Home » Ibc24 Originals » PM Modi performed Puja at Ramnath temple and also inaugurated Pamban Bridge
Today News and LIVE Update 06 April 2025 | Image Source | IBC24
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "... यह वही गीडा है, जहां पहले कोई उद्योग लगाने को तैयार नहीं था... पिछले 8 वर्षों में हम यहां 15 हजार करोड़ रुपए का निवेश लाए हैं। गीडा में 50 हजार से अधिक लोगों को नौकरी मिली है... इस दौरान यहां अनेक उद्योग आए हैं... यहां अन्य नई चीजे आ रही हैं... लोगों के दिलो-दिमाग में आया है कि आज गोरखपुर में निवेश सुरक्षा की गारंटी है..."
#WATCH गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "... यह वही गीडा है, जहां पहले कोई उद्योग लगाने को तैयार नहीं था... पिछले 8 वर्षों में हम यहां 15 हजार करोड़ रुपए का निवेश लाए हैं। गीडा में 50 हजार से अधिक लोगों को नौकरी मिली है... इस दौरान यहां अनेक उद्योग आए… pic.twitter.com/jNAhdUhTqx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2025
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: वक्फ (संशोधन) विधेयक पर केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "जिन लोगों को ये बिल समझ नहीं आया है वो लोग नाराज हैं। राजनीति को छोड़कर जिसको समझ आ जाएगा तो वे जानेंगे कि इससे अगले 2-3 वर्षों में गरीबों, मुसलमानों, महिलाओं और पिछड़े समुदायों के लोगों को लाभ होने वाला है..."
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: वक्फ (संशोधन) विधेयक पर केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "जिन लोगों को ये बिल समझ नहीं आया है वो लोग नाराज हैं। राजनीति को छोड़कर जिसको समझ आ जाएगा तो वे जानेंगे कि इससे अगले 2-3 वर्षों में गरीबों, मुसलमानों,… pic.twitter.com/NzcGIlnEkR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2025
भोपाल
दुष्कर्म के आरोपी टीआई के घर पुलिस की दबिश....
रेप का मामला दर्ज होने के बाद चार दिन बाद भी नहीं तलाश पाई पुलिस....
भोपाल में तीन अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने दी दबिश....
झाबुआ के थांदला में पदस्थ टीआई राजकुमार कंसोरिया पर भोपाल की युवती ने कराया था दुष्कर्म का मामला दर्ज...
युवती का आरोप--भोपाल में पोस्टिंग के दौरान टीआई ने शादी का झांसा देकर किया था दुष्कर्म....
फरार टीआई की तलाश में जुटी भोपाल महिला थाना पुलिस.....
इंदौर : .टोल टैक्स पर युवकों ने मचाया उत्पात
उत्पात मचाते युवकों का सीसीटीवी आया सामने
सीसीटीवी में कैविन के अंदर घुसकर कंप्यूटर में की तोड़फोड़ कर्मचारियों को पीटा
शिप्रा टोल टैक्स की बताई जा रही घटना
4 तारीख शुक्रवार की बताई जा रही घटना सीसीटीवी अब आया सामने
शिप्रा थाना क्षेत्र की घटना
उज्जैन-
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज का बयान
जनसंख्या नियंत्रण कानून पर कहा
कम से कम 3-4 बच्चे हों
तभी बनेगा एक संत : रविंद्र पुरी
मेरे पास भक्तों के फोन आ रहे हैं
हमें एक बच्चा संत बनाना है
यदि सभी 2 बच्चों पर रुक जाएंगे
तो संतों की संख्या घट जाएगी : रविंद्र पुरी
इसलिए 3-4 बच्चे होने चाहिए
एक को सन्यासी बनाकर सनातन के लिए तैयार किया जा सके
इससे देशहित और धर्महित दोनों होंगे : रविंद्र पुरी
रायपुर: भारतमाला परियोजना में गड़बड़ी का मामला
नेताप्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र
पिछले दिनों केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गटकरी को भी लिख चुके हैं पत्र,
पत्र में गड़बड़ी की जांच CBI से कराने की मांग की ,
रायपुर विशाखापट्टनम राजमार्ग में मुआवजा गड़बड़ी को लेकर सीबीआई जांच की मांग,
भारतमाला परियोजना में गड़बड़ी कर करोड़ों रुपए की क्षति पहुंचाने का आरोप,
बिलासपुर- व्याख्याता नवरतन जायसवाल सेवा से बर्खास्त
सेवा शर्तों के उलंघन पर हुई कार्रवाई
2 से अधिक संतान होने की जानकारी छिपाकर की नौकरी ज्वाइन
शासकीय हाईस्कूल सोन में थे पदस्थ
जांच के बाद संचालक लोक शिक्षण ने की कार्रवाई
बिलासपुर-
शहर में फिर सामने आया धर्मांतरण का मामला
