Pahalgam attack: सऊदी अरब के दौरे से लौटेंगे पीएम मोदी, पहलगाम आतंकी हमले के चलते छोटा किया दौरा

PM Modi will return from Saudi Arabia tour: पीएम मोदी ने पहलगाम अटैक के चलते अपना दौरा छोटा किया है। पहलगाम हमले की वजह से पीएम मोदी आज रात ही जेद्दा से भारत लौटेंगे।

  •  
  • Publish Date - April 22, 2025 / 11:45 PM IST,
    Updated On - April 22, 2025 / 11:49 PM IST
HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी आज रात ही जेद्दा से भारत लौटेंगे
  • पीएम मोदी अ​मेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर चर्चा करेंगे

दिल्ली: Pahalgam attack,  PM मोदी ने सऊदी अरब का दौरा छोटा कर दिया है। पीएम मोदी आज रात भारत के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी ने पहलगाम अटैक के चलते अपना दौरा छोटा किया है। पहलगाम हमले की वजह से पीएम मोदी आज रात ही जेद्दा से भारत लौटेंगे। पीएम मोदी ने आज आधिकारिक डिनर में भी शामिल नहीं हुए, पीएम मोदी कल रात वापस लौटने वाले थे।

read more:  Mandla Road Accident: नेशनल हाईवे पर रफ्तार का कहर, अनियंत्रित होकर पलटी मवेशियों से भरी ट्रक, 17 भैंसों की मौत 

पीएम मोदी दिल्ली लौटकर सबसे पहले कैबिनेट कमेटी की बैठक लेंगे। इसके बाद वे सीसीएस की बैठक लेगें। वहीं खबर यह भी है कि कुछ ही देर बाद पीएम मोदी अ​मेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर चर्चा करेंगे। बता दें कि पहलगाम में हमले को लेकर विश्व के सबसे बड़े नेताओं ने हमले की निंदा कर चुके हैं।

read more:  Sanofi India Share Price: शेयरधारकों के लिए खुशखबरी! हर शेयर पर मिलेगा 117 रुपये डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड डेट

पहलगाम आतंकवादी हमले पर सोनिया गांधी का बयान

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक्स पोस्ट पर लिखा है कि ‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में निर्दोष पर्यटकों पर हुए नृशंस आतंकवादी हमले के बारे में जानकर मैं बहुत दुखी और स्तब्ध हूं। हिंसा का सहारा लेना कायरतापूर्ण कार्य है और इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए। मैं उन परिवारों का दर्द समझती हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और उनके प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करती हूं। पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट है। हम इन विभाजनकारी और हिंसक ताकतों को हराने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। हमें अतीत में मौजूद आतंक के खिलाफ व्यापक सामाजिक सहमति बनाने के लिए काम करने की जरूरत है। यह जरूरी है कि हमारे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और क्षेत्र में शांति बहाल हो।