेड के मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, LNIPE का रीजनल सेंटर, और आधुनिक खेल अधोसंरचना के लिए नए स्टेडियम के प्रस्तावों पर भी सकारात्मक चर्चा हुई।
PM Modi meets Vishnu Deo Sai: मुख्यमंत्री साय ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्गों और अधोसंरचना विकास को लेकर विस्तार से चर्चा की। सीएम ने कहा की केंद्रीय मंत्री जी को ‘छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047’ की रूपरेखा और लक्ष्य से अवगत कराया। साथ ही प्रदेश के दूरस्थ, वनवासी एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में रोड कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने की हमारी प्राथमिकताओं एवं योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने हमारी सरकार के प्रयासों और प्राथमिकताओं की सराहना की और प्रदेश के विकास हेतु हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।