हिंदू संगठन और पुलिस ने दी दबिश
प्रार्थना सभा के आड़ में किया जा रहा था धर्मांतरण का प्रयास
बहतराई के अटल आवास में चल रहा था धर्मांतरण का खेल
ईसाई धर्म का किया जा रहा था प्रचार
सरकंडा पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
कोलकाता: CP मनोज कुमार वर्मा का बयान
राम नवमी 2025 उत्सव को लेकर कहा
सभी को रामनवमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
बीते 2 महीने से हम फीडबैक ले रहे थे
उसके हिसाब से पुलिस बल को तैनात किया है
अभी तक कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है
सभी शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मना रहे हैं
हर समुदाय के लोग इसमें भाग ले रहे हैं
हम चाहते हर त्यौहार को लोग आनंद से मनाएं
पुलिस हर उत्सव में मदद के लिए तैयार रहती है
अभी तक किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है
अंबिकापुर
पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बयान
सरकार के नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान पर बोले
प्राचीन काल से ऐसा होता आ रहा है
जब समझाइस से नही बनती बात तो उठाना पड़ता है हथियार
प्रभु श्रीराम ने रावण के साथ जो किया वैसा ही अब सरकार नक्सलियों के साथ कर रही है
श्रीराम ने रावण को पहले शांति संदेश भेजा होगा
शांति का रास्ता अपनवो मुख्य धारा से जुड़ो
लेकिन रावण ने राम की बाद नही सुनी
जबलपुर- क्रेशर बस्ती में हंगामा
भूमाफिया साहिल खान ने महिलाओं से की मारपीट
कांग्रेस पार्षद अनुपम जैन से भी की हाथापाई
सरकारी जमीन पर कब्जे कर मकान बना रहा था साहिल
स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण कर बनाये जा रहे मकान में की तोड़फोड़
मौके पर पहुंची तिलवारा घाट पुलिस ने शुरू की जांच।
इंदौर : फार्म हाउस गोली कांड में बड़ा खुलासा,
फार्म हाउस में पहले से चल रही थी गोलियां,
वारदात के चार घंटे पहले फार्म हाउस पर पहुंचा था सिंघल का परिवार
फार्म हाउस में कोई अंदर न आए इसलिए छोड़ रखे थे कुत्ते
गांव वालों के मुताबिक हर रविवार को होती है फार्म हाउस पर पार्टी
पहले भी कई बार फार्म हाउस के अंदर से गोली चलने की आवाज़ आई है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रामसेतु के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त किया। उन्होंने इस अनुभव को बेहद आध्यात्मिक और भावुक क्षण बताया। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा:
"कुछ समय पहले श्रीलंका से लौटते समय मुझे रामसेतु के दर्शन करने का सौभाग्य मिला। और, एक दिव्य संयोग की बात है कि यह उसी समय हुआ जब अयोध्या में सूर्य तिलक हो रहा था। दोनों के दर्शन करके धन्य हो गया। प्रभु श्री राम हम सभी को जोड़ने वाली शक्ति हैं। उनकी कृपा हम सभी पर सदैव बनी रहे।"
On the way back from Sri Lanka a short while ago, was blessed to have a Darshan of the Ram Setu. And, as a divine coincidence, it happened at the same time as the Surya Tilak was taking place in Ayodhya. Blessed to have the Darshan of both. Prabhu Shri Ram is a uniting force for… pic.twitter.com/W9lK1UgpmA
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2025
रायपुर ब्रेकिंग
बीजेपी का स्थापना दिवस आज ,
सीएम विष्णुदेव साय ने बीजेपी स्थापना दिवस कहा ,
बीजेपी के संस्थापक अटल बिहारी वाजपेयी को नमन ,
बहुत से नेताओं ने बीजेपी को सींचा, मजबूत करने का काम किया है ,
बीजेपी आज सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई है ,
रायपुर ब्रेकिंग
राम नवमी पर सीएम साय ने राम मंदिर में की पूजा अर्चना ,
सीएम विष्णुदेव साय ने राम नवमी पर्व पर
सभी छत्तीसगढ़वासियों को रामनवमी की बधाई दी ,
कहा कि सौभाग्य है कि हम राम के ननिहाल में है ,
श्रीराम मंदिर में माता सीता, श्रीराम की पूजा अर्चना की ,
रामनवमी पर दिग्विजय सिंह के X पोस्ट पर भड़की बीजेपी...
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा बोले...
है राघोगढ़ के राजा, होश में आजा...
अयोध्या में जाकर माथा टेको, भूली बिसरी कांग्रेस को भी ले जाओ...
