Pritish Nandy Passed Away: अपने सबसे खास दोस्त से जुदा होकर भावुक हुए अनुपम खेर, बॉलीवुड में शोक की लहर

Pritish Nandy Passed Away: अपने सबसे खास दोस्त से जुदा होकर भावुक हुए अनुपम खेर, बॉलीवुड में शोक की लहर

Pritish Nandy Passed Away: अपने सबसे खास दोस्त से जुदा होकर भावुक हुए अनुपम खेर, बॉलीवुड में शोक की लहर

Pritish Nandy, source: Anupam Kher x account

Modified Date: January 9, 2025 / 04:48 pm IST
Published Date: January 9, 2025 4:48 pm IST

Pritish Nandy Passed Away: हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर प्रीतिश नंदी का निधन हो गया है। उनके निधन से सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। बॉलीवुड में उन्होंने बतौर फिल्ममेकर एक यादगार पारी खेली, जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता।

 

Read More : Katrina Kaif Pregnant News : क्या विक्की कौशल बनने वाले हैं पिता? कैटरीना कैफ की इन तस्वीरों को देख होने लगी चर्चा, जानें क्या है हकीकत

 ⁠

 

आपको बता दें प्रीतिश नंदी बुधवार को 73 साल की उम्र में 8 जनवरी 2025 को अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है उनका का निधन हार्ट अटैक आने से हुई। वो पैंक्रियाटिक कैंसर से पीड़ित थे। अनिल कपूर से लेकर अनुपम खेर जैसे कई सितारो ने श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर प्रीतिश नंदी को श्रद्धांजलि देते हुए स्पेशल नोट लिखा है।

इन स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि-

अनिल कपूर ने सोशल मीडिया में किया इमोशनल पोस्ट

अनिल कपूर का नाम भी बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों की लिस्ट में शामिल है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी के निधन पर दुख जताया। उन्होंने लिखा, अपने दोस्त के चले जाने से स्तब्ध और दुखी हूं। एक निडर पत्रकार और अपने शब्दों के पक्के इंसान, उन्होंने अपनी ईमानदारी से सभी के दिलों को जीता।

 

संजय दत्त ने लिखा भावुक नोट

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त ने प्रीतिश नंदी के निधन का दुख जताते हुए एक पोस्ट एक्स पर किया। बता दें कि संजय ने उनकी बनाई फिल्म साल 2002 की ‘कांटे’ और 2005 में आई ‘शब्द’ फिल्म में अभिनय किया है। दिग्गज फिल्म निर्माता के बारे में उन्होंने लिखा, ‘वह एक सच्चे रचनात्मक प्रतिभाशाली और दयालु व्यक्ति थे। उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।’

अनुपम खेर ने पोस्ट कर जताया दुख

अभिनेता अनुपम खेर ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर दुख जाहिर किया है। उन्होंने लिखा, ‘गहरे दुख और सदमे में हूं। यह जानकर कि मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक प्रीतिश नंदी का निधन हो गया है। एक अद्भुत कवि, लेखक, फिल्ममेकर और निडर और अनोखे पत्रकार। मुंबई में मेरे शुरुआती दिनों में वह मेरे सपोर्ट सिस्टम और ताकत का बड़ा स्रोत थे। वह सबसे निडर इंसानों में से एक थे, जिनसे मैं मिला। हमेशा जीवन से बड़े। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। वह सच में ‘यारों का यार’ की परिभाषा थे। मैं आपको और हमारे साथ बिताए समय को बहुत मिस करूंगा, मेरे दोस्त।’

प्रीतीश नंदी का करियर

बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्देशक प्रीतीश नंदी पत्रकार और मशहूर कवि-लेखक थे। वह ‘द इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया’ के संपादक रहे और अपने निर्भीक विचारों के लिए मशहूर थे। उन्होंने फिल्म निर्माण में भी अपनी पहचान बनाई उन्होंने हजारों ख्वाहिशें, प्यार के साइड इफेक्ट्स, कांटे, शादी के साइड इफेक्ट्स जैसी हिंदी-अंग्रेजी की 24 फिल्में बनाईं।

नंदी 1998 से 2004 के बीच महाराष्ट्र से राज्यसभा में शिवसेना के सांसद रहे। नंदी ने अंग्रेजी में कविताओं की 40 से अधिक पुस्तकें लिखी थीं। उन्होंने कविताओं का बंगाली, उर्दू और पंजाबी से इंग्लिश में ट्रांसलेशन किया था।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years