बीजेपी को गाली देना ठीक है लेकिन राम का विरोध ठीक नहीं...
रायपुर
बर्खास्त B.ed शिक्षकों का अनोखा प्रदर्शन
बर्खास्त शिक्षकों ने अंगारों पर चल कर किया प्रदर्शन
राजधानी के तुता धरना स्थल पर शनिवार हुआ प्रदर्शन
बर्खास्त Bed शिक्षकों का झलका दर्द
पैरों पर पड़े छाले
लगभग 2 घंटे चला यह प्रदर्शन
लगातार 113 दिनों से राजधानी रायपुर के धरना स्थल पर कर रहे प्रदर्शन
अलग–अलग तरीकों से सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश
सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का अनोखा अंदाज
रायपुर...
कबीर नगर इलाके में पति ने की पत्नी की हत्या...
गला दबाकर पत्नी की पति ने की हत्या….
पत्नी की एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत....
आरोपी पति प्रिंस सिंह गिरफ्तार...
22 वर्षीय नव विवाहिता पत्नी की गला घोंटकर की हत्या...
कबीर नगर थाना में हत्या की FIR है दर्ज...
राजधानी रायपुर से बड़ी खबर..
ब्राम्हणपारा में बीए की छात्रा पर चाकू से हमला..
छात्रा अपने घर से किसी काम से जा रही थी..
उसी दौरान पड़ोसी युवक ने रास्ता रोका और मुझसे बात क्यों नही करती कहकर चाकू से किया हमला..
युवती के जांघ में किया गया हमला..
आरोपी आयुष शुक्ला फरार..
आजाद चौक थाना क्षेत्र का मामला..
सूर्य तिलक न केवल एक अलौकिक दृश्य है, बल्कि इसका गहरा धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व भी है। यह परंपरा प्रभु श्रीराम के दैवीय स्वरूप और सौर ऊर्जा से उनके विशेष संबंध को दर्शाती है।
धार्मिक महत्व
साक्षात सूर्यनारायण का आशीर्वाद: सूर्य तिलक को यह मान्यता प्राप्त है कि सूर्य देव स्वयं भगवान श्रीराम के ललाट पर तिलक करते हैं, जो उन्हें साक्षात ईश्वर का रूप सिद्ध करता है।
सूर्य वंश के प्रतीक: भगवान श्रीराम सूर्य वंश में जन्मे थे। सूर्य तिलक, उन्हें उनके वंश के मूल देवता सूर्य नारायण से जोड़ता है और वंश परंपरा का स्मरण कराता है।
तेज, ओज और धर्म का प्रतीक: सूर्य की किरणें तेज, ऊर्जा और चेतना का प्रतीक मानी जाती हैं। जब यह प्रभु श्रीराम के ललाट को स्पर्श करती हैं, तो यह धर्म, सत्य और शक्ति के आलोक का प्रसार करती हैं।
शुभ संकेत और आशीर्वाद: धार्मिक मान्यता है कि जो व्यक्ति सूर्य तिलक का साक्षात दर्शन करता है, उसे अमित पुण्य, शुभफल और भगवान श्रीराम की कृपा प्राप्त होती है।
रामराज्य का प्रतीक: सूर्य तिलक एक प्रतीक है उस रामराज्य का, जहाँ प्रकृति, विज्ञान और अध्यात्म सब मिलकर मानवता की सेवा करते हैं।
जैसे ही सूर्य की किरणें मंदिर के ऊपरी हिस्से पर लगे विशेष दर्पण पर पड़ीं, वहां से यह परावर्तित होकर नीचे की ओर एक पीतल के पाइप में पहुंचीं।
इस पाइप में एक और दर्पण लगा था, जिससे किरणें 90 डिग्री के कोण पर घूम गईं।
फिर, इस लंबवत पाइप में लगे तीन अत्याधुनिक लेंसों से होती हुई ये किरणें गर्भगृह तक पहुंचीं।
अंत में, गर्भगृह में लगे विशेष दर्पण से परावर्तित होकर ये किरणें दोबारा 90 डिग्री कोण पर घूमीं और 75 मिलीमीटर के टीके के रूप में रामलला के ललाट को सुशोभित किया।
यह एक वैज्ञानिक और आध्यात्मिक चमत्कार है, जहां सूर्य की सीधी किरणें मंदिर की विशेष व्यवस्था से गुजरकर रामलला के मस्तक पर पड़ती हैं
यह तिलक वर्ष में एक बार रामनवमी के दिन ठीक दोपहर 12 बजे किया जाता है
यह आयोजन आधुनिक तकनीक और प्राचीन आस्था का अद्भुत संगम है
अयोध्या की पावन धरती पर आज का क्षण इतिहास में दर्ज हो गया है।
रामनवमी के शुभ अवसर पर भगवान श्रीराम का सूर्य तिलक शुरू हो चुका है।
जैसे ही सूर्य की किरणें प्रभु श्रीराम के तेजस्वी ललाट पर पड़ीं, पूरा वातावरण भक्ति, श्रद्धा और दिव्यता से भर उठा।
रामनवमी के इस पावन दिन पर अयोध्या एक बार फिर धर्म, भक्ति और उत्सव की त्रिवेणी में डूब चुकी है।
रामलला के सूर्य तिलक से पहले भव्य शंखनाद ने जैसे सम्पूर्ण वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
यह शंखनाद केवल ध्वनि नहीं, बल्कि सदियों की आस्था और संस्कृति की गूंज थी।
अयोध्या धाम में आज का दिन ऐतिहासिक बनने जा रहा है।
प्रभु श्रीराम के भव्य जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर रामलला का सूर्य तिलक बस कुछ ही देर में संपन्न होगा।
रामनगरी में आस्था की लहरें पूरे चरम पर हैं,
और मंदिर परिसर में हर ओर ‘जय श्री राम’ के उद्घोष गूंज रहे हैं।
अयोध्या।
राम जन्मोत्सव के मौके पर अयोध्या में दिखा गंगा जमुना तहजीब का अद्भुत नजारा, बाबरी पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में राम भक्तों पर किया पुष्प वर्षा, पुष्प वर्षा करके किया राम भक्तों का स्वागत, इकबाल अंसारी के द्वारा की गई पुष्प वर्षा से उत्साहित दिखे राम भक्त, जय श्री राम का लगाया उद्घोष, राम जन्मोत्सव के उपलक्ष में पूर्व बाबरी पक्षकार रहेगा इकबाल अंसारी ने आज राम भक्तों का पुष्प वर्षा करके किया है राम मंदिर के निकास द्वार पर स्वागत
श्रीलंका-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका से भारत रवाना
अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर थे पीएम मोदी
श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने उन्हें विदा किया
तमिलनाडु के रामेश्वरम के लिए रवाना हुए
श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने उन्हें विदा किया
मुरैना
रेत माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर किया हमला
हमले में कई वनकर्मी घायल, इलाज जारी
रेत माफियाओं ने वन विभाग की गाड़ी में भी की तोड़फोड़
वन कर्मियों ने ट्रैक्टर ट्राली किया जब्त
देवगढ़ थाना इलाके के नंदपुरा गांव की घटना
देवास
शराब दुकान को लेकर लोगों ने किया विरोध
लोगों के पक्ष में आए सांसद महेंद्र सिंह
सांसद महेंद्र सिंह ने कलेक्टर को लगाई फटकार
सांसद ने कलेक्टर से फोन में बात करते हुए कहा
मुझे वो शराब दुकान बंद चाहिए: सांसद
कोई नियम जनता से बड़ा नहीं है
फोन पर बात करते हुए वीडियो वायरल
शराब दुकान के विरोध में सांसद कार्यालय पहुंचे थे लोग
कोलकाता
भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी का बयान
हम लोग दुर्गापूजा मनाते हैं
वैसे ही राम नवमी मनाया जा रहा
पश्चिम बंगाल के घर-घर में राम छा गए हैं
ये हमारे धर्म की चीज है
हमें कोर्ट से अनुमति लेनी होती है
बंगाल पुलिस, पुलिस ना रहकर कैडर हो गई है
Today News and LIVE Update 06 April 2025: रामनवमी के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु के रामेश्वरम दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रसिद्ध रामनाथस्वामी मंदिर में पूजन-अर्चन किया और आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री ने इस दौरे के दौरान देश के पहले वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल ‘नए पंबन रेल पुल’ का उद्घाटन किया, जो तकनीकी दृष्टि से एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। यह पुल रामेश्वरम को मुख्य भूमि से जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण कनेक्शन है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने तमिलनाडु में 8,300 करोड़ रुपये से अधिक की रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी। ये परियोजनाएं राज्य में बुनियादी ढांचे को मज़बूती देंगी और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देंगी। प्रधानमंत्री रामेश्वरम में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे जहां वे स्थानीय जनता को इन परियोजनाओं के लाभ और सरकार की विकास योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे।
Today News and LIVE Update 06 April 2025: आज रामनवमी के पावन अवसर पर राम की नगरी अयोध्या दिव्यता और भव्यता से सराबोर हो चुकी है। प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव को लेकर राम मंदिर सहित पूरे अयोध्या में उत्सव जैसा माहौल है। श्रद्धा, भक्ति और उल्लास से ओतप्रोत भक्तों की भारी भीड़ अयोध्या पहुंच रही है, जहां हर गली, हर द्वार और हर मंदिर को फूलों से सजाया गया है। यह राम मंदिर में रामलला का दूसरा जन्मोत्सव है जो बेहद ऐतिहासिक और अद्भुत होने जा रहा है। सुबह 9:30 बजे से शुभारंभ हुए कार्यक्रमों की शुरुआत रामलला के अभिषेक से हुई। इसके बाद 10:30 बजे से एक घंटे तक भगवान श्रीराम का विशेष श्रृंगार किया गया। भक्तों के लिए यह दृश्य अत्यंत भावुक और भक्ति भाव से परिपूर्ण रहा।
Today News and LIVE Update 06 April 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (रविवार) को राज्य के चार प्रमुख स्थानों – नर्मदापुरम, मैहर, अमरपाटन और चित्रकूट के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न धार्मिक और विकासात्मक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 9:30 बजे भोपाल से नर्मदापुरम के लिए रवाना होंगे। नर्मदापुरम में एक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे दोपहर 1:00 बजे मैहर में मुख्यमंत्री डॉ. यादव रोड शो करेंगे दोपहर 1:40 बजे मां शारदा देवी मंदिर, मैहर में दर्शन और पूजन करेंगे। दोपहर 2:23 बजे मैहर में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान वे विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे।
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "... यह वही गीडा है, जहां पहले कोई उद्योग लगाने को तैयार नहीं था... पिछले 8 वर्षों में हम यहां 15 हजार करोड़ रुपए का निवेश लाए हैं। गीडा में 50 हजार से अधिक लोगों को नौकरी मिली है... इस दौरान यहां अनेक उद्योग आए हैं... यहां अन्य नई चीजे आ रही हैं... लोगों के दिलो-दिमाग में आया है कि आज गोरखपुर में निवेश सुरक्षा की गारंटी है..."
#WATCH गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "... यह वही गीडा है, जहां पहले कोई उद्योग लगाने को तैयार नहीं था... पिछले 8 वर्षों में हम यहां 15 हजार करोड़ रुपए का निवेश लाए हैं। गीडा में 50 हजार से अधिक लोगों को नौकरी मिली है... इस दौरान यहां अनेक उद्योग आए… pic.twitter.com/jNAhdUhTqx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2025
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: वक्फ (संशोधन) विधेयक पर केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "जिन लोगों को ये बिल समझ नहीं आया है वो लोग नाराज हैं। राजनीति को छोड़कर जिसको समझ आ जाएगा तो वे जानेंगे कि इससे अगले 2-3 वर्षों में गरीबों, मुसलमानों, महिलाओं और पिछड़े समुदायों के लोगों को लाभ होने वाला है..."
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: वक्फ (संशोधन) विधेयक पर केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "जिन लोगों को ये बिल समझ नहीं आया है वो लोग नाराज हैं। राजनीति को छोड़कर जिसको समझ आ जाएगा तो वे जानेंगे कि इससे अगले 2-3 वर्षों में गरीबों, मुसलमानों,… pic.twitter.com/NzcGIlnEkR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2025
भोपाल
दुष्कर्म के आरोपी टीआई के घर पुलिस की दबिश....
रेप का मामला दर्ज होने के बाद चार दिन बाद भी नहीं तलाश पाई पुलिस....
भोपाल में तीन अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने दी दबिश....
झाबुआ के थांदला में पदस्थ टीआई राजकुमार कंसोरिया पर भोपाल की युवती ने कराया था दुष्कर्म का मामला दर्ज...
युवती का आरोप--भोपाल में पोस्टिंग के दौरान टीआई ने शादी का झांसा देकर किया था दुष्कर्म....
फरार टीआई की तलाश में जुटी भोपाल महिला थाना पुलिस.....
इंदौर : .टोल टैक्स पर युवकों ने मचाया उत्पात
उत्पात मचाते युवकों का सीसीटीवी आया सामने
सीसीटीवी में कैविन के अंदर घुसकर कंप्यूटर में की तोड़फोड़ कर्मचारियों को पीटा
शिप्रा टोल टैक्स की बताई जा रही घटना
4 तारीख शुक्रवार की बताई जा रही घटना सीसीटीवी अब आया सामने
शिप्रा थाना क्षेत्र की घटना
उज्जैन-
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज का बयान
जनसंख्या नियंत्रण कानून पर कहा
कम से कम 3-4 बच्चे हों
तभी बनेगा एक संत : रविंद्र पुरी
मेरे पास भक्तों के फोन आ रहे हैं
हमें एक बच्चा संत बनाना है
यदि सभी 2 बच्चों पर रुक जाएंगे
तो संतों की संख्या घट जाएगी : रविंद्र पुरी
इसलिए 3-4 बच्चे होने चाहिए
एक को सन्यासी बनाकर सनातन के लिए तैयार किया जा सके
इससे देशहित और धर्महित दोनों होंगे : रविंद्र पुरी
रायपुर: भारतमाला परियोजना में गड़बड़ी का मामला
नेताप्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र
पिछले दिनों केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गटकरी को भी लिख चुके हैं पत्र,
पत्र में गड़बड़ी की जांच CBI से कराने की मांग की ,
रायपुर विशाखापट्टनम राजमार्ग में मुआवजा गड़बड़ी को लेकर सीबीआई जांच की मांग,
भारतमाला परियोजना में गड़बड़ी कर करोड़ों रुपए की क्षति पहुंचाने का आरोप,
बिलासपुर- व्याख्याता नवरतन जायसवाल सेवा से बर्खास्त
सेवा शर्तों के उलंघन पर हुई कार्रवाई
2 से अधिक संतान होने की जानकारी छिपाकर की नौकरी ज्वाइन
शासकीय हाईस्कूल सोन में थे पदस्थ
जांच के बाद संचालक लोक शिक्षण ने की कार्रवाई
बिलासपुर-
शहर में फिर सामने आया धर्मांतरण का मामला
हिंदू संगठन और पुलिस ने दी दबिश
प्रार्थना सभा के आड़ में किया जा रहा था धर्मांतरण का प्रयास
बहतराई के अटल आवास में चल रहा था धर्मांतरण का खेल
ईसाई धर्म का किया जा रहा था प्रचार
सरकंडा पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
कोलकाता: CP मनोज कुमार वर्मा का बयान
राम नवमी 2025 उत्सव को लेकर कहा
सभी को रामनवमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
बीते 2 महीने से हम फीडबैक ले रहे थे
उसके हिसाब से पुलिस बल को तैनात किया है
अभी तक कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है
सभी शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मना रहे हैं
हर समुदाय के लोग इसमें भाग ले रहे हैं
हम चाहते हर त्यौहार को लोग आनंद से मनाएं
पुलिस हर उत्सव में मदद के लिए तैयार रहती है
अभी तक किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है
अंबिकापुर
पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बयान
सरकार के नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान पर बोले
प्राचीन काल से ऐसा होता आ रहा है
जब समझाइस से नही बनती बात तो उठाना पड़ता है हथियार
प्रभु श्रीराम ने रावण के साथ जो किया वैसा ही अब सरकार नक्सलियों के साथ कर रही है
श्रीराम ने रावण को पहले शांति संदेश भेजा होगा
शांति का रास्ता अपनवो मुख्य धारा से जुड़ो
लेकिन रावण ने राम की बाद नही सुनी
जबलपुर- क्रेशर बस्ती में हंगामा
भूमाफिया साहिल खान ने महिलाओं से की मारपीट
कांग्रेस पार्षद अनुपम जैन से भी की हाथापाई
सरकारी जमीन पर कब्जे कर मकान बना रहा था साहिल
स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण कर बनाये जा रहे मकान में की तोड़फोड़
मौके पर पहुंची तिलवारा घाट पुलिस ने शुरू की जांच।
इंदौर : फार्म हाउस गोली कांड में बड़ा खुलासा,
फार्म हाउस में पहले से चल रही थी गोलियां,
वारदात के चार घंटे पहले फार्म हाउस पर पहुंचा था सिंघल का परिवार
फार्म हाउस में कोई अंदर न आए इसलिए छोड़ रखे थे कुत्ते
गांव वालों के मुताबिक हर रविवार को होती है फार्म हाउस पर पार्टी
पहले भी कई बार फार्म हाउस के अंदर से गोली चलने की आवाज़ आई है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रामसेतु के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त किया। उन्होंने इस अनुभव को बेहद आध्यात्मिक और भावुक क्षण बताया। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा:
"कुछ समय पहले श्रीलंका से लौटते समय मुझे रामसेतु के दर्शन करने का सौभाग्य मिला। और, एक दिव्य संयोग की बात है कि यह उसी समय हुआ जब अयोध्या में सूर्य तिलक हो रहा था। दोनों के दर्शन करके धन्य हो गया। प्रभु श्री राम हम सभी को जोड़ने वाली शक्ति हैं। उनकी कृपा हम सभी पर सदैव बनी रहे।"
On the way back from Sri Lanka a short while ago, was blessed to have a Darshan of the Ram Setu. And, as a divine coincidence, it happened at the same time as the Surya Tilak was taking place in Ayodhya. Blessed to have the Darshan of both. Prabhu Shri Ram is a uniting force for… pic.twitter.com/W9lK1UgpmA
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2025
रायपुर ब्रेकिंग
बीजेपी का स्थापना दिवस आज ,
सीएम विष्णुदेव साय ने बीजेपी स्थापना दिवस कहा ,
बीजेपी के संस्थापक अटल बिहारी वाजपेयी को नमन ,
बहुत से नेताओं ने बीजेपी को सींचा, मजबूत करने का काम किया है ,
बीजेपी आज सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई है ,
रायपुर ब्रेकिंग
राम नवमी पर सीएम साय ने राम मंदिर में की पूजा अर्चना ,
सीएम विष्णुदेव साय ने राम नवमी पर्व पर
सभी छत्तीसगढ़वासियों को रामनवमी की बधाई दी ,
कहा कि सौभाग्य है कि हम राम के ननिहाल में है ,
श्रीराम मंदिर में माता सीता, श्रीराम की पूजा अर्चना की ,
रामनवमी पर दिग्विजय सिंह के X पोस्ट पर भड़की बीजेपी...
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा बोले...
है राघोगढ़ के राजा, होश में आजा...
अयोध्या में जाकर माथा टेको, भूली बिसरी कांग्रेस को भी ले जाओ...
बीजेपी को गाली देना ठीक है लेकिन राम का विरोध ठीक नहीं...
रायपुर
बर्खास्त B.ed शिक्षकों का अनोखा प्रदर्शन
बर्खास्त शिक्षकों ने अंगारों पर चल कर किया प्रदर्शन
राजधानी के तुता धरना स्थल पर शनिवार हुआ प्रदर्शन
बर्खास्त Bed शिक्षकों का झलका दर्द
पैरों पर पड़े छाले
लगभग 2 घंटे चला यह प्रदर्शन
लगातार 113 दिनों से राजधानी रायपुर के धरना स्थल पर कर रहे प्रदर्शन
अलग–अलग तरीकों से सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश
सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का अनोखा अंदाज
रायपुर...
कबीर नगर इलाके में पति ने की पत्नी की हत्या...
गला दबाकर पत्नी की पति ने की हत्या….
पत्नी की एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत....
आरोपी पति प्रिंस सिंह गिरफ्तार...
22 वर्षीय नव विवाहिता पत्नी की गला घोंटकर की हत्या...
कबीर नगर थाना में हत्या की FIR है दर्ज...
राजधानी रायपुर से बड़ी खबर..
ब्राम्हणपारा में बीए की छात्रा पर चाकू से हमला..
छात्रा अपने घर से किसी काम से जा रही थी..
उसी दौरान पड़ोसी युवक ने रास्ता रोका और मुझसे बात क्यों नही करती कहकर चाकू से किया हमला..
युवती के जांघ में किया गया हमला..
आरोपी आयुष शुक्ला फरार..
आजाद चौक थाना क्षेत्र का मामला..
सूर्य तिलक न केवल एक अलौकिक दृश्य है, बल्कि इसका गहरा धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व भी है। यह परंपरा प्रभु श्रीराम के दैवीय स्वरूप और सौर ऊर्जा से उनके विशेष संबंध को दर्शाती है।
धार्मिक महत्व
साक्षात सूर्यनारायण का आशीर्वाद: सूर्य तिलक को यह मान्यता प्राप्त है कि सूर्य देव स्वयं भगवान श्रीराम के ललाट पर तिलक करते हैं, जो उन्हें साक्षात ईश्वर का रूप सिद्ध करता है।
सूर्य वंश के प्रतीक: भगवान श्रीराम सूर्य वंश में जन्मे थे। सूर्य तिलक, उन्हें उनके वंश के मूल देवता सूर्य नारायण से जोड़ता है और वंश परंपरा का स्मरण कराता है।
तेज, ओज और धर्म का प्रतीक: सूर्य की किरणें तेज, ऊर्जा और चेतना का प्रतीक मानी जाती हैं। जब यह प्रभु श्रीराम के ललाट को स्पर्श करती हैं, तो यह धर्म, सत्य और शक्ति के आलोक का प्रसार करती हैं।
शुभ संकेत और आशीर्वाद: धार्मिक मान्यता है कि जो व्यक्ति सूर्य तिलक का साक्षात दर्शन करता है, उसे अमित पुण्य, शुभफल और भगवान श्रीराम की कृपा प्राप्त होती है।
रामराज्य का प्रतीक: सूर्य तिलक एक प्रतीक है उस रामराज्य का, जहाँ प्रकृति, विज्ञान और अध्यात्म सब मिलकर मानवता की सेवा करते हैं।
जैसे ही सूर्य की किरणें मंदिर के ऊपरी हिस्से पर लगे विशेष दर्पण पर पड़ीं, वहां से यह परावर्तित होकर नीचे की ओर एक पीतल के पाइप में पहुंचीं।
इस पाइप में एक और दर्पण लगा था, जिससे किरणें 90 डिग्री के कोण पर घूम गईं।
फिर, इस लंबवत पाइप में लगे तीन अत्याधुनिक लेंसों से होती हुई ये किरणें गर्भगृह तक पहुंचीं।
अंत में, गर्भगृह में लगे विशेष दर्पण से परावर्तित होकर ये किरणें दोबारा 90 डिग्री कोण पर घूमीं और 75 मिलीमीटर के टीके के रूप में रामलला के ललाट को सुशोभित किया।
यह एक वैज्ञानिक और आध्यात्मिक चमत्कार है, जहां सूर्य की सीधी किरणें मंदिर की विशेष व्यवस्था से गुजरकर रामलला के मस्तक पर पड़ती हैं
यह तिलक वर्ष में एक बार रामनवमी के दिन ठीक दोपहर 12 बजे किया जाता है
यह आयोजन आधुनिक तकनीक और प्राचीन आस्था का अद्भुत संगम है
अयोध्या की पावन धरती पर आज का क्षण इतिहास में दर्ज हो गया है।
रामनवमी के शुभ अवसर पर भगवान श्रीराम का सूर्य तिलक शुरू हो चुका है।
जैसे ही सूर्य की किरणें प्रभु श्रीराम के तेजस्वी ललाट पर पड़ीं, पूरा वातावरण भक्ति, श्रद्धा और दिव्यता से भर उठा।
रामनवमी के इस पावन दिन पर अयोध्या एक बार फिर धर्म, भक्ति और उत्सव की त्रिवेणी में डूब चुकी है।
रामलला के सूर्य तिलक से पहले भव्य शंखनाद ने जैसे सम्पूर्ण वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
यह शंखनाद केवल ध्वनि नहीं, बल्कि सदियों की आस्था और संस्कृति की गूंज थी।
अयोध्या धाम में आज का दिन ऐतिहासिक बनने जा रहा है।
प्रभु श्रीराम के भव्य जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर रामलला का सूर्य तिलक बस कुछ ही देर में संपन्न होगा।
रामनगरी में आस्था की लहरें पूरे चरम पर हैं,
और मंदिर परिसर में हर ओर ‘जय श्री राम’ के उद्घोष गूंज रहे हैं।
अयोध्या।
राम जन्मोत्सव के मौके पर अयोध्या में दिखा गंगा जमुना तहजीब का अद्भुत नजारा, बाबरी पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में राम भक्तों पर किया पुष्प वर्षा, पुष्प वर्षा करके किया राम भक्तों का स्वागत, इकबाल अंसारी के द्वारा की गई पुष्प वर्षा से उत्साहित दिखे राम भक्त, जय श्री राम का लगाया उद्घोष, राम जन्मोत्सव के उपलक्ष में पूर्व बाबरी पक्षकार रहेगा इकबाल अंसारी ने आज राम भक्तों का पुष्प वर्षा करके किया है राम मंदिर के निकास द्वार पर स्वागत
श्रीलंका-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका से भारत रवाना
अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर थे पीएम मोदी
श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने उन्हें विदा किया
तमिलनाडु के रामेश्वरम के लिए रवाना हुए
श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने उन्हें विदा किया
मुरैना
रेत माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर किया हमला
हमले में कई वनकर्मी घायल, इलाज जारी
रेत माफियाओं ने वन विभाग की गाड़ी में भी की तोड़फोड़
वन कर्मियों ने ट्रैक्टर ट्राली किया जब्त
देवगढ़ थाना इलाके के नंदपुरा गांव की घटना
देवास
शराब दुकान को लेकर लोगों ने किया विरोध
लोगों के पक्ष में आए सांसद महेंद्र सिंह
सांसद महेंद्र सिंह ने कलेक्टर को लगाई फटकार
सांसद ने कलेक्टर से फोन में बात करते हुए कहा
मुझे वो शराब दुकान बंद चाहिए: सांसद
कोई नियम जनता से बड़ा नहीं है
फोन पर बात करते हुए वीडियो वायरल
शराब दुकान के विरोध में सांसद कार्यालय पहुंचे थे लोग
कोलकाता
भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी का बयान
हम लोग दुर्गापूजा मनाते हैं
वैसे ही राम नवमी मनाया जा रहा
पश्चिम बंगाल के घर-घर में राम छा गए हैं
ये हमारे धर्म की चीज है
हमें कोर्ट से अनुमति लेनी होती है
बंगाल पुलिस, पुलिस ना रहकर कैडर हो गई है